दरअसल जैसे-जैसे फोन पुराना होता जाता है या उसका Software अपडेट करने को आता है! तो उसकी स्पीड स्लो हो जाती है। स्लो फोन को चलाने में भी मजा नहीं आता है और आपका एक्सपीरियंस भी खराब होता है। परंतु अगर आप नीचे दिए गए मोबाइल की स्पीड बढ़ाने के तरीकों के बारे में जान लेते हैं! तो आपका फोन एकदम फास्ट हो जाएगा।
इसके साथ ही उसकी स्पीड 10X तक बड़ जायेंगी। यही नहीं आपका User Experience भी काफी ज्यादा बेहतरीन हो जायेगा। आइये थोड़ा डिटेल में समझते हैं की अपने पुराने मोबाइल की स्पीड को कैसे बढ़ा सकते हैं?
अपने पुराने मोबाइल की स्पीड कैसे बढ़ाये?
मोबाइल की स्पीड किसी एक तरीके से नहीं बड़ सकती है। क्योंकि मोबाइल में कई सारी ऐसी Settings होती है जिनको अपडेट और सही करना होता है।
1. फालतू के एप्स को डिलीट करें
हमारे मोबाइल में बहुत सारे फ़ालतू के एसे ऐप्स होते हैं जिनका इस्तेमाल हम नहीं करते हैं। लेकिन फिर भी वो फ़ोन की स्टोरेज और रैम को घेरते हैं जिसकी वजह से मोबाइल की स्पीड स्लो हो जाती है। इसलिए आपको ज़्यादातर फ़ालतू के ऐप्स को डिलीट करते रहना चाहिए।
1. सबसे पहले फोन सेटिंग को ओपन करें। अब यहां स्क्रॉल करें तथा Apps में जाएं।
2. यहां पर Unused Apps पर क्लिक करें।
3. अब यहां जितनी भी एप्लीकेशन जिनका प्रयोग आप नहीं कर रहे हैं उनको अनइंस्टॉल करें।
ऐसा करने से फालतू एप्स के द्वारा RAM का प्रयोग ज्यादा नहीं होगा। जिससे फोन की स्पीड बूस्ट होने में सहायता मिलेगी।
2. मोबाइल का सॉफ़्टवेयर अपडेट रखें
अगर आपका मोबाइल काफ़ी स्लो चल रहा है तो आपको एक बार अपने फ़ोन को अपडेट करके ज़रूर देखना चाहिए। यह ना सिर्फ़ आपके फ़ोन को फ़ास्ट करेगा बल्कि आपके फ़ोन में जो सिक्योरिटी इशू होंगे वो भी ठीक हो जायिंगे और साथ ही कुछ नये फ़ीचर्स भी ऐड हो जायिंगे।
1. पहले Phone Setting में चले जाएं। अब स्क्रॉल करें तथा “System Update” पर क्लिक करें।
2. अब Download and Install पर क्लिक करके अपडेट को डाउनलोड कर लीजिए।
3. उसके बाद Phone ऑटो रीस्टार्ट होगा और अपडेट इंस्टॉल हो जायेगा।
फोन के अपडेट करने से User इंटरफेस तथा एक्सपीरियंस बेहतर होता है। जिससे मोबाइल की स्पीड 10X बड़ जायेंगी।
संबंधित: कोई भी मोबाइल अपडेट कैसे करे?
3. ऐप का Cache Clear करें
जब भी आप किसी ऐप का काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो वह अपना Cache इंटरनल मेमोरी में सेव करता रहता है। जिससे आपके फोन की स्टोरेज भी कम होती है और Phone Speed पर भी इसका काफी बुरा प्रभाव पड़ता है। आइए जानें कि इसे Cache क्लियर कैसे करें?
