किसी भी कीपैड मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े? (1 मिनट में)

0

यदि आपका कीपैड मोबाइल लॉक हो गया है और उसका पासवर्ड आपको नहीं पता है तो चिंता ना करें क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे किसी भी कीपैड मोबाइल का लॉक कैसे तोड़ा जाता है? Intex, Micromax, Nokia, Panasonic, Gionee, China keypad phone इन कंपनियों के मोबाइल फोन का लॉक तोड़ेने का तरीका भी बताएंगे।

किसी कीपैड मोबाइल का लॉक होना और पासवर्ड भूल जाना यह आम बात है क्योंकि हम अपने प्राइवेसी को देखते हुए फोन को लॉक करते हैं। ऐसे में यदि कोई अन्य व्यक्ति फोन क्लॉक अनलॉक करना चाहे तब भी नहीं कर सकता।

परंतु कई दफा ऐसा भी होता है जब हम अपना फोन लॉक करने के पश्चात उसका पासवर्ड भूल जाते हैं और फोन का लॉक तोड़ेने की नौबत आ जाती है ऐसे मैं आपको हमारे बताएंगे ट्रिक्स को अपनाने होंगे जिससे आप आसानी से अपने कीपैड मोबाइल का लॉक तोड़े सकते हैं।

नीचे बताये हुए तरीको का इस्तेमाल आप केबल अपने मोबाइल को अनलॉक करने के लिए कर सकते हैं। बिना अनुमति के किसी दूसरे के मोबाइल का लॉक तोड़ना ग़ैर क़ानूनी है, जिसके लिये आपको सज़ा भी हो सकती है।

कीपैड मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े?

कीपैड मोबाइल को अनलॉक करने के लिए हार्ड रिसेट कोड का मुख्य तौर पर इस्तेमाल किया जाता है इसके अलावा यदि फिर भी कीपैड मोबाइल अनलॉक नहीं हो रहा है तो ऐसी स्थिति में उस डिवाइस के मॉडल नंबर द्वारा रिसेट किया जा सकता है।

कई प्रकार की कंपनियां जैसे माइक्रोमैक्स इंटेक्स सैमसंग नोकिया इत्यादि मोबाइल अपने मॉडल के अनुसार रिसेट कोड प्रोवाइड करते हैं जिससे फोन को अनलॉक किया जा सके।

SAMSUNG Keypad Mobile का लॉक कैसे तोड़े?

Samsung Keypad Mobile का अनलॉक करने के लिए *2767*3825# डायल करे। इस कोड को मोबाइल में डायल करने पर मोबाइप में एक नोटिफिकेशन प्राप्त होगा। यहां आपको OK पर क्लिक करना है इसके बाद आपको वार्निंग दिया जाएगा। Ok करने के पश्चात आपका सैमसंग कीपैड मोबाइल अब पूरी तरीके से Reset होने के लिए तैयार है और फोन में उपस्थित सभी डाटा Contacts, Messages, इत्यादि डिलीट हो जाएंगे।

इसके अलावा आप सैमसंग के कीपैड मोबाइल का लॉक तोड़ेने के लिए इन कोड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • *7465625*638*00000000*00000000#
  • #7465625*638*00000000#

ये वो मुख्य कोड है जिसका इस्तेमाल ज्यादातर सैमसंग कीपैड मोबाइल को हार्ड रिसेट करने के लिए किया जाता है।

NOKIA Keypad Mobile का लॉक कैसे तोड़े?

यदि आपके पास भी नोकिया कीपैड मोबाइल है और उसका पासवर्ड आप भूल चुके हैं तो आप इस कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए अपने फोन में *#7780# डायल करें। इस कोड के उपयोग से आपका नोकिया कीपैड मोबाइल का लॉक टूट जाएगा और किसी भी प्रकार का डाटा डिलीट नहीं होगा।।

यदि आप हार्ड रिसेट कोड या Factory Reset Code की मदद से अपने कीपैड नोकिया मोबाइल का लॉक तोड़ेना चाहते हैं तो आप इस कोड *#7370# का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन इसके इस्तेमाल से आपके नोकिया कीपैड मोबाइल के सारे डाटा जैसे Contacts, Messages, Call Log, आदि डिलीट हो जाएंगे।

इसके अलावा यदि आपका नोकिया मॉडल Nokia Symbian 60 V1 (3600, 3620, 3650, 3660, N- Gage, 7650) है तो आप रिसेट करने या लॉक तोड़ेने के लिए #7780##7370# इस कोड का इस्तेमाल करें।

LG Keypad Mobile का लॉक कैसे तोड़े?

