इंस्टाग्राम से किसी का भी नंबर कैसे निकाले? (1 मिनट में)

72

इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन है और इंडिया में अधिकतर लोग जिस प्रकार फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं, उसी प्रकार इंस्टाग्राम का भी इस्तेमाल करते हैं। इंस्टाग्राम पर आपको लाखों लड़के और लड़कियों की आईडी मिल जाती है।

कई बार हमें इंस्टाग्राम पर किसी व्यक्ति के नंबर को निकालने की आवश्यकता आन पड़ती है। इसके पीछे अपने-अपने कारण हो सकते हैं। इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि इंस्टाग्राम से किसी का भी नंबर कैसे निकालते हैं?

यह पोस्ट सिर्फ़ शिक्षा के उद्देश्य से लिखा गया है इंस्टाग्राम से किसी का नंबर निकालकर आपको उसको परेशान नहीं करना है, और ना ही किसी के नंबर का इस्तेमाल किसी ग़लत कार्य के लिए करना है। वरना आप मुसीबत में फ़स सकते हैं और आपको सजा भी हो सकती है। 

इंस्टाग्राम से नंबर कैसे निकाले?

इंस्टाग्राम पर आप कुछ ही पेज या फिर आईडी के नंबर निकाल सकते हैं। नीचे आपको इंस्टाग्राम से नंबर निकालने का तरीका बताया गया है।

Step 1: इंस्टाग्राम से नंबर निकालने के लिए आपको सबसे पहले तो instagram app को अपने स्मार्टफोन में open कर लेना है।

Step 2: इंस्टाग्राम एप्लीकेशन ओपन हो जाने के पश्चात आपको उस profile को ओपन करना है जिस प्रोफाइल के कांटेक्ट नंबर को आप प्राप्त करना चाहते हैं।

Step 3: प्रोफाइल को ओपन करने के पश्चात आपको Contact नाम का एक ऑप्शन प्राप्त होगा, आपको इसी ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है।

Step 4: अब अगर उस व्यक्ति ने अपने फोन नंबर को छुपाया नहीं होगा, तो आपको उस व्यक्ति का फोन नंबर प्राप्त हो जाएगा।

नोट: यहां पर हम आपको एक बार फिर से बता देना चाहते हैं कि जिन बिजनेस अकाउंट या फिर ऑर्गेनाइजेशन ने अपनी कांटेक्ट डिटेल दी हुई होती है, आप उन्हीं के फोन नंबर को प्राप्त कर सकते हैं। आप इस तरीके को करके हर किसी व्यक्ति के फोन नंबर या फिर पेज के फोन नंबर को प्राप्त नहीं कर सकते।

इंस्टाग्राम से किसी का भी नंबर कैसे निकाले?

ऊपर हमने आपको जो तरीका बताया है, उस तरीके को करके आप फोन नंबर को पता कर सकते हैं परंतु अगर सामने वाले व्यक्ति ने अपना फोन नंबर नहीं दिया हुआ है, तो आपको उसका फोन नंबर प्राप्त नहीं होगा। 

इसलिए हमने आपके साथ एक और ऐसा तरीका शेयर किया है, जिसमें अगर सामने वाले व्यक्ति की सहमति बन जाती है तो वह आपको खुद से ही नंबर दे देगा।

Step 1: आपको इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को सबसे पहले ओपन करना है और उसके पश्चात आपको उस व्यक्ति की आईडी को follow करना है, जिसका फोन नंबर आप प्राप्त करना चाहते हैं।

Step 2: जब सामने वाला व्यक्ति आपके फॉलो की रिक्वेस्ट को accept कर लेगा, तब आपको उसे message करना है और message में आपको यह कहना है कि आपको उसका फोन नंबर चाहिए साथ ही आपको यह भी बताना है कि आप उसका फोन नंबर क्यों लेना चाहते हैं।

Step 3: अगर सामने वाला व्यक्ति आपकी बातों से संतुष्ट होता है तो वह DM के अंदर ही आपको फोन नंबर दे देगा। इस प्रकार आप उसका फोन नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

हालांकि अगर सामने वाला व्यक्ति फोन नंबर देने के लिए राजी नहीं होता है, तो आपको उसके साथ जबरदस्ती नहीं करनी है ना ही कोई अभद्र वर्तन करना है वरना आपके खिलाफ पुलिस कंप्लेंट भी हो सकती है।

इंस्टाग्राम पर क्या हम किसी का भी नंबर निकाल सकते हैं?

इंस्टाग्राम एप्लीकेशन से आप वास्तव में नंबर निकाल सकते हैं परंतु आप सभी आईडी का नंबर नहीं निकाल सकते हैं। इंस्टाग्राम एप्लीकेशन के द्वारा आप सिर्फ उसी आईडी के नंबर को निकाल सकते हैं जो किसी ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा ऑपरेट की जाती है।

अथवा ऐसी आईडी का नंबर आप प्राप्त कर सकते हैं जो बिजनेस अकाउंट होती है। क्योंकि सामान्य तौर पर कोई इंस्टिट्यूट या फिर बिजनेस अकाउंट अपनी आईडी के नंबर को हाइड करके नहीं रखता है, क्योंकि उन्हें अधिक से अधिक कस्टमर चाहिए होते हैं परंतु कोई व्यक्तिगत यूजर है तो वह अधिकतर अपने फोन नंबर को छुपा कर के रखते हैं ताकि कोई भी व्यक्ति उनके फोन नंबर को प्राप्त ना कर सके।

यह भी पढ़ें:

Previous articleकिसी भी कीपैड मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े? (1 मिनट में)
Next articleकिसी का नंबर कैसे जाने? 1 मिनट में किसी का भी मोबाइल नंबर कैसे पता करे?

72 COMMENTS

  1. Someone make my fake insta account in which they are abusing me plzzz help me sir I want to know account contact no 🙏🏻

  2. Someone make my fake insta account in which they are abusing me plzzz help me sir I want to know account contact no 🙏🏻

  3. i_am_king_the_barabnki sir ye mere pass itne messages kar tha hai pta nhai kon hain isliye main iska number chahta hun

  4. I want see this Instagram user contact number
    Because I don’t idea that this profile login my contact or other contact
    I confused
    So please I request for you
    Thank you

  5. Mere naam se id banakar meri photo post kiye Hain fek id se aur yah pata karna hai vah Kaun Hai ID banaya kis number se

  6. ____tudu____kurii____
    Se Instagram me feck acchai aaj massage kiye toh hm ushka number nikalna chata hua

  7. Parth1242sharma
    Parth1242@sharma

    Abusive msg
    I want to know about this id
    Yeh konse number se bana h
    Phone number janana h

  8. He had messaged my girlfriend, he abused my girlfriend a lot, he also said very dirty things to my sister, I am ashamed to tell, he abused me so much.

  9. 123heartless_user es id k ma pata nekal na chata hu kone chla ta ha es id ko us ka number bat karna chata hu

  10. Account name.mmm_kkk_m_t
    Is account se mere paas message aa rahe hai mai is account ka mobile number niklna chahta hun

  11. @hume.ra7909
    I am very interested in this account, I want the number of this account and full information

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here