जब भी लोग इंस्टाग्राम एप का इस्तेमाल करते हैं तो वह उस पर लोगों के साथ बातचीत करना तथा एक दूसरे को REEL भेजना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन जब हम Instagram App से बाहर आ जाते हैं अर्थात ऑफलाइन हो जाते हैं! तो हमको फिर भी इंस्टाग्राम की तरफ से नोटिफिकेशन आती रहती है। साथ ही वह काफी ज्यादा परेशान भी करती है और बार बार नोटिफिकेशन को Notification Center से हटाना भी काफी अजीब लगता है।
साथ ही अगर हमें कोई मैसेज करता है या फिर किसी तरह की पोस्ट पर लाइक या कमेंट करता है, तो उसकी भी नोटिफिकेशन Instagram तुरंत भेज देता है। जिससे हमारा ध्यान कई जरूरी चीजों से भटक जाता है। ऐसे में इंस्टाग्राम पर नोटिफिकेशन बंद करना ही सही ऑप्शन रहता है। लेकिन अधिकतर लोग इंस्टाग्राम पर नोटिफिकेशन कैसे बंद करें वह नहीं जानते हैं। इसलिए नीचे लेख मैं मैने स्टेप बाय स्टेप इंस्टाग्राम नोटिफिकेशन बंद करना सिखाया है।
इंस्टाग्राम ऐप से नोटिफिकेशन कैसे बंद करें?
1. इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें।
2. फिर उसके बाद जैसे ही ऐप ओपन हो जाए तो फिर राइट साइड में दिए प्रोफाइल आइकन के ऊपर क्लिक करें। फिर उसके बाद राइट में उपर की तरफ थ्री होराइजन्टल लाइन्स पर टैप करें।
3. अब यहां Notification के ऊपर क्लिक करें। अब Pause All के टुगल को स्क्रॉल करके इनेबल करें।
4. अब इसके बाद टाइम सेलेक्ट करें की कितनी देर के लिए आपको इंस्टाग्राम की नोटिफिवेशन बंद करना है। जिससे इंस्टाग्राम की और से आने वाली सभी प्रकार की नोटिफिकेशन उस समय के तक रुक जायेगी।
5. अगर आपको कोई पार्टिकुलर गतिवधि की नोटिफिकेशन को बंद करना है तो उदहारण के लिए जैसे इंस्टाग्राम कॉल की बंद करना चाहते हैं! तो फिर Calls के ऊपर क्लिक करें। अब यहां इसे Off सेलेक्ट करें।
इस तरह आप सिर्फ़ मेसेज, कमेंट या फॉलो आदि की नोटिफिकेशन भी बंद कर सकते हो।
यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर सेंड रिक्वेस्ट कैसे देखें?
फ़ोन सेटिंग से इंस्टाग्राम पर नोटिफिकेशन कैसे बंद करें?
1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन की Settings में चले जाना है।
2. उसके बाद फिर Apps के ऊपर टैप करें। फिर यहां See All Apps के ऊपर क्लिक करें।
3. आपको सभी फोन ऐप दिखाई देंगी। अब यहां ऐप लिस्ट में से इंस्टाग्राम ऐप को सेलेक्ट कर लीजिए। इसके बाद सामने ही दिए गए Notifications के ऊपर क्लिक करें।
4. अब फिर All Instagram Notification के टूगल को स्क्रॉल करके डिसेबल करें।
इसके बाद अब आपको इंस्टाग्राम की तरफ से किसी भी तरह की नोटिफिकेशन जैसे काल्स, मैसेज, फॉलोअर्स, रील, लाइव, बर्थडे इत्यादि नहीं आयेगी।