iPhone Me Songs, Videos, Files Download Kaise Kare

0

अगर आप एक iPhone user हो तो यह पोस्ट आपके लिए काफ़ी helpful होने वाली है, क्यूँकि आज इस पोस्ट में हम जानिंगे आसानी से अपने किसी भी iPhone में internet से कोई भी file, music, videos, movies, documents, pdf files & other files free me download kaise kare?

दोस्तों अगर आप एक iPhone, iPad या Apple का कोई भी iOS Device use करते हो तो आपको पता ही होगा की iPhone में आप normally google chrome browser से कुछ भी download नही कर सकते। लेकिन document app की मदद से आप उसमे कुछ भी डाउनलोड कर सकते हो। आइये जानते हैं कैसे?

iPhone Me Songs, Videos (Movies), Files Download Kaise Kare?

Step1: सबसे पहेले आपको अपने iPhone में App Store से Document by Readdle App को download करना है।

Step2: Download होने के बाद Document app को open करे, और नीचे right side में आपको browser का option दिखेगा, उसपर click करे। और अब आपका browser open हो जाएगा।

Step3: अब आपको internet से जो भी file download करनी है, उसको search करे और download button पर click करते ही आपके सामने उसको download करने का option आ जाएगा।

Step4: अब आपकी file download होना start हो जाएगी।

Step5: आपको आपकी Downloaded file Document App के Download folder में मिल जाएगी। जिसको आप आसानी से share भी कर सकते हो।

तो दोस्तों इस तरह से आप आसानी से अपने किसी भी iPhone या iPad में आसानी से internet से कोई भी file, music, videos, documents, pdf files & other files download कर सकते हो।

यह भी पढ़ें;

Previous articleपीडीएफ फाइल एडिट कैसे करें (ऑनलाइन 1 मिनट में)
Next articleकिसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाये (1 सेकंड में)

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here