भारत में हर कोई फ्री में आज का LIVE क्रिकेट मैच देखना चाहता है। लाइव मैच देखने के लिए आप Hotstar जैसी ऐप का इस्तेमाल कर सकतें हैं। हालांकि यह एक Paid ऐप है लेकिन अगर आपके पास Jio फोन नंबर है तो आप इसका इस्तेमाल Free में कर पाओगे। फिर आप किसी भी LIVE मैच को फ्री में देख सकते हैं।
इसके साथ ही LIVE मैच स्कोर देखने के लिए आप न्यूज वेबसाइट का भी प्रयोग कर सकते हैं। आप IndiaTV, EspnCricInfo का भी प्रयोग कर सकते हैं। यह एप आपको लाइव मैच और लाइव स्कोर प्रोवाइड करवाती है। आइए जानते हैं कैसे?
फ्री में आज का लाइव मैच कैसे देखें?
1. सबसे पहले प्ले स्टोर से Disney+ Hotstar नामक ऐप को डाउनलोड करें। अब ऐप को डाउनलोड करने के बाद ओपन करके Continue पर क्लिक करें।
2. इसके बाद ऐप के डैशबोर्ड में आने के बाद My Space पर टैप करें। फिर उसके बाद Login पर टैप करें।
3. अब यहां पर अपना Jio फोन नंबर डालें और ओटीपी के साथ Login हो जाएं।
4. अब यहां Sports पर जाएं। उसके बाद जो भी Match LIVE चल रहा होगा वो आपको दिखाई देगा तो उसपर टैप करके आप उसे देख सकते हैं।
नोट: आपके पास LIVE मैच देखने के लिए Hotstar की सब्सक्रिप्श होना अनिवार्य है। अन्यथा आप Jio में ₹1199 रिचार्ज प्लान होना चाहिए।
Jio Cinema से LIVE मैच कैसे देखें? (बिलकुल फ्री)
1. सबसे पहले प्ले स्टोर से Jio Cinema नामक ऐप को डाउनलोड करें। अब ऐप को ओपन करने के बाद Allow पर क्लिक करें।
2. इसके बाद अब टॉप राइट साइड में दिए Account आइकन पर क्लिक करें। फिर यहां Login पर टैप करें।
3. अब यहां अपना या अपने दोस्त का Jio नंबर डालें फिर कंटीन्यू पर क्लिक करें। अब ओटीपी से Login हो जाएं।
4. अब इसके बाद TATA WPL या Sports पर क्लिक करें।
5. अब जब भी कोई LIVE Match होगा उसके सामने Watch Now पर क्लिक करके उसे आप देखें।
यह भी पढ़ें;
great post sir.
thanks & keep visit.
क्या थोप टीवी क्रिकेट देखने के लिए सेफ है ???