जब भी हम इंस्टाग्राम चलाते हैं तो उस पर कोई ना कोई फोटो जरूर पोस्ट करते हैं। जिसके बाद हमारे फॉलोवर्स तथा व्यूवर उस फोटो पर लाइक और कमेंट इत्यादि कर सकते हैं। लेकिन कई बार हम प्राइवेसी की वजह से अपनी फोटो के लाइक को हाइड करना चाहते हैं। ताकि अन्य कोई भी उसे पोस्ट पर किए गए लाइक ना देख सके। क्योंकि पोस्ट पर किए गए लाइक पर क्लिक करके कोई भी यह देख सकता है कि किस-किस ने उस पोस्ट पर लाइक किया है। लेकिन अधिकतर लोगों को इंस्टाग्राम पर लाइक हाइड करना नहीं आता है। इसलिए इस लेख में मैं आपको वही स्टेप बाय स्टेप समझने वाला हूं।
आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट सेटिंग में जाकर आसानी से अपने लाइक और शेयर काउंट को हाइड कर सकते हो। इसी के साथ साथ आप पहले से पब्लिश हुए किसी एक स्पेसिफिक पोस्ट या रील के लाइक भी आसानी से हाइड कर सकते हो।
इंस्टाग्राम पर लाइक हाइड कैसे करें?
1. सबसे पहले आप इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें।
2. अब इसके बाद राइट साइड में नीचे की तरफ Profile के ऊपर क्लिक करें। उसके बाद राइट साइड में दिए गए Menu के ऊपर क्लिक करें।
3. अब नीचे की तरफ स्क्रॉल करें। फिर यहां What You See सेक्शन में “Like and Share Counts” के ऊपर क्लिक करें। उसके बाद Hide Like & Share Counts के टुगल को स्क्रॉल करके इनेबल करें।
अब अगर कोई भी आपकी इंस्टाग्राम रील/पोस्ट को लाइक या शेयर करेगा तो वह किसी को भी दिखाई नहीं देगा सिर्फ़ आप अपने लाइक देख पाओगे।
यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर Watch History कैसे देखें?
इंस्टाग्राम रील के लाइक हाइड कैसे करें?
अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पहले से पब्लिश हुए किसी एक या एक से अधिक रील के लाइक हाइड करना चाहते हो तो नीचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो करके कर सकते हो।
1. सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम ऐप ओपन करना है।
2. अब इसके बाद राइट साइड में दिए प्रोफाइल आइकन के ऊपर क्लिक करें। फिर उसके बाद प्रोफाइल आकर Reel के आइकन के ऊपर टैप करें।
3. अब आपको यहां पर सभी Reel जो अपने अपलोड की हैं वो दिखाई देंगी। आपको जिस भी Reel के लाइक को हाइड करना है उसके उपर एक बार क्लिक करें। फिर उसके बाद राइट साइड में दिए Three Dots के ऊपर क्लिक करें।
4. फिर अब Manage के ऊपर क्लिक करें। अब Hide Like Count to others के उपर टैप करें।
जिससे आपकी Reel के लाइक तुरंत हाइड हो जायेंगे।
यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर सेंड रिक्वेस्ट कैसे देखें?
इंस्टाग्राम पर किसी भी पुरानी पोस्ट पर लाइक हाइड कैसे करें?
1. सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें।
2. उसके बाद फिर प्रोफाइल आइकन के उपर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल में जाएं। उसके बाद फिर उस पुरानी पोस्ट को यहां से टैप करके सेलेक्ट करें।
3. फिर उसके बाद पोस्ट के राइट साइड में दिए गए थ्री डॉट्स के ऊपर क्लिक करें। फिर उसके बाद Hide Like Count के ऊपर क्लिक करें।
4. इसके साथ ही आप Hide Share Count तथा Turn Off Commenting के ऊपर क्लिक करके शेयर और कमेंट भी हाइड तथा ऑफ कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर रिक्वेस्ट मैसेज कैसे चेक करें?
लाइक हाइड करने के बाद कितने लाइक्स मिलें हैं यह कैसे चेक करें?
1. सबसे पहले अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें।
2. फिर उसके बाद राइट साइड में दिए प्रोफाइल आइकन के ऊपर क्लिक करें। सबसे पहले उस पोस्ट पर जाएं जिसके हिडेन लाइक्स आप चेक करना चाहते हैं।
3. उसके बाद फिर लाइक्स वाले सेक्शन में Others के ऊपर क्लिक करें। फिर उसके बाद जिन जिन लोगों ने उसको Like किया है वह आप यहां देख पाएंगे।
साथ ही कितने लाइक्स आपको उस पोस्ट पर मिले हैं वह भी ऊपर की तरफ हार्ट आइकन के साथ देख पाएंगे।
यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर किसी को Mention या Mention Back कैसे करें?
इंस्टाग्राम पर लाइक हाइड क्यों करें और इसके फायदे?
अगर आप अपने प्राइवेसी को लेकर चिंतित है या फिर आप अपना ध्यान सिर्फ कंटेंट बनाने पर देना चाहते हैं! तो उसे स्थिति में आप अपने लाइक व कमेंट इत्यादि को ऑफ कर सकते हैं। इसके अलावा लाइक हाइड करने के निम्न फायदे हैं:
- इससे आप अपना पूरा ध्यान कंटेंट बनाने पर देंगे और यह भूल जाएंगे कि आपकी पोस्ट या रील को कितने लोगों ने लाइक किया या शेयर किया है।
- कई लोग अपनी पोस्ट पर कम लाइक देख कर के परेशान हो जाते हैं। ऐसे में आप लाइक हाइड कर सकते हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर अपनी क्रिएटिविटी बिना किसी लाइक की चिंता के दिखा सकते हैं।
- अगर आप नहीं चाहते है की कोई भी आकर यह पता कर सके की आपके पोस्ट को किस किस ने लाइक किया है, तो एसे में भी आप अपने इंस्टाग्राम लाइक हाइड कर सकते हैं।
आशा करता हूँ की इंस्टाग्राम पर लाइक हाइड करने से संबंधित पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मैंने दे दी होगी।