लिनक्स ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम होता है, जिसका इस्तेमाल लैपटॉप में या फिर कंप्यूटर में किया जाता है। लिनक्स को चलाने के लिए हमें लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के कमांड के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
इसकी जानकारी वैसे तो इंटरनेट पर उपलब्ध है, परंतु वह सभी अंग्रेजी भाषा में है। ऐसे में हिंदी भाषी लोगों के लिए हमने लिनक्स कमांड की जानकारी हिंदी भाषा में दी है, ताकि आपको यह पता रहे कि लिनक्स में कौन से कमांड का क्या इस्तेमाल होता है।
लिनक्स कमांड क्या है?
लिनक्स कमांड लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम से संबंधित है। लिनक्स कमांड के माध्यम से सभी बेसिक और एडवांस लेवल के कामों को लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर किया जाता है।
हम आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि, टर्मिनल सिस्टम के साथ इंटरेक्ट करने के लिए एक कमांड लाइन इंटरफेस की आवश्यकता होती है, जो कि विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में कमांड प्रॉन्प्ट के जैसा ही होता है। लिनक्स में जो भी कमांड होता है, वह केस सेंसेटिव होते हैं।
Linux Commands in Hindi
नीचे आपको हमने टोटल 50 लिनक्स कमांड की जानकारी दी है।
1. mail Command
कमांड लाइन से ईमेल को सेंड करने के लिए मेल कमांड का इस्तेमाल किया जाता है।
2. ping Command
दो नोड के बीच कनेक्शन को चेक करने के लिए पिंग कमांड का इस्तेमाल होता है।
3. host Command
दिए हुए डोमेन नेम के आईपी ऐड्रेस को डिस्पले करने के लिए होस्ट कमांड का इस्तेमाल होता है। यह डीएनएस क्वेरी के लिए डीएनएस लुकअप के तहत परफॉर्म करता है।
4. ls Command
डायरेक्टरी के कंटेंट की लिस्ट को दिखाने के लिए उपरोक्त कमांड का इस्तेमाल किया जाता है।
5. cd Command
वर्तमान में स्क्रीन पर जो डायरेक्टरी है, उसे चेंज करने के लिए सीडी कमांड का इस्तेमाल होता है।
6. touch Command
खाली फाइल का निर्माण करने के लिए टच कमांड का इस्तेमाल किया जाता है। हम चाहे तो एक खाली फाइल का निर्माण करने के बाद मल्टीपल खाली फाइल को एग्जीक्यूट करके बना सकते हैं।
7. cat Command
लिनक्स सिस्टम में सीएटी कमांड मल्टीपरपज यूटिलिटी होता है। इसका इस्तेमाल चाहे तो फाइल बनाने के लिए भी किया जा सकता है या फिर फाइल के कंटेंट को दिखाने के लिए भी किया जा सकता है।
8. rm Command
किसी फाइल को अगर रिमूव करने की आवश्यकता होती है, तो आरएम कमांड का इस्तेमाल होता है।
9. cp Command
सीपी कमांड का इस्तेमाल फाइल को कॉपी करने के लिए या फिर डायरेक्टरी को कॉपी करने के लिए होता है।
10. mv Command
किसी एक लोकेशन से किसी दूसरी लोकेशन में फाइल को मुव करने के लिए अथवा डायरेक्टरी को मूव करने के लिए उपरोक्त कमांड का इस्तेमाल किया जा सकता है।
11. rename Command
अगर आपको किसी फाइल के नाम में बदलाव करना है तो आप रिनेम कमांड का इस्तेमाल करते हैं। रिनेम कमांड फाइल के बड़े ग्रुप को रिनेम करने के लिए बहुत ही ज्यादा सहायक साबित होता है।
12. head Command
फाइल के कंटेंट को दिखाने के लिए हेड कमांड का इस्तेमाल होता है। यह कमांड आपको फाइल की पहले की जो 10 लाइन है उसे दिखाने का काम करता है।
13. tail Command
यह कमांड हेड कमांड से मिलता-जुलता हुआ कमांड है। इन दोनों ही कमांड के बीच में यह डिफरेंस है कि उपरोक्त कमांड फाइल कंटेंट की आखिरी की जो 10 लाइन है उसे दिखाता है और हेड कमांड फाइल कंटेंट के जो पहले की 10 लाइन है उसे दिखाता है। टेल कमांड एरर मैसेज को पढ़ने में बहुत ही सहायक साबित होता है।
14. tac Command
अगर आपको किसी फाइल कंटेंट को रिवर्स ऑर्डर में देखना है तो आपको उपरोक्त कमांड का इस्तेमाल करने की आवश्यकता होती है। यह कमांडर फाइल कंटेंट को नीचे से ऊपर दिखाने का काम करता है।
