किसी भी VIVO फ़ोन का लॉक कैसे तोड़े? (1 मिनट में)

3

Vivo मोबाइल के लॉक को तोड़ने के लिए मोबाइल को रिकवरी मोड में ले जाकर हार्ड रीसेट करना पड़ता है। हार्ड रीसेट करने से आपके मोबाइल का सारा डाटा डिलीट हो जाता है। Vivo ही नहीं बल्कि किसी भी मोबाइल को हार्ड रिसेट करने से उसके लॉक को तोड़ा जा सकता है।

कई बार Vivo के कुछ मोबाइल में रिकवरी मोड में हार्ड रिसेट करते समय मोबाइल का पासवर्ड मांगा जाता है। परंतु इस आर्टिकल में बताए गए तरीके से आप यह कार्य बिना किसी पासवर्ड के कर पाएंगे। मैं आपको कुछ ऐसे कोड्स का इस्तेमाल करना सिखाऊंगा जिससे आप अपने किसी भी VIVO फ़ोन का लॉक तोड़ पाओगे।

VIVO फ़ोन का लॉक कैसे तोड़े?

1: सबसे पहले अपने मोबाइल में इमरजेंसी कॉल के ऊपर क्लिक करें। अब आप सबसे पहले *#36529# कोड एंटर करें। इसके बाद नीचे दिख रहे कॉल बटन के ऊपर क्लिक करें। ठीक इसी प्रकार बाकी के 2 कोड को डायल करें।

  • दूसरा कोड: *#02583#
  • तीसरा कोड: 3680

2: इसके बाद मोबाइल को स्विच ऑफ करें। फिर मोबाइल को रिकवरी मोड में लेकर जाएं। इसके लिए मोबाइल के Volume Up + Power Button को लॉन्ग प्रेस करें।

3: इसके बाद रिकवरी मोड में एंटर करने के लिए नीचे दिख रहे Recovery Mode वाले बटन के ऊपर क्लिक करके इसे सलेक्ट करें।

नोट: इस मोड में कर्सर को ऊपर नीचे करने के लिए Volume Up तथा Volume Down बटन का प्रयोग करें। ऑप्शन को सिलेक्ट करने के लिए Power बटन का इस्तेमाल करें।

4: अब आप Check System बटन के ऊपर क्लिक करें। अब सॉफ्टवेयर आपके मोबाइल में लगे हुए लॉक को चेक करेगा। इसके बाद Ok बटन पर क्लिक करें।5: इसके बाद आप Clear Data बटन के ऊपर क्लिक करें। सबसे पहले Clear Cache बटन के ऊपर क्लिक करें। अब Return बटन पर क्लिक करें।6: इसके बाद Clear All Data बटन के ऊपर क्लिक करें। अब पॉप अप में Ok बटन पर क्लिक करें। Data क्लियर होने के बाद रिटर्न बटन के ऊपर क्लिक करें।7: इसके बाद Restart बटन के ऊपर क्लिक करके अपने मोबाइल को रिस्टार्ट करें।8: इसके बाद अपनी Country सिलेक्ट करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें। अब आप पूरा सेट अप आसानी से कंप्लीट कर लें। आपका मोबाइल पूरी तरह से अनलॉक हो जायेगा।

इस तरीके का इस्तेमाल करके किसी भी Vivo मोबाइल के लॉक को आसानी से तोड़ सकते हैं। स्टार्टिंग में बताए गए कोड्स का इस्तेमाल करना ना भूलें। यदि आप कोड्स का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो डाटा क्लियर करते समय मोबाइल आपसे पासवर्ड या पिन की मांग अवश्य करेगा। और ऐसी परिस्थिति में आप Vivo मोबाइल के लॉक को नहीं तोड़ पाएंगे।

यह भी पढ़ें:

Previous articleफोन से डीलीट नंबर कैसे निकालें? (1 मिनट में)
Next articleiPhone टिप्स & ट्रिक्स (iPhone Tricks in Hindi)

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here