आज के समय Instagram पर Reels सबसे ज्यादा देखी जाती हैं। यहां तक कि हमें जब कोई Reel पसंद आती है! तो हम उसे व्हाट्सएप पर स्टेटस या फिर इंस्टाग्राम Story पर भी शेयर करना चाहते हैं। इसके लिए हमें इंस्टाग्राम से रील डाउनलोड करने की आवश्यकता पड़ती है।
हाल ही में इंस्टाग्राम ने Reels Download करने का ऑप्शन मौजूद करवा दिया है। लेकिन जब भी आप इसे कोई रील डाउनलोड करते हैं तो उसमें इंस्टाग्राम का Watermark आता है। लेकिन इस मैंने लेख में Reel डाउनलोड करने के 3 तरीकों को स्टेप बाय स्टेप बताया है जिससे वॉटरमार्क भी नहीं आएगा।
इंस्टाग्राम रिल्स डाउनलोड कैसे करें?
1. सबसे पहले Reel Downloader वेबसाइट Fastdl पर जाएं।
2. अब इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें। उसके बाद उस Reel पर जाएं जिसको डाउनलोड करना है।
3. फिर अब Share Icon पर टैप करें। उसके बाद Copy Link पर टैप करें। अब आपका इंस्टाग्राम का Reel कॉपी हो चुका है।
4. अब Fastdl वेबसाइट में Paste पर क्लिक करें। फिर उसके बाद Download पर क्लिक करें।
5. अब “Download .mp4” पर टैप करें। इसके बाद Reel Downloading शुरू हो जायेगी।
जैसे ही रील पूरे तरीके से डाउनलोड होगी वह ऑटोमेटिक आपकी गैलरी में SAVE हो जाएगी। इसके साथ ही आप उसे Phone Storage/download फोल्डर में भी देख पाओगे।
इंस्टाग्राम से रिल्स डाउनलोड करने का दूसरा तरीक़ा
1. सबसे पहले प्ले स्टोर से Reels Video & Story Saver नामक एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें।
2. अब ऐप ओपन करने के बाद Agree & Conitnue पर टैप करें।
3. अब भाषा चुनें और इसके बाद राइट टिक पर टैप करें।
4. अब फिर से इंस्गाग्राम ऐप ओपन करें। फिर उस रील पर जाएं और Share Button पर टैप करके Reel का लिंक कॉपी करें।
5. अब वापिस Reels Video & Story Saver ऐप पर आएं। यह यहां Paste Link पर टैप करें। फिर उसके बाद Download बटन दबाएं।
6. अब आपकी Reel Download हो चुकी है। इसके साथ ही अब वह Gallery में भी आ चुकी है।
इंस्टाग्राम ऐप से रिल्स डाउनलोड कैसे करें?
नोट: आप इंस्टाग्राम ऐप से Inbuilt Download फीचर से भी रील को डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन इसके द्वारा डाउनलोड की गई Reel की क्वालिटी Low होती है। इसके साथ ही उसमें User Watermark भी आता है।
1. सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को प्ले स्टोर से अपडेट करें।
2. अब उसके बाद ऐप को ओपन करके उस Reel पर चले जाएं। फिर यहां पर Share बटन पर क्लिक करें।
3. अब आपको Footer में Download बटन दिख जायेगा। उसपर क्लिक करके Reel को डाउनलोड करें।
यह भी पढ़ें;