ज़बरदस्त जिओ फ़ोन ट्रिक्स (Jio Phone Tricks in Hindi)

0

अपने जिओ फ़ोन को आप किसी स्मार्टफ़ोन से कम ना समझे! क्यूकी इसमें भी आपको ढेर सारे फ़ीचर्स मिलते हैं। अगर आप एक जिओ फ़ोन (Jio Phone) यूज करते हो तो यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकता है। क्योंकि आज इस पोस्ट में मैं आपको जिओ फ़ोन के कुछ मज़ेदार Secret Tips & Tricks के बारे में बताऊंगा।

Jio Phone Tricks in Hindi

1. Screen Lock लगाएं

यदि आप चाहते हैं कि आपका जियो फोन आपकी अनुमति के बिना कोई अन्य व्यक्ति इस्तेमाल ना कर सके। तो आप स्मार्टफोन की ही तरह जियो फोन में भी सिक्योरिटी lock लगा सकते हैं।

1. जिओ फोन में स्क्रीन लॉक सेट करने के लिए सबसे पहले सेटिंग्स को ओपन करें।
2. अब प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी पर क्लिक करें।

go to privacy and security

3. उसके बाद यहां स्क्रीन लॉक को सेट करने के लिए Screen Lock on कीजिए।tap on screen lock

4. अब यहाँ आप चार अंकों का कोई भी पासवर्ड टाइप कर OK कर दीजिये।enter passcode

इस तरह आप जियो फोन में स्क्रीन लॉक सेट कर सकते हैं।

2. रीजनल भाषा सेलेक्ट करें

जियो फोन में हिंदी समेत तमिल बंगाली मराठी आदि 22 भाषाएं सपोर्ट करती हैं। आप जिस क्षेत्रीय भाषा में भाषा सेलेक्ट करना चाहते हैं उसके लिए सबसे पहले सेटिंग में जाएं। फिर उसके बाद पर्सनलाइजेशन टैब को ओपन कीजिए।

अब यहां एक लैंग्वेज का विकल्प होगा उस पर क्लिक कीजिए। फिर अगले स्टेप में आपको जिस भाषा को सुनना है उस भाषा को सिलेक्ट कर दीजिए।

3. कॉल फॉरवर्डिंग ऑन करें

स्मार्टफोन की तरह ही जिओ फ़ोन में Call Forwarding फ़ीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको जिओ फ़ोन में भी Settings को ओपन करना होगा। उसके बाद Network & Connectivity ऑप्शन के Call Settings में जाएं।

अब इनमें से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट कर लीजिए।  अब यहां पर वो नंबर डालें जिस पर call forwarding की जाएगी।

4. USB स्टोरेज इनेबल करें

यदि आप अपने जिओ फ़ोन से USB कनेक्ट कर किसी Storage डिवाइस से फ़ाइल ट्रांसफर करना चाहते हैं! तो इसके लिए आपको जिओ फोन की Settings मे बदलाव करना होगा। क्योंकि डिफॉल्ट रूप से jio फोन में यह फ़ीचर इनेबल नहीं होता।

1. सबसे पहले फ़ोन की सेटिंग्स पर जाएं।
2. अब यहाँ USB Storage ऑप्शन पर क्लिक कीजिये।

tap on storage

3. अब अगले स्टेप में USB Storage को इनेबल कर दीजिए।enable usb storage

बस इतना करने के पश्चात आप Usb के जरिये फ़ाइल ट्रांसफर कर सकते हैं।

5. Do Not Track को इनेबल करें

Jio Phone में आप अपनी Browsing History को डिलीट कर सकते हैं। उसके लिए ये स्टेप्स को फॉलो करें:

1. इसके लिए सबसे पहले जिओ फ़ोन की Settings पर जाएं।

2. अब यहाँ नीचे स्क्रॉल करने पर Privacy &  Security ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।go to privacy and security

3. उसके बाद Browsing Privacy का ऑप्शन देख सकते हैं, जिससे ब्राउज़िंग हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं।tap on browsing privacy

4. ब्राउज़िंग हिस्ट्री डिलीट करने के बाद यहाँ Do Not Track के विकल्प पर क्लिक कर लीजिए। जिससे Browsing हिस्ट्री ट्रैक होनी बंद हो जाएगी।tap on do not track

6. स्पीड डायल सेट करें

स्पीड डायल सेट करने के लिए उसके लिए आपको किसी भी 1 से लेकर 9 तक के किसी भी कीपैड को लोंग प्रेस करना है। अब आपको वहां पर ऐड नंबर पर क्लिक करके उसमें अपने किसी भी जरूरी व्यक्ति का नंबर ऐड कर दें। अब जब भी आप उसे कॉल करना चाहोगे तो आप उसी बटन को लॉन्ग प्रेस करके कॉल कर सकते हैं।

7. इंस्टेंट ब्राउजिंग ऑन करें 

सबसे पहले आपको अपने जिओ फोन का लॉक खोल लेना है। उसके बाद आपको उसका डाटा कनेक्शन ऑन कर देना है। अब अगर आप इंसटेंट ब्राउज़र एक्सेस करना चाहते हैं तो आपको “0” वाले बटन को लोंग प्रेस करना है। उसके बाद तुरंत आपका ब्राउज़र खुल जाएगा। अब आप ब्राउज़र से किसी भी इंटरनेट एक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं।

8. इंस्टेंट वीडियो कॉल करें 

सबसे पहले आपको कॉलिंग वाले बटन को लोंग प्रेस करना होगा। उसके बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे ऑडियो तथा वीडियो कॉल का! यहां पर आपको वीडियो कॉल सेलेक्ट करना है। फिर उसके बाद नंबर को सेलेक्ट करें। उसके बाद आपकी Video Call उस व्यक्ति को लग जाएगी।

यह भी पढ़ें;

Previous articleRealme मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े? (ALL MODEL)
Next articleऑनलाइन फोटो एडिट कैसे करें? (1 मिनट में)

1 COMMENT

  1. जिओ फ़ोन के बारे में आपने बहुत अछे से समझाया है | आप धन्यबाद इसी तरह नए नए चीज़े बताते रहिये |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here