इंस्टाग्राम जहां पर आजकल लोग रील बनाकर काफी ज्यादा पैसे कमा रहे हैं। लेकिन इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाना और उसको ग्रो करना उतना ज्यादा आसान नहीं रहा है। क्योंकि इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा क्रिएटर हो चुके हैं जिसकी वजह से कंपटीशन भी बढ़ चुका है। परंतु अगर इंस्टाग्राम पर आपका वॉच टाइम सही है तो आप जल्दी से जल्दी इंस्टाग्राम पर ग्रो कर सकते हैं।
साथ ही जिस भी रील पर वॉच टाइम सही रहेगा वह ऑटोमेटिक वायरल भी हो जाएगी। परंतु कई लोगों को इंस्टाग्राम पर वॉच टाइम कैसे देखें यही नहीं आता है। जिसकी वजह से वह यह नहीं देख पाते हैं कि कौन सी रील सही परफॉर्म कर रही है। इस आर्टिकल में इंस्टाग्राम पर वॉच टाइम देखने का तरीका बताऊंगा। साथ ही अगर आप इंस्टाग्राम पर सेंपेंड टाइम अर्थात कितना टाइम अपने दिन में इंस्टाग्राम चलाया! वह भी देखना चाहते हैं तो लेख में बताऊंगा।
इंस्टाग्राम पर वॉच टाइम देखने से आपके दो मतलब हो सकते हैं पहला आपके अपलोड किए हुए रील का वॉच टाइम देखना और दूसरा इंस्टाग्राम पर आपने अपना कितना समय बिताया है उसका वॉचटाइम देखना। इस पोस्ट में मैंने दोनों के बारे में बताया है।
इंस्टाग्राम पर रील्स का वॉच टाइम कैसे देखें?
1. सबसे पहले अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें।
2. अब इसके बाद राइट साइड में नीचे की तरफ दिखाई दे रहे Profile आइकन पर क्लिक करें। अब इसके बाद यहां जिस भी रील का वॉच टाइम आप देखना चाहते हैं! उसके उपर क्लिक करें।
3. इसके बाद फिर आप यहां View Insight के ऊपर क्लिक करें। अब यहां आपको व्यूज, लाइक तथा कमेंट काउंट यहां दिखाई देंगे। अब थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें और Watch Time सेक्शन में आपको उस पर्टिकुलर रील का वॉच टाइम दिख जायेगा।
4. इसी तरह से आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में किसी भी Reel का वॉच टाइम देख सकते हैं। साथ ही व्यूज काउंट, लाइक काउंट, कमेंट काउंट भी देख पाएंगे।
नोट: अगर आपकी कोई डुप्लीकेट रील है या फिर आपने कॉपीड रील डाली है तो उस स्थिति में आपको वॉच टाइम का सेक्शन खाली दिखेगा। इसलिए ध्यान रखें की आप अपने द्वारा बनाई गई ओरिजनल रील का ही वॉच टाइम देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें?
इंस्टाग्राम रील वॉच टाइम बढ़ाने के कुछ सीक्रेट टिप्स
- अपनी इंस्टाग्राम रील को हमेशा इंगेजिंग बनाने के लिए रील में कुछ टेक्स्ट का प्रयोग अवश्य करें। आप अपनी रियल में Watch Till End, Wait For End जैसे शब्दों का प्रयोग कर सकते हैं। साथ ही इसमें फनी इमोजी भी ऐड करें। जिससे लोग अंतिम तक आपकी रील देखेंगे।
- आप अपनी रील में कुछ फनी क्लिप ऐड करें। ताकि यूजर को अच्छा लगे और वह आपकी रील को देखता रहे।
- साथ ही आप अपनी रील को ट्रेंडिंग टॉपिक पर बनाएं। क्योंकि उसी से रिलेटेड लोग देखना पसंद करते हैं।
- रील को ज्यादा लंबा ना बनाएं क्योंकि ज्यादा लंबी रील पर बहुत टाइम कम होता है। रील को 15 से 30 सेकंड के बीच ही रखने का प्रयास करें।
- रील में कैप्शन और हैशटैग ट्रेंडिंग तथा टॉपिक से संबंधित ही लगाएं।
अब अगर आप इंस्टाग्राम पर अपना Spent Time (बिताया हुआ समय) देखना चहाते हो तो उसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हो।
इंस्टाग्राम ऐप पर अपना स्पेंट (Spent) टाइम कैसे देखें?
अगर आपने इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा Reel देखी है और वह वॉच टाइम आप देखना चाहते हैं! कि एक दिन में आपने कितनी रील देखी है या फिर इंस्टाग्राम पर आपने कितना समय बिताया है तो उसके लिए नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें।
1. सबसे पहले आप अपने फोन के अंदर इंस्टाग्राम ऐप को ओपन कर लीजिए।
2. इसके बाद अब राइट साइड में दिए गए Profile आइकॉन के ऊपर क्लिक करें। फिर उसके बाद आपको राइट साइड में तीन होराइजंटल लाइन्स शो हो जायेगी, उसके ऊपर क्लिक करें।
3. फिर उसके बाद Your activity के ऊपर क्लिक करें। फिर नीचे स्क्रॉल करें तथा Time Spent के ऊपर टैप करें।
4. अब आप यहां सामने ही Today के ऊपर क्लिक करके देख सकते हैं कि आपने कितने टाइम इंस्टाग्राम चलाया हैं। साथ ही आप यहां पूरे हफ्ते का वॉच टाइम देख सकते हैं।
नोट: आप Time Management ऑप्शन से भी इंस्टाग्राम वॉच टाइम देख सकते हैं। साथी आप इंस्टाग्राम पर डेली टाइम तथा क्वाइट मोड इत्यादि सेट कर सकते हैं।
तो इस तरह से आप आसानी से अपना इंस्टाग्राम पर वॉच टाइम देख सकते हो।