जिओ में फ्री डाटा कैसे पाएं? (5GB, 10GB, 20GB)

2

अगर आप भी एक Jio यूजर्स हैं और जिओ में फ्री डाटा चाहते हैं तो आप सही लेख पर आए हैं। इस लेख में हम जिओ फ्री डाटा वर्किंग कोड के बारे में आपको बताने वाले हैं। जिनका प्रयोग करके आप आसानी से फ्री डाटा Redeem कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको जो फ्री डाटा मिलेगा वह आप अपने डेली लाइफ में इस्तेमाल कर पाओगे।

वैसे तो जिओ ने Free Data Redeem Code आपको काफी सारे मिल जाएंगे। लेकिन उनमें से काफी सारे फ्री डाटा कोड वर्किंग नहीं होते हैं। इसके साथ ही अगर आपके पास जिओ का रिचार्ज करने के पैसे खत्म हो चुके हैं! तो भी आप इन कोड का इस्तेमाल करके जिओ में फ्री डाटा पा सकते हैं। वहीं यह कोड पूर्ण रूप से फ्री होने वाले हैं। आइए जानते हैं की जिओ सिम में फ्री में डेटा कैसे ले सकते हैं?

जिओ में फ्री डाटा कैसे लें?

1. सबसे पहले My Jio नामक ऐप को डाउनलोड तथा इंस्टॉल करें।

2. इसके बाद ऐप ओपन करें। उसके बाद यहां पर अपना Phone नंबर डालें तथा फिर Send OTP पर क्लिक करें।

3. अब इसके बाद आप ऑटोमेटिक ओटीपी के साथ वेरीफाई हो जाओगे। अगर Auto Verification नहीं होती है तो ऐसे में मैनुअली ओटीपी डालें।

4. अब ऐप आपसे कुछ परमिशन मांगेगा तो आपको सभी परमिशन एलाऊ करनी है। उसके लिए एलाऊ पर क्लिक करें।

5. अब जिओ ऐप के डैशबोर्ड में आने के बाद सबसे ऊपर दिखाई दे रहे More के ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर उसके बाद Jio Engage पर क्लिक करें।

6. अब आप एक नए पेज पर Redirect किए जाओगे। यहां पर आपको “Oreo Play Pledge” नामक ऑप्शन दिखेगा, फिर इसपर क्लिक करें।

7. इसके बाद आपको थोड़ा WAIT करना है और 100MB से लेकर 1GB तक फ्री डाटा आपके जिओ सिम में ऐड हो जाएगा।

नोट: अगर आपका नया जिओ नंबर है तभी आपको ऐप से लॉगिन करने तथा इस ट्रिक को फॉलो करने पर Jio Free Data मिलेगा। अगर आपने पहले ही Free Data Redeem कर लिया है तो दोबारा नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें; फ्री में मोबाइल रिचार्ज कैसे करे?

Jio Free Data Codes [Updated 2024]

Data Redeem Data Code
2GB Data Call on 1299
Free Data (1GB) Call on 121
Free Internet (3GB) *087*907*#
Free Internet (2GB) *800*888#
Free Jio Internet (2GB Postpaid Only) My Jio App
Free Jio Internet (2GB Postpaid Only) My Jio App(Only Available for new customer)

जिओ सिम में फ्री में 5G डाटा कैसे चलाये?

जैसा की आपको पता ही है अगर आपके पास जिओ की 5G SIM है तो आपको Jio Unlimited Free 5G Data Code प्रोवाइड कर रही है। जिसकी मदद से आप जिओ में फ्री 5G डाटा चला सकते हैं। आइए जानें:

1. सबसे पहले Jio के ऑफिशियल ऐप को डाउनलोड करें।

2. अब इसके बाद ऐप को ओपन करें तथा अपना 5G नंबर डालें और Send OTP पर क्लिक करें।

3. अब आप ओटीपी के साथ ऑटोमेटिकली वेरीफाई होकर जिओ ऐप के डैशबोर्ड पर आ जाओगे।

4. इसके बाद यहां पर “Jio Welcome Offer” का एक Banner दिखाई देगा। उसपर क्लिक करें और Free 5G Unlimited Jio Internet को क्लेम करें।

नोट: इसके लिए आपके पास न्यू 5G SIM होना अनिवार्य है। इसके साथ ही आप एक Jio नंबर पर सिर्फ एक बार ही Free Jio Data को Redeem कर सकते हैं।

जिओ में फ्री में 5GB डाटा कैसे लें?

जिओ में आपको फ्री में 5GB डाटा पाने के लिए सबसे पहले एक न्यू Jio नंबर की आवश्यकता होगी। उसके बाद नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें:

1. सबसे पहले My Jio एप्लीकेशन को डाउनलोड करें।

2. अब इसके बाद अपने New Jio नंबर के साथ ऐप में Login करें।

3. ऐप में Login होने के बाद आप ऐप के डैशबोर्ड में “Free 5GB Data Banner” पर क्लिक करें।

4. उसके बाद अब Claim 5GB Free Data पर क्लिक करें। आप अपना Feedback भी लिख सकते हैं।

5. अब आपका काम हो गया! आप अब फ्री 5GB डाटा का आनंद उठा सकते हैं।

जिओ में फ्री में 10GB कैसे लें?

1. जिओ में फ्री 10GB डाटा पाने के लिए सबसे पहले Jio TV ऐप को डाउनलोड करें।

2. अब ऐप को ओपन करें और उसके बाद Jio नंबर की सहायता से Login करें।

नोट: ध्यान रखें की Jio TV ऐप में आपको न्यू जिओ नंबर से Login करना है। यह ऑफर ओल्ड SIM पर नहीं मिलेगा।

3. इसके बाद Jio TV पर 5 मिनट की कोई भी वीडियो देखें। इसके बाद आपको 5 मिनट बाद एक SMS प्राप्त होगा।

4. जिसमें आपको 10GB Free Jio Data मिल जाएगा।

जिओ सिम में फ्री में 20GB डाटा कैसे पाएं?

नोट: यह ऑफर हमेशा उपलब्ध नहीं होता है। लेकिन Jio ऐप को Free 10GB Data Offer के लिए बार बार चेक करें।

1. सबसे पहले अपने फोन में जिओ ऐप को डाउनलोड करें।

2. अब ऐप में लॉगिन करें और उसके बाद आप ऐप के डैशबोर्ड में आ जाओगे।

3. फिर आपको ऐप डैशबोर्ड के सामने Spin2Win Banner दिखेगा, उसपर क्लिक करें।

4. इसके बाद अब Spin करें और आपकी किस्मत हुई तो आपको 20GB तक फ्री जिओ डाटा मिल जाएगा।

ये सभी Free Internet Codes Jio के लिए अभी वर्किंग में है। अगर इसके बाद भी इस से संबंधित कोई भी समस्या आपको रहती है तो कमेंट में बताएं। वहीं अगर आपको फ्री डाटा क्लेम करने में समस्या आती है तो बताएं।

Previous articleफ्री फायर में डायमंड कैसे लें? (Free Diamond 2024)
Next articleगूगल पर अपना फोटो कैसे डालें? (नया तरीक़ा)

2 COMMENTS

  1. ID:-55566858735 BGMI INDIA UC 6000 claim only free send forget cry plz fast today soon miss sad worry true way all share tell on comes work 100% up show on

    UC 00.00 Fail Poor Old 2021 and 2024 on miss cry true all me..??

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here