15. more command
यह कमांड सीएटी कमांड के जैसा ही है क्योंकि इसका इस्तेमाल ठीक उसी प्रकार से फाइल कंटेंट को दिखाने के लिए किया जाता है जिस प्रकार से सीएटी कमांड दिखाता है।
16. less Command
यह कमांड मोर कमांडो के जैसा ही है। इसमें कुछ एक्स्ट्रा फीचर जैसे कि एडजेस्टमेंट इन विद एंड हाइट ऑफ द टर्मिनल शामिल होते हैं।
17. su Command
उपरोक्त कमांड दूसरे यूजर को एडमिनिस्ट्रेटिव एक्सेस प्रदान करता है। दूसरी भाषा में कहें तो यह लिनक्स सेल को दूसरे यूजर को एक्सेस करने की परमिशन देता है।
18. id Command
यूजर आईडी और ग्रुप आईडी दिखाने के लिए आईडी कमांड का इस्तेमाल होता है।
19. useradd Command
लिनक्स सरवर में से किसी यूज़र को हटाने के लिए या फिर यूज़र को ऐड करने के लिए यूजर एड कमांड का इस्तेमाल होता है।
20. passwd Command
यूजर के पासवर्ड को चेंज करने के लिए या फिर यूजर के पासवर्ड को क्रिएट करने के लिए पासवर्ड कमांड का इस्तेमाल होता है।
21. groupadd Command
नए यूजर ग्रुप का निर्माण करने के लिए उपरोक्त कमांड का इस्तेमाल किया जाता है।
22. cat Command
कैट कमांड का इस्तेमाल फिल्टर के तौर पर भी किया जा सकता है। फिल्टर करने के लिए इसमें पाइप अवेलेबल होती है।
23. cut Command
किसी स्पेसिफिक फाइल के कॉलम को सिलेक्ट करने के लिए कट कमांड का इस्तेमाल होता है।
24. grep Command
लिनक्स सिस्टम में उपरोक्त कमांड का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है, जो कि एक फिल्टर है। उपरोक्त कमांड का पूरा नाम ग्लोबल रेगुलर एक्सप्रेशन प्रिंट होता है। यह फाइल का जो कंटेंट होता है उसे सर्च करने में बहुत ही सहायक साबित होता है।
25. comm Command
दो फाइल की तुलना करने के लिए उपरोक्त कमांड का इस्तेमाल किया जाता है। बाय डिफॉल्ट उपरोक्त कमांड 3 कॉलम को दिखाने का काम करता है। इसमें पहले वाले कॉलम में नॉन मैचिंग आइटम होते हैं, दूसरे वाले कॉलम में दूसरी फाइल के नॉन मैचिंग आइटम होते हैं और तीसरे वाले कॉलम में दोनों ही फाईल के आइटम अवेलेबल होते हैं।
26. sed command
sed command कमांड को स्ट्रीम एडिटर के तौर पर भी जाना जाता है। इसका इस्तेमाल रेगुलर एक्सप्रेशन की सहायता से फाइल को एडिट करने के लिए किया जाता है। हालांकि यह परमानेंट फाइल को एडिट नहीं करता है। इसके माध्यम से जो फाइल एडिट की जाती है वह सिर्फ डिस्प्ले पर ही दिखाई पड़ती है और जो एक्चुअल फाइल है उस पर कोई भी प्रभाव नहीं डालती है।
27. tee command
टी कमांड फाइल में स्टैंडर्ड आउटपुट डालता है और इसके साथ ही उसे फाइल में भी लिखने का काम करता है।
28. tr Command
फाइल कंटेंट को ट्रांसलेट करने के लिए उपरोक्त कमांड का इस्तेमाल होता है। जैसे कि लोवरकेस से अपरकेस।
29. uniq Command
इस कमांड का इस्तेमाल शॉर्टलिस्ट को फॉर्म करने के लिए किया जाता है, जहां पर हर शब्द एक ही बार दिखाई पड़ता है।
30. wc Command
किसी फाइल में कितनी लाइन मौजूद है, कितने शब्द मौजूद है, इसकी गिनती करने के लिए डब्लू सी कमांड का इस्तेमाल होता है।
31. od Command
हेक्साडेसिमल, आकटल जैसे कैरेक्टर में फाइल के कंटेंट को दिखाने के लिए ओडी कमांड इस्तेमाल में लिया जाता है।
32. sort Command
फाइल को अल्फाबेटिकल ऑर्डर में शार्ट करने के लिए शार्ट कमांड का इस्तेमाल होता है।
33. gzip Command
फाइल साइज को truncate करने के लिए उपरोक्त कमांड का इस्तेमाल होता है। यह एक कंप्रेसरसिंग टूल है।
34. gunzip Command
फाइल को डीकंप्रेस करने के लिए गनशिप कमांड का इस्तेमाल होता है। इसे आप gzip कमांड का रिवर्स ऑपरेशन भी समझ सकते हैं।
35. find Command
किसी डायरेक्टरी में स्पेसिफिक फाइल को सर्च करने के लिए फाइंड कमांड का इस्तेमाल होता है। यह कमांड अलग-अलग ऑप्शन को सपोर्ट करता है। जैसे कि बाई नेम के माध्यम से फाइल को ढूंढना अथवा आकार के माध्यम से या फिर तारीख के माध्यम से फाइल को सर्च करना।
