इंस्टाग्राम का प्रयोग ज्यादातर Reels देखने के लिए किया जाता है। साथ ही इसके अलावा हम कई बार वहां पर अपनी स्टोरी भी शेयर करते हैं। इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करने के लिए ढेर सारी फीचर्स देता है जिसमें एक फीचर “Mention” भी है। जिसके माध्यम से आप अपनी स्टोरी में किसी अन्य को मेंशन कर सकते हैं। साथ ही जो व्यक्ति स्टोरी में मेंशन किया जायेगा वह तुरंत आपकी स्टोरी को अपनी इंस्टाग्राम आईडी से भी शेयर कर पाएगा। जिसे अधिकतर लोग “Mention Back” के नाम से भी जानते हैं।
इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप जनिंगे की इंस्टाग्राम पर किसी को भी मेंशन कैसे करें और साथ ही अगर आपको कोई अपनी स्टोरी में मेंशन करता है तो उसे मेंशन बैक कैसे करें?
इंस्टाग्राम पर किसी को भी Mention कैसे करें?
इस पोस्ट में मैंने इंस्टाग्राम स्टोरी में मेंशन करना बताया है, आप चाहो तो पोस्ट में भी किसी को मेंशन कर सकते हो। बस पोस्ट करते समय Tag People वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर जिसको टैग करना चाहते हो उसकी आईडी सर्च करके मेंशन कर पाओगे।
1. इंस्टाग्राम पर मेंशन करने के लिए सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें।
2. अब इसके बाद (+) Your Story पर क्लिक करें। फिर अपने फोन की गैलरी में से उस फोटो/वीडियो या रील को सेलेक्ट कर लीजिए जिसकी आपको स्टोरी लगानी है।
3. फिर इसके बाद राइट साइड में उपर की तरफ दिए Sticker आइकॉन पर क्लिक करें। अब फिर यहां @MENTION पर क्लिक करें।
4. अब आपको जिसको भी मेंशन करना है उसका यूजरनेम डालें। फिर नीचे सजेशन में आपको वह व्यक्ति दिखाई देगा तो उसके उपर एक बार क्लिक करें।
5. अब इसके बाद आप इस मेंशन को ड्रैग करके एडजस्ट भी कर सकते हैं। साथ ही इसपर क्लिक करके इसके कलर इत्यादि को भी बदल सकते हैं।
6. फिर अब इसके बाद Your Story पर क्लिक करें। जिससे आपकी स्टोरी अपलोड हो जायेगी। साथ ही अब आपके द्वारा वह यूजर मेंशन हो चुका है।
अब उसको इसकी नोटिफिकेशन भी चली जायेगी साथ ही उसके मैसेज बॉक्स में भी मेंशन बैक करने का ऑप्शन आ जायेगा।
नोट: ध्यान रखें कि अगर किसी व्यक्ति ने अपना मेंशन फीचर की सेटिंग में मेंशन करना ऑफ किया है तो आप उसे मेंशन नहीं कर सकते हैं। साथ ही अगर आपको किसी प्राइवेट अकाउंट वाले यूजर ने फॉलो बैक नहीं किया है तो भी आप ऐसी स्थिति के उसे मेंशन नहीं कर पाओगे।
यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर चैट बैकअप कैसे करें?
इंस्टाग्राम पर Mention Back कैसे करें?
अगर आपको किसी व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी में मेंशन कर लिया है, तो ऐसे में उसको मेंशन बैक करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करें:
1. सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करके राइट साइड में उपर की तरफ दिए Message आइकॉन पर क्लिक करें।
2. फिर उसके बाद जिसने भी आपको मेंशन किया है उसके मैसेज बॉक्स को ओपन करें। फिर उसके बाद Add to your story पर क्लिक करें।
3. अब थोड़ी लोडिंग होगी इसलिए इंतजार करें। इसके बाद अब Your Story पर क्लिक करें। जिससे अब मेंशन बैक हो जाएगा और थोड़ी देर में वह स्टोरी आपकी आईडी से भी शेयर हो जायेगी। साथ ही आपके फॉलोअर्स को दिखाई देगी।
नोट: अगर आप यहां पर Close Friends सेलेक्ट करते हैं तो उस स्थिति में वह स्टोरी सिर्फ आपके द्वारा क्लोज फ्रेंड्स लिस्ट में ऐड किए गए लोगों को दिखाई देंगी। साथ ही मेंशन बैक के दौरान अगर आपको स्टोरी में टेक्स्ट या स्टीकर ऐड करना है तो इस स्थिति में आप टेक्स्ट और स्टीकर आइकॉन से इसे ऐड कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर मेंशन करने के फायदे
- इसका प्रयोग आप किसी ब्रांड या विज्ञापन को प्रमोट करने के लिए कर सकते हैं।
- इसके माध्यम से आपकी प्रोफाइल की इंगेजमेंट भी बढ़ती है। क्योंकि मेंशन करने से सामने वाले यूजर अगर मेंशन बैक देता है तो फिर उसके फॉलोअर्स भी आपकी स्टोरी को बिना आपको फॉलो किए देख सकते हैं।
- मेंशन करने से आप किसी पोस्ट को ऑथेंटिक बना सकते हैं। इसका अर्थ है की अगर कोई न्यूज है तो आप उसके ऑफिशियल लिंक को मेंशन कर सकते हैं। ताकि लोगों को उस न्यूज के असली होने का पता चला पाए।
- इसका प्रयोग आप अपने किसी पेज या चैनल को प्रमोट करने के लिए कर सकते हैं।
आशा करता हूँ की इंस्टाग्राम पर Mention और Mention Back करने से जुड़ी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल गई होगी।