इंस्टाग्राम पर Watch History कैसे देखें? (पूरी जानकारी)

0

अगर आपने इंस्टाग्राम पर कोई रील या वीडियो देखी थी और सेव करना भूल गये थे तो इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ की कैसे आप अपने इंस्टाग्राम पर देखे हुए रिल्स की हिस्ट्री (Watch History) निकाल सकते हो।

इंस्टाग्राम पर हम REEL देखते हैं और साथ ही लोगों की पोस्ट इत्यादि को भी लाइक व कमेंट इत्यादि करते हैं। परंतु इंस्टाग्राम पर देखी गई रील पर जब हम कोई लाइक करते हैं तो वह हमारे इंस्टाग्राम एक्टिविटी में ऐड हो जाती है। साथ ही अगर कोई कॉमेंट करते हैं तो वह भी इंस्टाग्राम एक्टिविटी में दिखाई देता है। जहां से आप आसानी से अपनी इंस्टाग्राम वॉच हिस्ट्री पता कर सकते हो। लेकिन अगर आपने किसी रील या वीडियो को देखा और उसको लाइक, कमेंट या सेव कुछ भी नहीं किया है तो फिर उसकी हिस्ट्री निकालने में परेशानी आ सकती है। आइये थोड़ा डिटेल में समझते हैं।

इंस्टाग्राम पर Watch History कैसे देखें?

इंस्टाग्राम पर अभी तक वॉच हिस्ट्री देखने का कोई भी ऑप्शन मोजूद नहीं है। लेकिन अगर भविष्य में इस तरह का कोई फीचर इंस्टाग्राम द्वारा ऐड किया जाता है, तो आपको वॉच हिस्ट्री देखने का तरीका इस लेख में अपडेट कर दिया जाएगा। लेकिन आप इंस्टाग्राम पर आपने जिन भी Reel, फोटो इत्यादि को लाइक या कमेंट किया है! उसको आसानी से चेक कर सकते हैं। उसके लिए नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें।

बहुत बार एसा होता है की जब भी हमे कोई रील पसंद आती है तो हम उसको लाइक, कमेंट या शेयर ज़रूर करते हैं। तो अगर आपने भी किसी वीडियो पर कोई भी एक्टिविटी की होगी तो उसको आप आसानी से नीचे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो करके देख सकते हो।

इंस्टाग्राम पर Likes हिस्ट्री कैसे देखें?

1. इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में आप इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें।

2. फिर उसके बाद राइट साइड में दिए गए प्रोफाइल आइकॉन के ऊपर टैप करें। अब राइट साइड में उपर Menu के ऊपर एक बार टैप करें।

3. फिर उसके बाद जैसे ही आप इंस्टाग्राम की सेटिंग में आ जाएंगे तो नीचे की तरफ स्क्रॉल करें। यहां पर अब Your Activity नामक ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें। अब Likes के ऊपर टैप करें।

नोट: अगर आपने उस वीडियो को लाइक किया है तो लाइक वाले सेक्शन में जाना है, और अगर कमेंट वग़ेरा किया है तो अपने हिसाब से उसी ऑप्शन पर क्लिक करना है।

4. अब आप आसानी से यहां पर वो सभी पोस्ट तथा रील देख सकते हैं जिनको आपने हाल ही में लाइक किया है।

5. अगर आपको किसी स्पेसिफिक तारीख के बारे में डाटा चेक करना है तो फिर पहले All Date के ऊपर क्लिक करें। फिर उसके बाद अपने हिसाब से तारीख का फिल्टर सेट करें।

6. साथ ही अगर आपको कमेंट हिस्ट्री, Notes हिस्ट्री, Tags, स्टीकर रिस्पोंस हिस्ट्री इत्यादि चेक करना है तो वो सब आप Your History ऑप्शन से चेक कर पाएंगे।

इस तरह आप अपनी इंस्टाग्राम पर एक्टिविटी या वॉच हिस्ट्री वग़ेरा आसानी से देख सकते हो।

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर सेंड रिक्वेस्ट कैसे देखें?

क्या कोई मेरी इंस्टाग्राम वॉच हिस्ट्री देख सकता है?

जी नहीं, कोई भी आपकी इंस्टाग्राम वॉच हिस्ट्री न ही देख सकता है और न ही ट्रैक कर सकता है। लेकिन अगर आपकी इंस्टाग्राम आईडी का यूजरनेम तथा पासवर्ड किसी अन्य के पास है तो उस स्थिति में वह आपकी आईडी से आपकी कुछ Activity जैसे सर्च हिस्ट्री, लाइक हिस्ट्री, कमेंट हिस्ट्री इत्यादि देख पायेगा।

Previous articleफेसबुक पर फॉलोअर्स कैसे देखें? (अपने या किसी और के भी)
Next articleइंस्टाग्राम पर अपने लाइक हाइड कैसे करें? (आसान तरीका)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here