मेरे मोबाइल में क्या खराबी है कैसे पता करे? (1 मिनट में)

0

आज के समय में मोबाइल हमारा सबसे अच्छा दोस्त है और काफी Important गैजेट भी है। अब किसी गैजेट का हम लगातार इस्तेमाल करेंगे तो उसमें नई नई समस्याएं तो आएंगी ही। लेकिन काफी बार होता यह है कि हमारे मोबाइल में हमें खराबी नहीं पता चल पाती।

अगर आपको भी कुछ इसी तरह की प्रॉब्लम का सामना करना पड़ रहा है तो चिंता कि अब कोई बात नहीं। क्योंकि हम इस आर्टिकल में कुछ ऐसे तरीकों को जानेंगे जिससे आप आसानी से जान सकते हैं कि मेरे (आपके) मोबाइल में क्या खराबी है? तो चलो इन तरीकों के बारे में जानें।

TestM App से जानें कि मेरे मोबाइल में क्या खराबी है?

1. सबसे पहले Play Store पर जाकर TestM एप को इनस्टॉल कर लीजिये!

2. ऐप ओपन करते ही इसमें TestM के बारे में आपको कुछ जानकारी मिलेगी। इसमें Next के बटन पर क्लिक कर दें। फिर अपने मोबाइल की खराबी देखने के लिए Full Test के बटन पर क्लिक करें।

3. इसके बाद START बटन पर क्लिक करते ही आपके फ़ोन के सभी हार्डवेयर पार्ट्स को टेस्ट करने के लिए निर्देश दिए जायेंगे! आपको उन निर्देशों का पालन करना है।

4. उदाहरण के लिए आपके फ़ोन का Speaker ठीक से काम कर रहा है या नहीं! यह confirm करने के लिए आपसे कहा जायगा। ऐसे में अब Start पर क्लिक करें। फिर को भी निर्देश दिए जायेंगे उसको सावधानी से पूर्ण करें और फिर आपको Good JOB का मैसेज आएगा। इसके बाद NEXT Test पर क्लिक करके बाकी फोन की खराबी को देखें।

5. इस तरह आप मोबाइल की Screen, माइक्रोफोन, हेडफोन, कैमरा, साउंड, WIFI, Bluetooth इत्यादि सभी पार्ट्स की टेस्टिंग कर सकते हैं।

6. यह सभी टेस्ट पूरे होने के बाद आपके सामने शो होने लग जाएगा कि आपके मोबाइल में क्या खराबी है। 

अब अगर कोई Hardware खराबी है तो सर्विस सेंटर जाएं। अगर सॉफ्टवेयर संबंधित समस्या है तो फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट करें।

Test Your Android App से पता करें की मेरे मोबाइल में क्या खराबी है?

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Test Your Android App एप डाउनलोड करें!

2. अब आपने इस ऐप को अपने मोबाइल में ओपन कर लेना है। इसके होमपेज पर आपके सामने कई तरह के ऑप्शन होंगे।

3. आपको जो भी प्रॉब्लम मोबाइल में लग रही है तो उस ऑप्शन पर क्लिक कर दें। जैसे कि अगर मुझे बैटरी में दिक्कत लग रही है तो मैं बैटरी के ऑप्शन पर क्लिक करूँगा।

4. अब खराबी के बारे में सारी जानकारी आपके सामने होगी।

इस तरह से आप आसानी से यह पता कर पाओगे की आपके फ़ोन में क्या ख़राबी है?

फोन खराब होने के कारण;

  • फोन का चार्ज पर लगाकर इस्तेमाल करना।
  • फोन के अत्यधिक गर्म होने के बाद भी उसका इस्तेमाल करना।
  • फोन में धूल इत्यादि का घुसना।
  • फोन का नीचे गिरना या पानी में जाना।
  • फोन में ढेर सारी Unwanted Apps का इस्तेमाल करना।

फोन ठीक कैसे करें? 

  • फोन डायग्नोइज ऐप के माध्यम से चेक करें।
  • अपने पास की Repair Shop पर जाएं।
  • अपने फोन से संबंधित सर्विस सेंटर विजिट करें।

संबंधित प्रश्न

मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरे फोन में क्या खराबी है?

इसके लिए आप अपने फोन को Manually चेक कर सकते हैं। वहीं आप एंड्रॉयड ऐप जैसे कि फोन डॉक्टर प्लस, फोन डायग्नोस्टिक्स तथा फोन चेक एंड टेस्ट जैसी पॉपुलर ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एप आपके फोन को अच्छे से डायग्नाइज करती है और आपके फोन की खराबी को बताती है।

मोबाइल धीरे धीरे चलता है इसका कारण क्या हो सकता है?

मोबाइल धीरे चलने का सबसे बड़ा कारण हो सकता है कि वह या तो पुराना हो चुका है या फिर उसके Software को अपडेट करने का समय आ चुका हैं। इसके साथ ही RAM और प्रोसेसिंग पावर कम होने की वजह से भी Phone Slow चलता है।

Previous articleमेरी लोकेशन क्या है? अपना Live Location कैसे पता करे?
Next articleWhatsApp पर Lock कैसे लगाएं? (1 मिनट में)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here