एलजी कीपैड मोबाइल का लॉक तोड़ेना भी काफी आसान है क्योंकि इसके लिए भी कंपनी की तरफ से Default Code दिया गया है जिसको डायल करके आप अपने कीपैड मोबाइल का लॉक को आसानी से तोड़े सकते हैं जोकि निम्नलिखित हैं

  • 9999
  • 1234
  • 0000

इसके अलावा यदि आप अपने एलजी कीपैड मोबाइल को Hard Reset करना चाहते हैं या फिर ऊपर बताएं कोड का उपयोग करके लॉक नहीं टूट रहा है तब आप इस Hard Reset Code के द्वारा अपने एलजी कीपैड मोबाइल का लॉक तोड़े पाएंगे। इसके लिए मोबाइल में *6861# डायल करें लेकिन इसके इस्तेमाल में उपस्थित महत्वपूर्ण डाटा जैसे Contacts, Call Log, Messages इत्यादि डिलीट हो सकते हैं।

LAVA कीपैड मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े?

यदि आप लावा कीपैड मोबाइल का लॉक तोड़ेना चाहते हैं तो इसके लिए भी निम्नलिखित की Default Code है जिसके इस्तेमाल से लावा के किसी भी कीपैड मोबाइल का लॉक को तोड़ेा जा सकता है।

  • 4321
  • 5678
  • 1234
  • 3344
  • 1122

Panasonic, Gionee, Intex, Micromax, Sony, Motorola और किसी भी कीपैड मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े 1 मिनट में?

इन कंपनियों के Default Code लगभग समान है इसलिए यदि आपके कीपैड मोबाइल माइक्रोमैक्स, सोनी, मोटरोला, पैनासोनिक, जिओनी, इत्यादि में से किसी एक कंपनी का है तो आप निम्नलिखित Default Code को डायल करके अपने कीपैड मोबाइल का लॉक तोड़ेने की कोशिश करें इनमें से किसी को आपके मोबाइल का लॉक टूट जाएगा।

  • 1122
  • 9999
  • 4321
  • 0000
  • 1234

कंप्यूटर से किसी भी कीपैड मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े?

अगर आपका keypad mobile में Hard Reset codes work नहीं कर रहे है, तो आप इस method को use कर सकते हो. लेकिन इसमे आपको एक laptop or windows pc की जरुरत पड़ेगी।

#1: सबसे पहले आपको अपने windows pc में Miracle Box software को डाउनलोड करना है.

Download Miracle Box

Step2: अब आपको Miracle Box software को run as administrator mode में ओपन करना है.

  1. ऊपर वाली tabs में SPD option को select करे.
  2. SPD tab में RD Unlock को choose करे.
  3. Choose Type में SPD6600L/RT/WT6226/6531 को choose करे.
  4. फिर Start Button पर क्लिक करे.

NOTE1: यह options आपके device के according change हो सकते है, मैंने इस पोस्ट में lava arc12+ phone को unlock किया है.

NOTE2: steps को follow करने से पहले अपने फ़ोन के according अपने laptop और pc में usb driver को install कर ले.

#3: अब start button पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फ़ोन को connect करने के steps आ जयिंगे।

Step4: अब इस software में आ रहे points के अनुसार अपने फ़ोन को अपने कंप्यूटर से connect करे. (for example: battery remove करके दुबारा insert करे, usb cable लगाए और ok button दबाये।)

Step5: आपके फ़ोन के successfully connect होने के बाद नीचे blue color में 100% लिखा हुआ आ जायेगा। और वहा पर आपको आपका पासवर्ड मिल जायेगा।

तो इस तरह से आसानी से आप अपने किसी भी कीपैड मोबाइल का लॉक तोड़ सकते हो और उसको अनलॉक कर सकते हो।

यह भी पढ़े:

Previous articleफ़ेसबुक पर Date of Birth कैसे Change करें?
Next articleइंस्टाग्राम से किसी का भी नंबर कैसे निकाले? (1 मिनट में)

1 COMMENT

    • Aap es article me bataye gye codes ko try kar sakte ho. agar aapke phone me work nhi karta hai, to aap apne phone ka hard reset code google par search kar sakte ho, wha aapko mil jayega.

  1. Bhai.. Samsung m switch on pe password lag gaya h.. Switch on hone se pehle password mangta h.. Kaise unlock karu use

  2. Mera nokia keypad phone model 230 seceurity code lag gaya hai swich on karte hi skin par aa jata hai , maine 12345 aur google se bhi bahot code search kiya fir bhi nahi hua , aur maine dukan par software marvane ke liye diya , dukan wala bhi nahi samaz paya ! To batayein kaise hoga . Maine purana code 0070 dala tha isko bhi dalata hu tab bhi nahi hota hai , to aapko koi jankari mile to contact karein (-fb.com.hairik.kmr-)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here