किसी भी मोबाइल की आवाज़ कैसे बढ़ाये? (4 गुना तक)

0

दोस्तों फोन का आवाज अच्छा होना‌ हर स्मार्टफोन के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। चाहे आप फोन पर किसी से बात करें या फिर अपने पसंद का कोई गाना सुने। अगर आपके मोबाइल में आवाज नहीं होगा तो आपको मोबाइल का इस्तेमाल करने में भी मजा नहीं आएगा।

नीचे बताये गये स्टेप्स एवं टिप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने मोबाइल की आवाज़ बड़ा सकते हो।

मोबाइल की आवाज़ कैसे बढ़ाये?

Step 1. आपको सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Speaker Volume – Sound Booster App को अपने फ़ोन में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है।

Step 2. App install हो जाने के बाद आपको इसे ओपन कर लेना है, जैसे ही आप एप्लीकेशन को ओपन करेंगे आपको इस तरह का पेज देखने को मिलेगा।

Step 3. यहां पर आपको ऊपर दिखाई दे रहे ring में left arrow पर क्लिक करके निचे की ओर स्लाइड करना है और आवाज को 30% तक बढ़ा देना है।

Step 4. और फिर एप्लीकेशन को बंद कर देना है इतना करते ही आपके मोबाइल की आवाज पहले से बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी और अब आप तेज आवाज में गाने सुन पाएंगे।

Volume Booster ऐप का इस्तेमाल करें

फोन की आवाज बढ़ाने के लिए Volume Booster GOODEV एक बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन माना जाता है अगर ऊपर बताया गया ऐप आपके फ़ोन में ठीक से काम नहीं कर रहा है तो आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हो। 

Step.1 सबसे पहले आप अपने मोबाइल के Play Store से Volume Booster GOODEV नाम के इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लीजिए!

Step.2 एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेने के बाद आप उसे ओपन कर लीजिए! जैसे ही आप एप्लीकेशन को ओपन करेंगे वैसे ही आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा।

Step.3 यहां पर आप अपने मोबाइल की आवाज को जितना चाहे उतना बढ़ा सकते हैं।

लाभ – अगर आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अपने फोन की आवाज बढ़ाते हैं तो बिना किसी झंझट के इससे आपके मोबाइल का आवाज अपने आप बढ़ जाएगा।

हानि – लेकिन इस एप्लीकेशन में आप को terrible, bass, equalizer का option नहीं मिलता है। तो अगर आप इस तरीके से अपने फोन के आवाज को बढ़ाते भी हैं तो आपको वो क्वालिटी नहीं मिलेंगी जो शायद आप चाहते हैं।

रेडमी (MI) के मोबाइल की आवाज़ कैसे बढ़ाये?

अगर आपके पास Mi कंपनी का फोन है और आपके फोन का आवाज कम हो गया है तो आप नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करके अपने मोबाइल का आवाज बढ़ा सकते हैं –

Step 1. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के सेटिंग में जाना होगा और फिर आपको About Phone में जाना है।

Step 2. अब आपको MIUI Version के ऑप्शन पर 7 बार टैप करना है। ऐसा करने से आपके फ़ोन की सेटिंग में Developer Option खुल जायेगा।

Step 3. अब आपको back आना है और निचे स्लाइड करके Additional Settings पर क्लिक कर लेना है। 

Step 4. अब यहाँ सबसे निचे आने के बाद आपको Developer Options का सेटिंग दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक कर लेना है। 

Step 5. इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन आ जाएंगे तो यहां पर आपको थोड़ा निचे जाना है और Disable Absolute Volume पर टैप करके इसे ऑन कर देना है।

इतना करने के बाद आपके रेडमी फोन का आवाज बढ़ जाएगा और आपकी परेशानी भी दूर हो जाएगी।

अपने फ़ोन का स्पीकर साफ करके देखें

मोबाइल की आवाज बढ़ाने की अगर आप कोशिश कर रहे हैं तो आप एक बार अपने speaker को भी चेक कर लीजिए! आपके speaker में गंदगी जमी हुई है तो आप उसे साफ कर लीजिए क्योंकि कई बार स्पीकर साफ करने से भी मोबाइल की आवाज तेज हो जाती है‌ तो आप इस तरीके से भी अपने मोबाइल की आवाज को बढ़ा सकते हैं।

अगर आप ख़ुद से अपने मोबाइल स्पीकर को साफ़ नहीं कर पा रहे हैं तो नज़दीकी मोबाइल रिपेयरिंग शॉप या फिर सर्विस सेंटर पर जाकर भी अपने मोबाइल की क्लीनिंग करवा सकते हैं।

मोबाइल का स्पीकर ठीक कराएं

कई बार ऐसा होता है कि मोबाइल के गिरने से उसका स्पीकर खराब हो जाता है अगर आपका मोबाइल गिरते रहता है तो हो सकता है कि आपका स्पीकर टूट गया हो ऐसे में आप एक बार अपने मोबाइल के स्पीकर को फोन सेंटर में ले जाकर ठीक करवा सकते हैं। 

अगर आपके मोबाइल का स्पीकर ठीक हो जाएगा तो आपके मोबाइल का साउंड अपने आप ही बढ़ जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Previous articleDisabled Facebook Account Open कैसे करें? (2 तरीक़े)
Next articleAndroid फ़ोन को iPhone कैसे बनाये? (1 क्लिक में)

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here