कंपनी के द्वारा आई फोन की बैटरी का निर्माण करने के लिए लिथियम आयन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है। इस प्रकार की जो बैटरी होती है वह हाई पावर डेंसिटी, तेज चार्जिंग और लंबे समय तक चलने के लिए जानी जाती है। हालांकि इसके बावजूद समय गुजरने के पश्चात आई फोन की बैटरी की परफॉर्मेंस में धीरे-धीरे कमी आने लगती है।
हालांकि इसे आप सरलता से ठीक कर सकते हैं। इसके लिए आपको आई फोन की बैटरी हेल्थ बढ़ाने का तरीका पता होना चाहिए। इस पेज पर हम जानेंगे कि अपने किसी भी नये या पुराने iPhone की Battery Health कैसे बढ़ाये?
iPhone की Battery Health कैसे बढ़ाये? (6 असरदार टिप्स)
हम यहां पर कुछ ऐसी महत्वपूर्ण बातें आपके साथ शेयर कर रहे हैं जो आईफोन की बैटरी हेल्थ बढ़ाने में आपके लिए सहायक साबित हो सकती है। आप इन बातों पर गौर करें और उसके पश्चात देखे कि कैसे आपके आई फोन की बैटरी की हेल्थ अच्छी हो जाती है।
1: लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट रखें
आई फोन की बैटरी लाइफ खराब होने का एक कारण यह भी होता है कि आप अपने आईफोन को लगातार अपडेट नहीं करते हैं अर्थात कहने का मतलब है कि अगर आपके आई फोन में सॉफ्टवेयर अपडेट का ऑप्शन आता है।
परंतु इसके बावजूद भी आप सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं करते हैं तो इसकी वजह से भी आई फोन की बैटरी की खपत काफी ज्यादा हो जाती है। इसीलिए आईफोन में सॉफ्टवेयर अपडेट करें।
1. पहले आपको अपने iPhone की Settings में जाना है।
2. अब इसके बाद यहां पर General पर टैप करें। फिर उसके बाद Software Update पर क्लिक करें।
3. अब अगर कोई नया अपडेट आता है अपडेट करें। अन्यथा आपका सॉफ्टवेयर लेटेस्ट वर्जन के लिए अपडेट होना आवश्यक है।
2: फोन की ब्राइटनेस कम रखे
अगर आपको आवश्यकता है तब आप अपने आईफोन की स्क्रीन के ब्राइटनेस को अधिक कर सकते हैं परंतु बे फालतू में स्क्रीन के ब्राइटनेस को ज्यादा करके ना रखें। ऐसा करने से आई फोन की बैटरी की खपत काफी ज्यादा होने लगती है।
इसीलिए जब आपको आवश्यकता ना हो तब अपने फोन के स्क्रीन के ब्राइटनेस लेवल को एडजस्ट करें और उसे मीडियम लेवल पर रखें।
1. सबसे पहले आईफोन की Settings में जाएं।
2. फिर उसके बाद अब Display & Brightness पर क्लिक करें। अब यहां पर Automatic को इनेबल करें। इसके साथ ही अपनी ब्राइटनेस लेवल को हमेशा Low ही रखें। जिससे बैटरी कम कंज्यूम होगी।
3: लो पावर मोड का इस्तेमाल करें
आई फोन की बैटरी हेल्थ को मेंटेन करने के लिए अथवा बेहतरीन करने के लिए आईफोन यूजर चाहे तो लो पावर मोड का भी यूज कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने से आपके आईफ़ोन में बहुत से एक्स्ट्रा प्रोसेस बंद कर दिये जाते हैं और बैटरी पर ज़्यादा लोड नहीं पड़ता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आई फोन की बैटरी की चार्जिंग अगर 20 परसेंट से कम है तो ऐसी अवस्था में आईफोन में अपने आप लो पावर मोड ऑन हो जाता है।
1. सबसे पहले Settings को एक्सेस करें।
2. इसके बाद अब Battery पर टैप करें। अब यहां Low Power Mode को इनेबल करें।
4: iPhone की लोकेशन बंद करके रखें
जब आवश्यकता हो तभी आपको अपने आईफोन की लोकेशन को ऑन करके रखना चाहिए। अगर आवश्यकता नहीं है तो आपको आईफोन की लोकेशन को बंद कर देना चाहिए। ऐसा करने से भी आई फोन की बैटरी की खपत थोड़ी सी कम हो जाती है जिससे आई फोन की बैटरी लंबे समय तक चलती है और जल्दी डिस्चार्ज नहीं होती है।
1. आईफोन में लोकेशन बंद करने के लिए पहले Settings को ओपन करें।
2. इसके बाद Privacy & Security पर टैप करें। फिर इसके बाद Location Service पर क्लिक करें।
3. अब यहां Location Service को ऑफ करें।
5: स्टोरेज को ज़्यादा ना भरें
आईफोन में अगर इंटरनल स्टोरेज काफी अधिक हो गया है तो इस वजह से भी आई फोन की बैटरी तेजी के साथ डिस्चार्ज होती है। इसलिए इस समस्या से बाहर निकलने के लिए आपको तुरंत ही अपने आई फोन के स्टोरेज को खाली करने का काम चालू कर देना चाहिए।
क्योंकि जब आपके आईफोन के इंटरनल स्टोरेज में अधिक मात्रा में चीजें मौजूद होती हैं तो इसकी वजह से आपके आई फोन के प्रोसेसर पर काफी ज्यादा प्रेशर पड़ता है, जिसकी वजह से ही आई फोन की बैटरी की खपत तेजी के साथ बढ़ जाती है।
हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि इंटरनल स्टोरेज कम करने के चक्कर में जो महत्वपूर्ण डाटा है वह डिलीट ना होने पाए।
6: सिंपल वॉलपेपर का इस्तेमाल करें
यह एक प्रकार का हैक है जिसे अधिकतर लोगों ने आजमाया हुआ है, साथ ही हमने खुद भी अपने आईफोन में इसे आजमाया हुआ है। आईफोन की होमस्क्रीन और लॉक स्क्रीन के जो वॉलपेपर है।
उसे अलग-अलग रंगों की जगह पर काले और सफेद वॉलपेपर से आप को चेंज करना चाहिए। अगर आप अपने आईफोन में इस हैक पर अमल करते हैं तो आप यह देखेंगे कि आपके बैटरी की खपत थोड़ी सी कम हो गई है।
iPhone की बैटरी कब बदले?
अगर आपके आई फोन की बैटरी का हेल्थ परसेंटेज 70 से कम है तो ऐसी अवस्था में आपको अपने आई फोन की बैटरी को चेंज करने की आवश्यकता है।
तो दोस्तों यह हैं वो कुछ टिप्स जिनको फॉलो करके आप अपने आईफ़ोन की बैटरी हेल्थ (बैकअप) को काफ़ी सुधार सकते हो। लेकिन आपको एक बात बता दूँ की आप अपने आईफ़ोन की बैटरी हेल्थ को बढ़ा नहीं सकते।
यह भी पढ़ें;