iPhone और एंड्राइड दोनों का ऑपरेटिंग सिस्टम अलग अलग होता है। जिसकी वजह से iPhone में Android ऐप Install करना संभव नहीं है। लेकिन कई बार हमें कुछ एंड्रॉयड ऐप इतनी ज्यादा पसंद होती है कि हम आईफोन में उस एंड्रॉयड ऐप को चलाना चाहते हैं!
आप अपने iPhone से किसी भी Android फ़ोन को या उसमे इनस्टॉल ऐप्स को एक्सेस कर सकते हो या फिर चला सकते हो, लेकिन अपने आईफ़ोन में Android Apk फाइल को इनस्टॉल नहीं कर सकते।
क्या iPhone में Android Apps चला सकते हैं?
जी नही, आप पूर्ण तरीके से एंड्रॉयड ऐप को आईफोन में नहीं चला पाओगे। लेकिन फिर भी आप APowerMirror ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल इसके माध्यम से आप एंड्रॉयड और आईफोन दोनों डिवाइस को एक दूसरे के साथ Cast कर पाओगे। जिसके माध्यम से आप किसी भी एंड्रॉयड ऐप को iPhone के माध्यम से भी एक्सेस कर सकते हैं।
पूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
यह भी पढ़ें; Android फ़ोन को iPhone कैसे बनाये?
iPhone Me Android Apps Kaise Chalaye?
1. सबसे पहले अपने एंड्रॉयड और आईफोन दोनों ही स्मार्टफोन में APowerMirror नामक ऐप को ओपन करना है।
नोट: यह एप प्लेस्टार तथा Appstore दोनों के लिए उपलब्ध है।
2. अब जैसे ही एंड्रॉयड तथा आईफोन में यह ऐप डाउनलोड हो जाए उसके बाद ओपन करें। फिर Agree पर टैप करके सभी Terms को एक्सेप्ट करें।
3. अब इसके बाद LocalCast पर टैप करें। फिर अब Connect to Wi-Fi पर क्लिक करें।
4. इसके बाद अब अपने Phone में वाईफाई को इनेबल करें। आपको दोनों ही डिवाइस (Android & iPhone) में यह प्रक्रिया करनी है। उसके बाद अब APowerMirror ऐप Nearby Device को खुद सर्च करने लग जायेगा।
5. सर्चिंग होने के बाद आपको एंड्रॉयड स्मार्टफोन में iPhone का मॉडल नंबर शो होगा। उसके बाद उसपर क्लिक करें।
6. जैसे ही आप क्लिक करोगे उसके बाद आपको एक पॉप अप शो हो जाएगा। यहां आपको Start Now पर क्लिक करना है जिससे अब आपका Android तथा iPhone एक दूसरे के साथ Cast हो चुके हैं।
7. अब आप आसानी से एंड्रॉयड डिवाइस को आईफोन के माध्यम से ऑपरेट कर पाओगे। अगर आसान शब्दों में बताऊं तो आप Cast कर पाओगे।
नोट: APowerMirror ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने फोन को Jail Break करने की आवश्यकता नहीं हैं। साथ ही यह ऐप एंड्रॉयड तथा आईफोन दोनों के लिए फ्री में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें;