Jio Caller Tune कैसे सेट करें? [FREE में]

0

किसी भी JIO SIM में अपनी कोई भी मनपसंदीदा कॉलर ट्यून को सेट करना बहुत आसान एवं फ्री है। इस पोस्ट में जिओ कॉलर ट्यून लगाने के 4 तरीक़े बताये हैं, आप किसी भी एक तरीक़े का इस्तेमाल करके आसानी से अपने किसी भी जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून लगा सकते हैं।

आप महीने में एक बार ही फ्री में अपनी कॉलर ट्यून बदल सकते हैं। ज़्यादा बार बदलने के लिए आपको JioSaavn Pro या JioTunes Plus का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।

My Jio App से Jio Caller Tune कैसे सेट करें?

Step 1: सबसे पहले अपने फोन में My Jio ऐप इंस्टॉल करें। जैसे ही Jio App इंस्टॉल हो जाए उसके बाद आपको इसे ओपन कर लेना है।

Step 2: अब आपको यहां पर अपना Jio नंबर डालना है उसके बाद Login पर क्लिक कर लेना है।

Step 3: अब आपको एक OTP (One Time Password) प्राप्त होगा। जिसके साथ आपको इस एप्लीकेशन में Verify कर लेना है। अब आप My Jio एप्लीकेशन के होमपेज पर आ जाओगे।

Step 4: अब आपको Jio Caller Tune सेट करने के लिए निचे JioTunes के सेक्शन पर क्लिक कर लेना है। 

Step 5: “Jio Tunes” सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने अलग-अलग केटेगरी वाइज हजारों jiotunes की लिस्ट आ जाएगी।

Step 6: Jio Tunes आपको लगभग सभी Caller Tune को सेट करने की अनुमति देती है। अगर आपको अपनी मनपसंदीदा कॉलर ट्यून को सेट करना है तो आप “Search Jio Tune” पर क्लिक करके सर्च करें।

Step 7: जैसे ही आपको Tune मिल जायेगी उसके आगे आपको “Set JioTune” पर क्लिक करना है।

Step 8: जैसे ही आप “Set JioTune” पर क्लिक करोगे वैसे ही आपके Jio SIM में वो कॉलर ट्यून सेट हो जायेगी। इस प्रकार अब जब भी कोई व्यक्ति आपको कॉल करेगा। उसको वही कॉलर ट्यून सुनाई देगी जोकि अपनी My Jio एप्लीकेशन की सहायता से सेट की है।

इस तरह बहुत ही आसानी से आप JIO SIM में फ़्री में Caller Tune लगा सकते हो।

Jio Saavn App से Jio Caller Tune कैसे सेट करें?

अगर आप Jio की ऑफिशियल एप्लीकेशन की सहायता से कॉलर ट्यून सेट नहीं कर पा रहे हैं! तो आप Jio Saavn App के द्वारा भी Jio कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं।

Step 1: सबसे पहले फोन में Jio Saavn ऐप इंस्टॉल करें।

Step 2: एप्लीकेशन को Install होने के बाद इसे Open करें। अब आपको इसमें अपनी भाषा, कैटेगरी तथा पसंदीदा Artist को चुन लना है।

Step 3: इसके बाद jio Saavn ऐप का होम पेज ओपन होगा। अब आपको वहां पर Music, Podcasts, Jio tune ऑप्शन दिखाई देंगे। अब जैसे की आप Jio कॉलर ट्यून Set करना चाहते हैं तो यहाँ “Jio Tunes” के सेक्शन पर क्लिक करें।

Step 4: Jio Tunes पर क्लिक करने के बाद जो गाना ट्यून के रूप में सेट करना है उसे सर्च icon पर क्लिक करके सर्च करें। गाने सर्च करने पर गानों की लिस्ट आ जायेगी। अब आपको लिस्ट में से जो गाना पसंद है उस पर क्लिक करें।

Step 5. गाना पर क्लिक करने के बाद एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा। वहाँ पर आपको उस गाने का Jio Tune को सेलेक्ट करना है।

Step 6. Jio Tune सेलेक्ट करने के बाद आपको गाने के सामने “Play” के आइकॉन पर क्लिक करना है। अब आपको jiotune सेट करने के लिए आपको “Set” के बटन पर क्लिक करना होगा।

Step 7. Set ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद jio कॉलर ट्यून एक्टिवेशन का मैसेज आयेगा। उसके थोड़ी देर बाद ही आपके jio नंबर पर jio कॉलर ट्यून एक्टिवेट कर दी जायेगी।

SMS के द्वारा Jio Caller Tune कैसे सेट करें?