36. locate Command
लोकेट कमांड का इस्तेमाल फाइल को फाइल के नाम से सर्च करने के लिए किया जाता है। यह कुछ हद तक फाइंड कमांड से मिलता जुलता हुआ है। लोकेट कमांड डेटाबेस में फाइल को सर्च करता है, वही फाइंड कमांड फाइल सिस्टम में फाइल को सर्च करता है।
37. date Command
डेट कमांड का इस्तेमाल तारीख, टाइम, टाइम जोन और अन्य चीजों को डिस्प्ले करने के लिए किया जाता है।
38. cal Command
वर्तमान में जो महीना चल रहा है, उसके कैलेंडर को दिखाने के लिए उपरोक्त कमांड का इस्तेमाल होता है। इस कमांड का इस्तेमाल करने पर वर्तमान में चल रहा महीना आपको हाईलेटेड तारीख के साथ दिखाई पड़ता है।
39. sleep Command
उपरोक्त कमांड का इस्तेमाल टर्मिनल को टाइम की स्पेसिफाइड अमाउंट के साथ होल्ड करने के लिए होता है।
40. time Command
टाइम कमांड का इस्तेमाल टाइम को डिस्प्ले करने के लिए होता है ताकि कमांड एग्जीक्यूट हो सके।
41. zcat Command
जो फाइल कंप्रेस हो चुकी है, उसे दिखाने के लिए उपरोक्त कमांड का इस्तेमाल होता है।
42. df Command
फाइल सिस्टम में जो डिस्क स्पेस इस्तेमाल किया गया है उसे दिखाने के लिए डीएफ कमांड का इस्तेमाल होता है। यह इस्तेमाल किए गए ब्लॉक के नंबर के तहत आउटपुट दिखाता है। इसके अलावा उपलब्ध ब्लॉक और माउंटेड डायरेक्टरी को भी यह दिखाने का काम करता है।
43. mount Command
एक्सटर्नल डिवाइस फाइल सिस्टम को सिस्टम की फाइल सिस्टम से कनेक्ट करने के लिए माउंट कमांड का इस्तेमाल होता है।
44. exit Command
वर्तमान में जो सेल मौजूद है उसमें से एग्जिट करने के लिए एग्जिट कमांड का इस्तेमाल होता है।
45. clear Command
लिनक्स क्लियर कमांड का इस्तेमाल टर्मिनल स्क्रीन को क्लियर करने के लिए होता है।
46. ip Command
लिनक्स आईपी कमांड आईपीकॉन्फ़िग कमांड का अपडेटेड वर्जन है। लिनक्स आईपी कमांड का इस्तेमाल आईपी ऐड्रेस को असाइन करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा इंटरफेस को इंटेलाइज करने के लिए तथा इंटरफ़ेस को डिसएबल करने के लिए भी आईपी कमांड का इस्तेमाल किया जा सकता है।
47. ssh Command
एसएसएल प्रोटोकोल के माध्यम से रिमोट कनेक्शन को क्रिएट करने के लिए लिनक्स एसएसएच कमांड का इस्तेमाल होता है।
48. pwd Command
लिनक्स के इस कमांड का इस्तेमाल वर्तमान में जिस डायरेक्टरी पर काम किया जा रहा है, उसकी लोकेशन को दिखाने के लिए किया जाता है।
49. mkdir Command
यदि आपको किसी भी डायरेक्टरी में नई डायरेक्टरी का निर्माण करना है, तो आपको उपरोक्त कमांड का इस्तेमाल करना चाहिए।
50. rmdir Command
अगर हमें लिनक्स में किसी डायरेक्टरी को डिलीट करने की आवश्यकता होती है तो हमें उपरोक्त कमांड का इस्तेमाल करना पड़ता है।
लिनक्स की विशेषताएं
- पोर्टेबल होने की वजह से लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम एक ही साथ में अलग-अलग हार्डवेयर पर काम करने की कैपेसिटी रखता है।
- लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम मल्टी यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम होता है।
- एक टाइम पर यह विभिन्न यूजर, मेमोरी, रेंडम एक्सेस मेमोरी और एप्लीकेशन को एक्सेस करने में सक्षम होता है।
- आप इसमें एक साथ में ही विभिन्न प्रोग्राम को चला सकते हैं, क्योंकि यह मल्टीप्रोग्रामिंग भी होता है तथा यह फ्री होता है.
संबंधित प्रश्न
pwd, cd, cat, is, mkdir
Ctr + Alt + T बटन दबा कर के आप उबंटू और लीनक्स के अधिकतर वर्जन पर पिंग कमांड का इस्तेमाल कर सकते हैं अथवा आप चाहें तो एप्लीकेशन लिस्ट में टर्मिनल एप्लीकेशन के आइकन पर भी डबल क्लिक कर सकते हैं।
CAT कमांड का इस्तेमाल लिनक्स में फाइल बनाने के लिए किया जाता है।
यह भी पढ़े: