क्या आप अपने जियो फोन में MP3, MP4 (Video Song) गाने डाउनलोड करना चाहते हैं! अगर हाँ तो आपको बता दूँ की जिओ फ़ोन में कोई भी गाना डाउनलोड करना कोई मुश्किल काम नहीं है, आप अन्य किसी दूसरे फ़ोन की तरह ही अपने जिओ फ़ोन में भी आसानी से कोई भी गाना डाउनलोड कर सकते हैं।
जियो फोन में गाना डाउनलोड करने की वेबसाइट:
- BESTWAP2.IN
- Pagalworld.mobi
- Songspk.com
- Gana.com
यह कुछ बेस्ट वेबसाइट है जिनकी सहायता से आप अपने जियो फोन में नए–नए गाने सुन पाएंगे। तो आइए step by step जानते हैं कैसे इनमें से किसी एक वेबसाइट से आप सॉन्ग डाउनलोड कर सकते हैं।
जियो फोन में वीडियो डाउनलोड कैसे करें? उसकी पूरी जानकारी यहाँ है।
यह लेख सिर्फ़ शिक्षा के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी वीडियो, मूवी या गाने को हमेशा लीगल एवं पब्लिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करना चाहिए, पाइरेटेड वेबसाइट से नहीं। कॉपीराइटेड कंटेंट को बिना अनुमति के डाउनलोड या इस्तेमाल करना ग़ैर क़ानूनी है।
जियो फोन में गाना कैसे डाउनलोड करे?
1. अपने जियो मोबाइल में वेब ब्राउजर खोलें। अब आप आ जाएंगे Google पर यहां से गाना डाउनलोड करने के लिए आपको Search Bar में कोई भी बढ़िया गाना डाउनलोडिंग वाली वेबसाइट का नाम टाइप करना है।
2. जैसे कि हम यहां टाइप करेंगे Pagalworld और सर्च आइकन को दबा दें। अब रिजल्ट में Pagalworld.mobi साइट देखने को मिलेगी इस पर क्लिक करें।
3. अब कुछ ही सेकंड में आप इस website पर आ जाएंगे। जहां पर आपको अलग–अलग कैटेगरी के सोंग्स दिखाई देंगे। तो आप जिस भी category का गाना सुनना चाहते हैं उस कैटेगरी पर जाएं।
4. अगर आप इस पेज को नीचे की ओर Scroll करेंगे तो यहां पर हिंदी फिल्मों के नए गाने दिखाई देंगे।
5. उस गाने पर क्लिक करें जिसे आप सुनना चाहते हैं। अब इसे डाउनलोड करने के लिए आपके सामने दो ऑप्शन होंगे।
6. तो आप जिस भी क्वालिटी में इस गाने को डाउनलोड करना चाहते हैं उसी ऑप्शन को दबा दें। इतना करते ही यह गाना आपके जियो फोन में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा। गाने की डाउनलोडिंग पूरी होने के बाद अब आप इसे अपने म्यूजिक प्लेयर में जाकर सुन सकते हैं।
जियो फोन में वीडियो गाने (Video Song) कैसे डाउनलोड करे?
MP3 के साथ–साथ अगर आपको वीडियो देखने का भी काफी शौक है तो आप जियो फोन में पसंदीदा गाने फिल्में इत्यादि डाउनलोड कर सकते हैं ।
जियो फोन में वीडियो डाउनलोड करने के दो तरीके हैं या तो आप किसी वीडियो डाउनलोडिंग वेबसाइट से गाने डाउनलोड करें। या फिर एक आसान तरीका यह है कि यूट्यूब चलाते–चलाते यूट्यूब की किसी वीडियो को पसंद आने पर उसे अपने जियो फोन में डाउनलोड कर ले।
Note:- सबसे पहले आप अपने जियो फोन की सेटिंग पर जा कर यह चेक कर ले आपके जिओ फोन में कोई अपडेट है या नहीं अगर यह अपडेट मांगता है तो अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट कर ले।
1. अब आपको अपने जियो मोबाइल में यूट्यूब ऐप को खोलना है। अब आप उस गाने में वीडियो पर जाए जिसे आप अपने जियो फोन में डाउनलोड करना चाह रहे है।
2. इस गाने पर आने के बाद ऊपर आपको उस वीडियो का URL दिखाई देगा इसे आप को Edit करना है। उससे पहले URL COPY करें।
URL पर जाएं और इस URL में सबसे पहले SS टाइप करें और फिर search करें।
3. और फिर सर्च बटन दबा दें, इतना करते ही आप एक नई वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। यहां आपको इस वीडियो को डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड का बटन दिखाई देगा उस बटन पर क्लिक करके वीडियो क्वालिटी सेलेक्ट करें।
इतना करते ही उस क्वालिटी में आपके मोबाइल में यूट्यूब वीडियो डाउनलोड हो जाएगी।
यह भी पढ़ें;
Song