Step 1: सबसे पहले अपने फोन के इनबॉक्स या मैसेज बॉक्स को ओपन करें। मैसेज बॉक्स ओपन करने के बाद जहाँ मैसेज लिखते हैं वहाँ कैपिटल लेटर में JT टाइप करें और 56789 नंबर पर सेंड करें।

Step 2: मैसेज सेंड करने के बाद jio की तरफ से एक मैसेज भेजा जाएगा। इस मैसेज में तीन ऑप्शंस होगें Bollywood, Regional, International जिसमें से अपने हिसाब से ऑप्शन चुनें।

Step 3: अब एक मैसेज आएगा जिसमे आपको 1. Songs of the Day, 2. Top 10 Songs, 3. Popular Songs का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको अपने हिसाब से ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना है। जैसे तीसरा ऑप्शन सेलेक्ट करने के लिए तीन टाइप करके सेंड कर दें।

Step 4: ऑप्शन सेलेक्ट कर सेंड करने पर मैसेज आएगा। जिसमें 10 गानों की लिस्ट होगी। जो गाना चाहिए उसका नंबर लिखकर जैसे एक नंबर का गाना चाहिए तो एक टाइप करके सेंड करें।

Step 5: फिर एक मैसेज आयेगा जिसमें पूछा जाएगा कि इसे all callers के लिए सेट करें। आप एक टाइप करके सेंड करें।

Step 6: एक टाइप कर सेंड करने के बाद received requested message आएगा जो कंफर्मेशन मैसेज होता है। कन्फर्मेशन मैसेज के बाद एक और मैसेज आएगा jio कॉलर ट्यून एक्टिवेट करने के लिए होगा उसके लिए Y टाइप करके सेंड करें।

Step 7: “Y” टाइप करके सेंड करने के बाद एक मैसेज आयेगा जिसके रिप्लाई में Y type करके सेंड करें। करीब आधे घंटे के अंदर jio कॉलर ट्यून एक्टिवेट हो जाएगी।

टोल फ्री नंबर से जिओ में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?

  • अपने जिओ नंबर से 56789 पर कॉल कीजिए।
  • अपनी भाषा का चुनाव कीजिए और दिए गए instructions को फॉलो कीजिए।
  • कॉल के दौरान गाने की कैटेगरी भी पूछी जायेगी उसे चुनें और आगे के instructions के हिसाब से फॉलो करें।
  • जो कैटेगरी आपने चुनी है उससे संबंधित गाने सुनाए जायेगें जो आपको पसंद हो उसे चुनें और उसे अपने कॉलर ट्यून में सेट कीजिए।

जिओ में किसी दूसरे की कॉलर ट्यून को कॉपी कैसे करे?

  • जिस व्यक्ति के jio कॉलर ट्यून को आप कॉपी करना चाहते हैं उसे कॉल करें।
  • जैसे ही कॉल लग जाए और ट्यून सुनाई दे तो तुरंत * पर क्लिक करें।
  • * पर क्लिक करने के बाद आपके नंबर में एक consent message आयेगा जिसका जवाब Y में 30 मिनट के अंतर्गत रिप्लाई के रूप में टाइप करके भेजें।
  • इस तरह दूसरे की jio कॉलर ट्यून कॉपी करके आपकी jio कॉलर ट्यून सेट हो जायेगी।

जिओ में अपने नाम की कॉलर ट्यून कैसे लगाये?

अगर आप अपने jio नंबर पर अपने नाम की कॉलर ट्यून सेट करना चाहते हैं तो कुछ बातों को फॉलो करें :

Step 1: अपने फोन में सबसे पहले मैसेज ऐप ओपन करें। मैसेज ऐप ओपन करने के बाद मैसेज में Album Name Tune लिखें व 56789 पर सेंड करें।

Step 2: मैसेज सेंड करने के बाद नाम की लिस्ट आयेगी जिसमें view all पर क्लिक करें तो अन्य नाम भी देखे जा सकते हैं। नाम मिलने पर नाम के आगे नंबर लिखा होगा उस नंबर को मैसेज में लिख कर सेंड करें। इस तरह आपके नाम की jio ट्यून सेट कर दी जाएगी।

Step 3: अगर लिस्ट में नाम नहीं मिलता है तो मैसेज में more लिखें और 56789 नंबर पर सेंड करें। आपके सामने दूसरे alphabets के नाम दिख जायेगें वहाँ से अपना नाम ढूँढ़ कर अपने नाम की कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Previous articleWhatsApp पर ID कैसे बनाये? (स्टेप by स्टेप गाइड)
Next articleबिना Password के WiFi कैसे कनेक्ट करें? (2 तरीक़े)

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here