किसी भी मोबाइल को रीसेट कैसे करें? (स्टेप by स्टेप)

0

अगर आपका स्मार्टफोन सही तरीके से वर्क नहीं कर रहा है और काफी ज्यादा Hang कर रहा है! तो आप अपने मोबाइल को रीसेट कर सकते हो। रीसेट करने से वो एक दम नये जैसा हो जाएगा और पहले से काफ़ी अच्छा चलने लगेगा।

या फिर अगर आप अपने फ़ोन को बेचना चाहते हो तो इस स्थिति में भी आपको उसे FORMAT (Reset) कर लेना चाहिए। मोबाइल को रीसेट करना कोई मुश्किल काम नहीं है। इस पोस्ट में बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके आप 1 मिनट में अपने किसी भी फ़ोन को फैक्ट्री रीसेट कर पाओगे।

मोबाइल को रीसेट करने से आपके फ़ोन का सारा डाटा जैसे फोटो, वीडियो, ऐप्स या फ़ाइल्स सब कुछ डिलीट हो जाएगा।

किसी भी मोबाइल को रीसेट करने से पहले ध्यान दें;

  • आपके फोन की बैटरी 70% से अधिक चार्ज होनी चाहिए। क्यूकी अगर रीसेट करने के दौरान आपका फ़ोन डाउन होकर स्विच ऑफ हो जाता है तो आपका फ़ोन Dead भी हो सकता है।
  • रीसेट करने से आपके फ़ोन का सारा डेटा डिलीट हो जाता है इसलिए अगर आप चाहो तो मोबाइल का बैकअप कैसे लें? का यह पोस्ट पढ़कर अपने फ़ोन के डेटा का बैकअप ले सकते हो।

अब बस आपको नीचे बताये हुए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना है।

एंड्राइड फ़ोन रीसेट कैसे करें?

1. सबसे पहले अपने एंड्राइड फोन की Settings में जाएं।

2. अब इसके बाद स्क्रॉल करें तथा यहां System पर टैप करें। फिर यहां Reset Options पर क्लिक करें।

3. अब इसके बाद Erase All Data (Factory Reset) को सेलेक्ट करें।

अगर आप अपने पूरे फ़ोन को रीसेट नहीं करना चाहते हो तो दिये गये ऑप्शन में से चुनकर अपने फ़ोन की सारी सेटिंग या फिर सिर्फ़ नेटवर्क सेटिंग को भी रीसेट कर सकते हो। इससे आपके फ़ोन का डाटा डिलीट नहीं होगा लेकिन अगर फ़ोन की सेटिंग में कोई गढ़बड़ी होगी तो वो ठीक हो जाएगी।

4. अब इसके बाद Erase All Data पर क्लिक करें। फिर अपना फोन का पासवर्ड एंटर करें।

अब जैसे ही आप पासवर्ड एंटर करोगे उसके बाद आपका फोन ऑटोमेटिक स्विच ऑफ अर्थात Format होना शुरू हो जायेगा। अब आपको थोड़ी देर इंतजार करना है। क्योंकि मोबाइल को फॉर्मेट होने में करीब 5 से लेकर 10 मिनट तक का समय लग सकता है।

फ़ोन रीसेट होने के बाद अपने आप ऑन हो जाएगा, और बिलकुल नए जैसा हो जाएगा। 

iPhone को फॉर्मेट (Reset) कैसे करें?

1. सबसे पहले अपने iPhone की Settings में जाएं।

2. अब इसके बाद स्क्रॉल करें तथा General पर टैप करें। इसके बाद Transfer or Reset iPhone पर टैप करें।

3. अब इसके बाद Erase All Content & Settings पर क्लिक करें। फिर इसके बाद Continue पर क्लिक करें।

4. फिर Keep eSim and Erase Data को सेलेक्ट करें। अब इसके बाद आपको अपने iPhone का Passcode एंटर करना होगा।

अगर आप अपने आईफ़ोन में eSIM का इस्तेमाल करते हो तो इस तरह का ऑप्शन आयेगा। अगर आप आईफ़ोन को रीसेट करने के साथ साथ esim को भी डिलीट करना चाहते हो तो दूसरे Delete eSim के ऑप्शन चुनना है।

5. अब इसके बाद आपका आईफोन रीसेट/फॉर्मेट होना शुरू हो जाएगा। फिर प्रकिया खत्म होने के बाद आपका आईफ़ोन अपने आप ऑन हो जाएगा और एक दम नये जैसा हो जाएगा।

कीपैड फोन को रीसेट कैसे करें?

1. सबसे पहले अपने कीपैड फोन में Menu बटन दबाएं। उसके बाद यहां से Settings में जाएं।

2. अब यहां फिर स्क्रॉल करें तथा Restore Factory Settings पर क्लिक करें।

3. अब इसके बाद यह आपसे एक Code मांगेगा तो आपको यहां “0000” चार बार जीरो डालना है और OK पर टैप करें।

नोट: अगर आपके फोन में “0000” कोड वर्क नहीं करता है तो उस स्थिति में “1234” एंटर करें।

4. अब थोड़ी सी लोडिंग के बाद आपका बाद ऑटोमेटिक बंद लोग और फिर ON हो जाएगा। इस का अर्थ है की आपका कीपैड फोन अब फॉर्मेट (Reset) हो चुका है।

मोबाइल को फॉर्मेट (RESET) करने से क्या होता है?

मोबाइल को फॉर्मेट या रीसेट करने से आपके फोन की सभी Settings, थर्ड पार्टी एप्स जैसे फ़ेसबुक या WhatsApp, डाटा जैसे फोटो, वीडियो या कोई भी फाइल इत्यादि सभी कुछ डिलीट हो जाता है। जिसके बाद फोन ऑटोमेटिक अपने Default Setting में आ जाता है और एक दम नये जैसा हो जाता है।

फ़ोन रीसेट करने से आपके फ़ोन के सारे मेसेज और कांटैक्ट भी डिलीट हो जाते है। लेकिन अगर आपके Contacts आपके सिम कार्ड या फिर गूगल अकाउंट में सेव हैं तो वो डिलीट नहीं होते हैं। लेकिन आपके फ़ोन में सेव सारा डाटा डिलीट हो जाता है।

अगर आपने गलती से अपने फ़ोन को रीसेट कर दिया है और सारा डाटा डिलीट हो गया है तो सबसे पहले तो घबराना नहीं है! बस आपको फ़ोन से डिलीट हुआ डेटा रिकवर कैसे करें? का यह पोस्ट पढ़ना है।

यह भी पढ़ें:

Previous articleYouTube पर वीडियो कैसे बनाये? (6 आसान स्टेप्स)
Next articleWhatsApp पर Online Hide कैसे करें? (ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन दिखें)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here