इंस्टाग्राम पर लोग अपनी हर गतिविधियों को शेयर करते हैं। जब भी वह कहीं घूमने जाते हैं तो उसकी पोस्ट भी इंस्टाग्राम पर शेयर कर लेते हैं। परंतु जब हम कहीं पर घूमने जाते हैं तो उसकी लोकेशन ऐड करना भी काफी ज्यादा जरूरी होता है। ताकि सामने वाले व्यक्ति को या आपके फॉलोअर्स को उसे जगह की जानकारी आसानी से लोकेशन देखकर पता चल जाए।
परंतु कई बार हम ऐसी जगह जाते हैं जो की इंस्टाग्राम लोकेशन में सर्च करने के बाद भी शो नहीं होती है। परंतु ऐसी स्थिति में आप इंस्टाग्राम पर कस्टम लोकेशन बनाकर अपनी पोस्ट शेयर कर सकते हैं। जिसके बाद सामने वाले यूजर्स को आसानी से पता चल जाएगा कि यह किस जगह की फोटो है। साथ ही उस लोकेशन पर टैप करके आपके फॉलोअर्स आसानी से उस जगह को मैप के माध्यम से ट्रैक भी कर सकते हैं। कुछ लोग अपने नाम की लोकेशन या फिर कोई स्टाइलिश लोकेशन भी इंस्टाग्राम पर डालना चाहते हैं तो उसके लिए इस पोस्ट में इंस्टाग्राम पर कस्टम लोकेशन ऐड करना भी मैंने बताया है।
इंस्टाग्राम पर लोकेशन कैसे बनाएं?
1. सबसे पहले अपने फोन में आप इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें।
2. अब इसके बाद (+) प्लस आइकॉन के ऊपर आप क्लिक कर लीजिए। अब यहां Post सेलेक्ट रहने दें और फिर कोई भी वीडियो/रील या फोटो यहां से टैप करके सेलेक्ट करें। उसके बाद ऊपर की तरफ दिए गए Next बटन पर क्लिक करें।
3. अब फिर से इसके बाद फिर टाइमलाइन से म्यूजिक, टेक्स्ट, स्टीकर, फिल्टर इत्यादि ऐड करें और उसके बाद Next पर क्लिक करें। उसके बाद Write a caption में कैप्शन लिखें और फिर Add Location पर क्लिक करें।
4. अब इसके बाद सर्च बॉक्स में को भी नाम या लोकेशन आपको डालनी है वो लिखें। उसके बाद नीचे Suggested में आपको वो लोकेशन का नाम दिखाई देगा तो उसके उपर क्लिक करें। अब जैसे ही वह कस्टम लोकेशन ऐड हो जाए तो फिर Share के ऊपर क्लिक करके पोस्ट शेयर कर दीजिए।
नोट: आप इसी तरह से अपनी स्टोरी या Reel में भी कस्टम लोकेशन को ऐड कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर ख़ुद की कस्टम लोकेशन कैसे ऐड करें?
नोट: इंस्टाग्राम पर कस्टम लोकेशन बनाने के लिए पहले आपको अपनी फेसबुक आईडी पर वह लोकेशन सेव करनी होगी। तभी आप इस कस्टम लोकेशन को इंस्टाग्राम पोस्ट में ऐड कर पाओगे। साथ ही आपकी इंस्टाग्राम आईडी और फेसबुक आईडी एक साथ कनेक्ट होने आवश्यक हैं।
- सबसे पहले अपने फोन में फेसबुक ऐप को ओपन करें।
- अब इसके बाद Write Something Here पर क्लिक करें। फिर अब स्क्रॉल करें और Check In पर क्लिक करें।
- अब फिर आप यहां सर्च बॉक्स में अपनी कोई भी लोकेशन सर्च करें और फिर नीचे +Add a new place पर क्लिक करें।
- उसके बाद इस लोकेशन की कैटेगरी में Just For Fun सेलेक्ट करें। उसके बाद फिर I’m Here Right Now पर क्लिक करें।
- अब फिर मैप में आपकी एक्टिव लोकेशन आयेगी। अगर आपको कोई अन्य लोकेशन उस नाम से सेट करनी है तो मैप पर टैप करें। उसके बाद फिर जहां भी लोकेशन सेट करनी है उसको PIN करें और फिर Save पर क्लिक करें।
- अब इसके बाद राइट साइड में दिए Create बटन पर क्लिक करें। फिर आपको एक पॉप अप आयेगा जिसमें OK पर क्लिक करें।
- अब आप Post पर टैप करके इस लोकेशन को फेसबुक पर शेयर कर दीजिए। आप चाहे तो इस पोस्ट को बाद में फेसबुक से डिलीट भी कर सकते हैं।
- अब इंस्टाग्राम ओपन करें और पहले तरीके में बताए अनुसार यही लोकेशन वहां सर्च करें। फिर उसके बाद सेलेक्ट करके उसे इंस्टाग्राम पर शेयर कर दें।
इस तरह से आप फेसबुक के माध्यम से भी इंस्टाग्राम पर कस्टम लोकेशन बना कर उसे शेयर कर सकते हैं।