Xiaomi (MI) अकाउंट को आप अपने मोबाइल के माध्यम से भी डिलीट कर सकते हैं या फिर आप चाहे तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी डिलीट कर सकते हैं। इस अकाउंट को मिटाने के अलग-अलग कारण हो सकते हैं। हो सकता है कि, आप अपने फोन की बिक्री कर रहे हो इसलिए आप फोन में से MI अकाउंट को मिटाना चाहते हो या फिर आप किसी दूसरे के MI अकाउंट को अपने अपने मोबाइल में लॉगिन करना चाहते हो।
अगर आप MI अकाउंट को डिलीट कर देते हैं, तो इसकी वजह से कांटेक्ट, मैसेज और मी क्लाउड में जो फाइल संग्रहित है वह भी डिलीट हो जाती है। इसलिए अगर आप डाटा का बैकअप लेना चाहते हैं, तो आपको MI अकाउंट डिलीट करने से पहले डाटा का बैकअप अवश्य ही ले लेना चाहिए। आप मोबाइल का बैकअप कैसे लें? का यह पोस्ट पढ़ सकते हैं।
Xiaomi (MI) अकाउंट डिलीट कैसे करें?
1: MI अकाउंट को डिलीट करने के लिए आपको नीचे दिये गये लिंक से डायरेक्ट MI अकाउंट डिलीट पेज पर जाना है।
2: अब आपको नीले रंग के बॉक्स में दिखाई दे रहे Delete Your Xiaomi Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
3: अब स्क्रीन पर आए हुए पहले वाले बॉक्स में Email/ Phone/ Xiaomi Account डालें और उसके बाद वाले बॉक्स में पासवर्ड एंटर करके साइन इन ऑप्शन पर क्लिक करें।
4: अब आपको अकाउंट ऑथेंटिकेशन के लिए सेंड बटन पर क्लिक करना है।
5: अब आपको ईमेल आईडी पर कोड मिलेगा, उसे स्क्रीन पर दिखाई दे रहे खाली बॉक्स में डालकर सबमिट बटन दबाए।
6: अब आपकी स्क्रीन पर एक पेज आता है, जिसमें आपको यह बताया जा रहा है कि, अगर आप अपने मी अकाउंट को डिलीट करते हैं, तो ऐसा करने पर क्या-क्या डिलीट होगा। आपको यहां पर सबसे नीचे आना है। वहां पर आपको डिलीट मी अकाउंट वाला ऑप्शन प्राप्त होता है, इस पर क्लिक कर देना है।
7: अब अगली स्क्रीन पर आपको सबसे नीचे नीले रंग के बॉक्स मे डिलीट अकाउंट वाला ऑप्शन मिलता है, आपको इस पर क्लिक कर देना है।
इतनी प्रक्रिया जब आपके द्वारा पूरी कर ली जाती है तो आपका मी अकाउंट डिलीट हो जाता है।
इस तरीके से आप आसानी से अपने मी फोन का अकाउंट डिलीट कर सकते हैं। इसके बाद भी अगर MI अकाउंट डिलीट करने से संबंधित आपको कोई समस्या आती है तो आप कमेंट करके हमें बता सकते हैं।
संबंधित प्रश्न
ANS: नहीं! आप फैक्ट्री रिसेट करके मी अकाउंट को डिलीट नहीं कर सकते हैं। फैक्ट्री रिसेट करने के बाद अगर आप दोबारा मी अकाउंट में Login करते हैं, तो आपको अपनी सभी जानकारियां पहले से ही मिल जाती है। इसीलिए आपको मी अकाउंट को खुद से डिलीट करने की आवश्यकता होती है। इसकी प्रक्रिया हमने आपको आर्टिकल में बता दी है।
ANS: अगर आपके मोबाइल में फाइंड डिवाइस टर्न ऑन है तो इसकी वजह से आप अपने मी अकाउंट को डिलीट नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए आपको इस फीचर को टर्न ऑफ कर देना है। अगर आपके अकाउंट से कोई भी फोन नंबर या फिर ईमेल आईडी लिंक नहीं है, तो इसकी वजह से भी मी अकाउंट डिलीट नहीं होगा।
ANS: जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि, आप अपने मी अकाउंट से फोन नंबर या फिर ईमेल आईडी को पूर्ण रूप से नहीं हटा सकते हैं। हालांकि आप चाहे तो उसे जब चाहे तब चेंज कर सकते हैं।
ANS: अगर आपने मी अकाउंट डिलीट करने का मन बना लिया है तो इससे एसोसिएट सभी चीजें डिलीट हो जाती है। जैसे कि आपका यूजर नेम, पासवर्ड, मी कॉइन, ऑर्डर हिस्ट्री, फोरम थ्रेड, सिंक फोटो, वीडियो, कॉल हिसट्री, मैसेज, नोट इत्यादि।