Jio Ka Data Kaise Check Kare? (1 क्लिक में)

0

जैसे जैसे आप जियो सिम कार्ड के अंदर मौजूद इंटरनेट का इस्तेमाल करते जाते हैं वैसे वैसे ही इंटरनेट का आकार भी घटता जाता है अर्थात आपका जो इंटरनेट डाटा प्लान होता है उसकी डेली लिमिट में से कटौती होती जाती है और जब आप अपने इंटरनेट प्लान की डेली लिमिट को पूरा कर लेते हैं तो आपके इंटरनेट की स्पीड धीमी हो जाती है, जो कि हर रोज रात को 1:15 पर फिर से तेज हो जाती है।

जिओ कंपनी के द्वारा डाटा चेक करने के लिए आधिकारिक फोन नंबर लांच किया गया है। उस फोन नंबर पर आप एसएमएस भेज कर या फिर आप कॉल लगा कर के भी डाटा के बारे में इंफॉर्मेशन घर बैठे हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो आप My Jio एप्लीकेशन के द्वारा भी जिओ के बचे हुए डाटा प्लान की जानकारी हासिल कर सकते हैं। 

कॉल करके जिओ का डाटा बैलेंस कैसे चेक करें?

जिओ कंपनी के द्वारा डाटा बैलेंस चेक करने के लिए फोन नंबर लांच किया गया है। जिस फोन नंबर पर कॉल करके आप सिर्फ 1 से 2 सेकेंड के अंदर ही अपना एमबी देख सकते हैं।

Step 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में डायलर ओपन करें और फिर 1299 नंबर टाइप करें।

Step 2: अब अपने जिओ सिम से कॉल लगाए। कॉलिंग जाने के सिर्फ 1 से 2 सेकेंड के अंदर ही कॉल अपने आप डिस्कनेक्ट हो जाएगी।

Step 3: अब आपको अपने मोबाइल में जिओ कंपनी की तरफ़ से एक मेसेज मिल जाएगा।

अब इस मैसेज में आप देख सकते हैं कि आपका जिओ का कितना एमबी बचा हुआ है अथवा कितना डाटा बचा हुआ है और आपका जिओ नंबर क्या है, आपका जिओ प्लान कब एक्सपायर हो रहा है इत्यादि।

SMS Se Jio Ka Data Kaise Check Kare?

Step 1: सबसे पहेले अपने फ़ोन में मेसेज बॉक्स ओपन करना है और फिर To (Recipient) में 199 और मेसेज में BAL लिखना है।

Step 2: अब आपको सेंड वाले बटन पर क्लिक करके इस मेसेज को भेज देना है।

अब 1 से 2 सेकेंड के अंदर ही आपके मोबाइल के मैसेज बॉक्स में एक मैसेज आएगा जिसमें आपके जिओ के डाटा की जानकारी होगी। आए हुए मैसेज बॉक्स में आप देख सकते हैं कि आपका जिओ का कितना एमबी बचा हुआ है और आपका जिओ का इंटरनेट डाटा अथवा जिओ का प्लान कब एक्सपायर हो रहा है।

My JIO App से Jio Ka Data Kaise Check Kare?

Step 1: सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में myjio app को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है और उसके बाद एप्लीकेशन को ओपन करके अपना जिओ नंबर डालकर लॉगिन बटन पर क्लिक करना है।

Step 2: अब आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा जो ऑटोमेटिक वेरीफाई हो जायेगा। इसके बाद आप सफलतापूर्वक माय जियो एप्लीकेशन में लॉगिन हो जाएंगे।

Step 3: इसके पश्चात एप्लीकेशन के होम पेज पर ही आपको अपने वर्तमान में एक्टिव प्लान और डाटा बैलेंस की जानकारी दिखाई देगी, जिस पर क्लिक करके आप जिओ का एमबी देख सकते हैं अथवा जिओ का डाटा देख सकते हैं और यह जान सकते हैं कि आपका प्लान कब एक्सपायर हो रहा है और आपका अगला रिचार्ज कब आएगा।

अगर आपके पास कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो. और अगर आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगा हो तो इसको सोशल मीडिया पर अपने अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो.

Previous articleफोटो से Watermark कैसे हटाये? (1 क्लिक में)
Next articleमोबाइल से वायरस कैसे हटाये? (7 तरीक़े)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here