हम सभी सुबह उठने से लेकर रात सोने तक मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं और हर जगह अपना फोन अपने साथ लेकर जाते है, जिसकी वजह से हमारा फोन काफी धूल कणों के संपर्क में आता है। जिसकी वजह से कई बार लोगों को मोबाइल में स्पीकर और साउंड को लेकर कई तरह की परेशानियां देखने को मिलती है कभी उन्हें फोन पर बात करने पर सही से आवाज नहीं आती है तो कभी Music फटा फटा सुनाई देता है!
अगर आपके भी मोबाइल में आवाज़ नहीं आ रही है या कम आ रही है तो आइए जानते हैं कि एसा क्यों होता है और कैसे आप मोबाइल का स्पीकर ठीक कर सकते हैं?
मोबाइल में साउंड न आने के कारण
- फोन के स्पीकर में धूल चला जाना।
- फोन के स्पीकर में पानी का जाना।
- फोन का जोर से गिर जाना।
- सॉफ्टवेयर अपडेट या Bug की वजह से।
- फोन का पुराना हो जाना।
- स्पीकर वायर टूट जाना इत्यादि।
मोबाइल का साउंड (Speaker) ठीक करने के 5 तरीक़े
यहाँ मैंने आपको पाँच तरीक़े बताये हैं अपने मोबाइल के स्पीकर को ठीक (साफ़) करने के, जिनको अगर आप फॉलो करते हो तो काफ़ी हद तक आपके फ़ोन का साउंड ठीक हो जाएगा। लेकिन अगर फिर भी नहीं होता है तो आपको एक बार अपने फ़ोन को सर्विस सेंटर या पास के रिपेयर शॉप पर ज़रूर दिखाना चाहिए।
1) Speaker Cleaner ऐप से
1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Speaker cleaner ऐप को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना है और फिर ओपन करना है।
2. जैसा कि आप देख सकते हैं कि यहां पर आपको clean speaker का एक बटन देखने को मिल रहा है तो आप उस बटन पर क्लिक कर दीजिए।
3. इस बटन पर क्लिक करने के बाद क्लीनिंग का प्रोसेस शुरू हो जाएगा बस आपको अपने फ़ोन का वॉल्यूम फुल करके और अपने फ़ोन को उल्टा करके रख देना है।
थोड़ी देर में यह प्रोसेस पूरा हो जाएगा। फिर आप देखोगे कि आपके स्पीकर में जो भी धूल या पानी होगा वो काफ़ी हद तक निकल गया है।
तो इस तरीके से आप अपने स्पीकर को आसानी से साफ कर सकते हैं वो भी उसे बिना खोलें। अगर यह काम ना करे तो आप बाक़ी दूसरे तरीक़े ट्राय कर सकते हो।
2) Fixmyspeaker वेबसाइट से
1. सबसे पहले आपको fix my speaker नामक वेबसाइट पर जाना होगा। इस पेज में आप जैसा कि देख सकते हैं आप धूल और पानी का एक बटन देखने को मिलेगा।
2. तो आप उस बटन पर क्लिक कर दीजिए, जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे आपके फ़ोन से तेज़ आवाज़ आएगा और आपका मोबाइल का स्पीकर क्लीन हो जाएगा और सही से काम करने लगेगा।
ध्यान दें: अगर आपके फ़ोन में आवाज़ कम आ रही है तो किसी भी मोबाइल की आवाज़ कैसे बढ़ाये? का यह पोस्ट आपको ज़रूर पढ़ना चाहिए।
3) पेट्रोल या थीनर से स्पीकर साफ करें
कई बार स्पीकर के खराब होने की वजह से उसकी ठीक से सफाई न होना है। ऐसे में आप अपने फोन के स्पीकर को किसी लम्बे और पतले ब्रश में थीनर या पेट्रोल लगा कर साफ कर सकते हैं। इससे आपके फोन के स्पीकर को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचेगा। वहीं वह अच्छी तरह से साफ भी हो जाएगा।
4) कॉटन बड से साफ़ करके देखें
कॉटन बड स्पीकर साफ करने का सबसे अच्छा तरीका है। क्योंकि कॉटन बड आसानी से Speaker के अंदर चले जाते हैं। जिसकी वजह से वह आपके स्पीकर को ठीक तरीके से साफ करते हैं। आप कॉटन बड़ से स्पीकर को साफ करके उसकी Sound को और भी बेहतरीन बना पाओगे।
5) फोन को रिस्टार्ट करें
कई बार किसी bug या अपडेट की वजह से Phone स्पीकर में आवाज नहीं आती है! या फिर वह अजीब तरह से सुनाई देती है। ऐसे में आपको फोन को तुरंत Restart (फ़ोन को एक बार स्विच ऑफ करके फिरसे ऑन) करना है। इसके बाद आप देखोगे कि आपका फोन का स्पीकर ठीक हो जायेगा।
यह हैं कुछ तरीक़े जिनको अगर आप फॉलो करते हो तो अपने फ़ोन में आवाज़ ना आने या कम आने की समस्या को दूर कर पाओगे।
यह भी पढ़ें;