1. सबसे पहले आप जिस भी ऐप का अधिकतर इस्तेमाल करते हैं उसपर Long Press करें। फिर App Info पर क्लिक करें।
2. अब Storage & Cache पर क्लिक करें।
3. यहां Clear Cache पर क्लिक करें और Cache को क्लियर करें।
4. प्ले स्टोर पर ऑटो अपडेट बंद करें
आमतौर पर हर किसी के स्मार्टफोन में काफी सारी एप्स होती है। लेकिन जब उन एप्स का अपडेट आता है तो प्ले स्टोर उसको ऑटोमेटिक अपडेट करने लगता है। इससे आपकी फोन की स्पीड तथा इंटरनेट दोनों की स्पीड कम होने लगती है। लेकिन उसको बंद करके आप अपने मोबाइल की Speed बड़ा सकते हैं।
1. सबसे पहले Play Store को ओपन करें। अब Profile Logo पर क्लिक करें तथा फिर Settings पर क्लिक करें।
2. फिर Network Preference सेलेक्ट करें। फिर Auto -Update Apps पर जाएं।
3. अब Don’t auto-update apps को सेलेक्ट कर लें।
5. डेवलपर ऑप्शन को डिसेबल करें
डेवलपर ऑप्शन आपके फोन में कुछ अमेजिंग सेटिंग्स प्रोवाइड करता है। लेकिन अगर आप इसका सही से प्रयोग नहीं करते हैं तो यह आपके मोबाइल की स्पीड को काफी कम कर देगा। इसलिए हमेशा आपको अपने डेवलपर ऑप्शन को डिसेबल कर देना है।
1. सबसे पहले फोन Setting में जाएं। फिर Search बॉक्स पर क्लिक करें।
2. यहां पर Developer Options में जाएं। उसके बाद क्लिक करके उसे डिसेबल (Off) करें।
6. जंक फ़ाइल्स को डिलीट करें
हमारे स्मार्टफोन में कई सारी ऐसी Junk Files होती है जोकि फोन को Slow करती है। लेकिन आप उन्हें डायरेक्ट नहीं देख सकते हैं। उन्हें डिलीट करने के लिए आपको किसी Cleaner की आवश्यकता होगी।
1. सबसे पहले Phone Master को डाउनलोड करें। ऐप ओपन करने के बाद Agree पर क्लिक करके सभी Terms को एक्सेप्ट करें।
2. अब Settings पर क्लिक करें। उसके बाद Allow पर क्लिक करके सभी परमिशन अलाव करें।
3. अब Clean पर क्लिक करें। उसके बाद फिर से Clean पर क्लिक करें।
4. अब थोड़ी से Scanning के बाद मोबाइल की सभी जंक फाइल्स रिमूव हो जायेगी।
जंक फाइल रिमूव करने के बाद इस ऐप को अनइंस्टॉल कर दें।
7. 120 Hz रिफ्रेश रेट पर मोबाइल का इस्तेमाल करें
आज के समय में जितने भी न्यू स्मार्टफोन हैं उनमें आपको 60 Hz, 90 Hz तथा 120 Hz रिफ्रेश रेट के ऑप्शन मिलते हैं। लेकिन सभी फोन में यह रिफ्रेश रेट By Default 60 Hz पर रहता है। जिससे फोन की स्पीड काफी कम होती है। आपको इसे 90 हर्ट्ज या फिर 120 हर्टज करना है।
1. सबसे पहले Phone Setting को ओपन करें। यहां पर Display & Brightness में जाएं।
2. अब स्क्रॉल करें तथा Screen Refresh Rate पर क्लिक करें। फिर 120 Hz को सेलेक्ट कर लें। इसके बाद आप अपने मोबाइल की स्पीड में बडोतरी को खुद अनुभव करेंगे।
नोट: आप सेटिंग में जाकर Search Box में “Refresh Rate” सर्च करके भी इस सेटिंग पर जा सकते हैं।
8. इंटरनल स्टोरेज को फुल ना करें
कई बार अधिकतर लोग जब भी इंटरनेट से Movies या अन्य कोई फाइल्स डाउनलोड करते हैं तो उसे इंटरनल स्टोरेज में सेव करते हैं। इसकी वजह से फोन की परफॉर्मेंस स्लो होती है। इसलिए हमेशा ध्यान रखें की इंटरनल स्टोरेज में कम से कम Data रखें। इसके साथ ही एक एक्सटर्नल कार्ड का इस्तेमाल करें और उसी में अपनी बड़ी फाइल्स को सेव करें।
मोबाइल की इंटरनल स्टोरेज को फ्री करने के लिए आप फ़ोन की मेमोरी कैसे खाली करें? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो। इसमें स्टेप बाय स्टेप बताया गया है।
यह भी पढ़ें: