जिओ फ़ोन में नंबर ब्लॉक कैसे करें? (1 क्लिक में)

0

अगर आप एक जिओ फ़ोन यूजर हैं और आपके नंबर पर कोई व्यक्ति बेवजह कॉल कर आपको परेशान करने की कोशिश करता है! तो आप उसका नंबर ब्लॉक कर सकते हैं।

Block करने के बाद उस व्यक्ति का नंबर आपकी Blacklist में चला जायेगा। जिसके बाद वह व्यक्ति की कॉल आपको नहीं दिखेगी। हालांकि उसकी कॉल नोटिफिकेशन आपको प्राप्त जरूर होगी। आइए जानते हैं की कैसे जिओ जिओ फ़ोन में किसी भी नंबर को ब्लैकलिस्ट में डाल सकते हैं?

जिओ फ़ोन में नंबर ब्लॉक कैसे करें या ब्लैकलिस्ट में कैसे डालें?

1. सबसे पहले फोन में Menu बटन दबाएं, और जियो chat एप्लीकेशन को ओपन करें।jio chat

2. अब जियो चैट App की होम स्क्रीन पर आने के बाद आपको लेफ्ट साइड में नीचे Option फीचर दिखाई देगा तो इस ऑप्शन पर जाएं।

options

3. इस ऑप्शंस पर आने के बाद आपको एक Setting का फीचर दिखाई देगा तो आपको इस ऑप्शन पर जाना है।settings

4. उसके बाद आपको कई सारे ऑप्शन दिए गए हैं जिनमें से Security And Privacy का ऑप्शन मिलेगा। अगर आपने सेटिंग हिंदी में की हुई है तो आपको सुरक्षा गोपनीयता का ऑप्शन पर जाना है। security and privacy

5. अब यहां आप Blocked Contacts ऑप्शन पर चले जाएं।blocked Contact

6. अब आपके सामने Block किए गए नंबर की लिस्ट दिखाई देगी। अगर आपने पहले कोई भी नंबर ब्लॉक नहीं किया है तो नीचे राइट साइड में दिए Add के बटन पर क्लिक करें।add or remove

7. अब यहां से अपनी Contact List में से जिस नंबर को ब्लॉक करना चाहते हैं उस नंबर को Select कर लीजिए।

बस इतना करते ही वह नंबर ब्लैकलिस्ट में सक्सेसफुली चला जाएगा।

यह भी पढ़ें;

Previous articleजिओ फ़ोन में कोई भी मूवी डाउनलोड कैसे करें?
Next articleऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे मोबाइल से (स्टेप by स्टेप)

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here