इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने के बाद अगर आपने उसे प्राइवेट किया है तो आपको इंस्टाग्राम पर रिक्वेस्ट मैसेज अवश्य आया होगा। लेकिन अधिकतर लोगों को इसके बारे में पता नहीं होता है जिसकी वजह से वह इंटरनेट पर सर्च करते रहते हैं। दरअसल इंस्टाग्राम पर रिक्वेस्ट मैसेज एक तरह की प्राइवेसी है, जो कि आपके अकाउंट को सुरक्षित रखने में और फालतू के फॉलोअर्स या फेक अकाउंट के मैसेज से आपको दूर रखती है। इंस्टाग्राम पर रिक्वेस्ट मैसेज चेक कैसे करते हैं उसके बारे में नीचे लेख में बताया है।
इंस्टाग्राम पर रिक्वेस्ट मैसेज क्या होता है?
इंस्टाग्राम पर रिक्वेस्ट मैसेज वह मैसेज कहलाते हैं जिन्हें किसी व्यक्ति के द्वारा आपको डायरेक्ट मैसेज (DM) के माध्यम से भेजा जाता है। लेकिन इसमें पहले से आपकी उनके साथ कोई भी बातचीत नहीं होती है। इसलिए जब भी कोई नया इंस्टाग्राम यूजर आपको मैसेज भेजने की कोशिश करता है, तो इंस्टाग्राम प्राइवेसी का ख्याल रखते हुए उसे रिक्वेस्ट मैसेज में डाल देता है।
जिसके बाद आपके पास रिक्वेस्ट मैसेज को एक्सेप्ट या रिजेक्ट करना का ऑप्शन होता है। आप चाहें तो एक्सेप्ट करके उसके साथ बातचीत जारी रख सकते हैं। साथ ही अगर आप इंस्टाग्राम प्राइवेट रखते हैं लेकिन आपने सेटिंग में “Only Followers can message” को सेट किया है! तो भी अगर आपको नए फॉलोअर्स मैसेज भेजते हैं तो वह रिक्वेस्ट मैसेज में आएगा।
इंस्टाग्राम पर रिक्वेस्ट मैसेज कैसे देखें?
1. सबसे पहले आपको अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन कर लेना है।
2. फिर इसके बाद राइट साइड में उपर की तरफ दिए Message आइकॉन पर क्लिक करें। अब इसके बाद फिर आप मैसेज सेंटर में आ जाओगे। अब रिक्वेस्ट मैसेज को देखने के लिए यहां पर Requests पर क्लिक करें।
3. अब यहां पर आपको All message requests दिख जायेगी। साथ ही जिस व्यक्ति ने मैसेज भेजा है उसकी प्रोफाइल सहित आपको यहां दिखेगा। अब जिसके भी मैसेज को चेक करना है उसके उपर क्लिक करें।
4. अब आप आसानी से यह देख पाओगे की उस व्यक्ति ने आपको क्या क्या मैसेज भेजें हैं। साथ ही आप Accept पर क्लिक करके उसके साथ बातचीत जारी रख पाओगे।
नोट: आप यहीं से उस यूजर को Block भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप मैसेज रिक्वेस्ट को अगर डिलीट करना चाहते हैं! तो फिर आप Delete पर क्लिक करके मेसेज डिलीट कर सकते हो।
यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर लोकेशन कैसे बनाएं?
इंस्टाग्राम पर रिक्वेस्ट मैसेज को बंद कैसे करें?
1. सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को ओपन कर लीजिए।
2. अब इसके बाद राइट साइड में नीचे की तरह दिए गए Profile आइकॉन पर क्लिक करें। फिर से अब राइट साइड में तीन होरिजोंटल लाइन्स दिख जायेगी उसपर क्लिक करें।
3. अब यहां पर जाने के बाद Message and story replies नामक ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर उसके बाद नीचे स्क्रॉल करें तथा Message control पर क्लिक करें।
4. अब पोटेंशियल कनेक्शन में Your Followers on Instagram पर क्लिक करें। फिर उसके बाद Don’t receive request को सलेक्ट करें।
अब आपको इंस्टाग्राम पर मैसेज रिक्वेस्ट नहीं आयेगी। जब तक आप किसी को फॉलो नहीं करते वह आपको मैसेज सेंड नहीं कर पाएगा।
यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम में Archive Post कैसे देखें?
क्या इंस्टाग्राम पर रिक्वेस्ट मैसेज की नोटिफिकेशन आती है?
जी हां, जब भी कोई नया व्यक्ति आपको रिक्वेस्ट मैसेज भेजेगा तो इंस्टाग्राम आपको उसकी नोटिफिकेशन भेजेगा। अगर आपने इंस्टाग्राम नोटिफिकेशन को डिसेबल नहीं किया है। साथ ही आपको मैसेज आइकन पर भी एक Badge दिखाई देगा। वहीं फिर Request सेक्शन में आपको एक ब्लू कलर का डॉट भी दिखाई देगा। जिससे आपको आसानी से पता चल जायेगा कि किसी व्यक्ति ने आपको मैसेज रिक्वेस्ट की है। जब तक आप उस मैसेज को चेक नहीं करोगे तो Request सेक्शन में वह ब्लू डॉट दिखाई देता रहेगा। हालांकि आप उन मैसेज को देख कर डिलीट भी कर सकते हैं।