इंस्टाग्राम पर ग्रीन टिक कैसे हटाएं? (सिर्फ एक क्लिक में)

0

इंस्टाग्राम जिसका प्रयोग लाखों लोगों द्वारा किया जाता है। जब भी हम इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते हैं तो हम वहां पर अपने दोस्तों को फॉलो करते हैं। इसके साथ ही जब हम उन्हें फॉलो कर लेते हैं तो वह हा एक्टिव स्टेटस देख सकते हैं। इसका अर्थ है की जब भी हम इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन जाते हैं, तो उन्हें हमारे नाम के नीचे एक ग्रीन डॉट दिखाई देता है। जिसको इंस्टाग्राम “एक्टिव स्टेटस” भी कहा जाता है।

लेकिन कई बार किसी वजह से हम इंस्टाग्राम पर ग्रीन टिक हटाना चाहते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा है कि फिर आपके फॉलोअर्स यह नहीं देख पाएंगे कि आप ऑनलाइन हैं भी या नहीं! साथ ही आपके नाम के नीचे आने वाला ग्रीन टिक भी पूरे तरीके से गायब हो जाएगा। आइए जानते हैं कैसे?

इंस्टाग्राम पर ग्रीन टिक कैसे हटाएं?

1. सबसे पहले अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें।

2. अब इसके बाद राइट साइड में दिए Profile लॉगो पर क्लिक करें। फिर उसके बाद राइट साइड में उपर की तरफ दी गई तीन होरिजोंटल लाइन्स पर क्लिक करें।

3. अब नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और फिर Messages and story replies पर क्लिक करें। फिर उसके बाद अब show activity status पर टैप करें।

4. अब यहां Show Activity Status के सामने आपको एक टूगल दिखाई देगा। उसपर क्लिक करें तथा इसे डिसेबल करें।

5. अब इसके बाद वापिस से इंस्टाग्राम मैसेज सेक्शन में आएं। आप देखोगे की अब सारे लोगों के एक्टिविटी स्टेटस गायब हो चुके हैं साथ ही आपकी प्रोफाइल से भी ग्रीन टिक हट चुका है।

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर किसी को Mention या Mention Back कैसे करें?

इंस्टाग्राम पर Active Status(ग्रीन टिक) को वापस कैसे लाएँ?

1. इंस्टाग्राम पर एक्टिव स्टेटस दोबारा से इनेबल करने के लिए पहले ऊपर बताए गए तरीके से Show Activity Status में जाएं।

2. फिर उसके बाद यहां दिए गए Toggle को टैप करें। जिससे वह फिर से इनेबल हो जाएगा।

अब आप आसानी से अन्य व्यक्तियों का एक्टिव स्टेटस देख सकते हैं। इसके साथ ही अब अन्य व्यक्तियों को भी आपका ग्रीन टिक दिखाई देगा।

नोट: अगर एक्टिव स्टेटस इनेबल करने के बाद भी आपको यह शो न हो, तो उस स्थिति में एक बार इंस्टाग्राम ऐप को Recent ऐप से हटाएं। फिर उसके बाद दोबारा ऐप ओपन करके इस फीचर को इनेबल करें।

इंस्टाग्राम ग्रीन टिक के फायदे और नुकसान

फायदे

  • इंस्टाग्राम एक्टिव स्टेटस इनेबल होने से आपकी प्रोफाइल की इंगेजमेंट बड़ सकती है। क्योंकि सामने वाले व्यक्ति को जब आप ऑनलाइन दिखाई देंगे तो वह आपको तुरंत आसानी से मैसेज कर सकता है।
  • जब कोई आपसे इंस्टाग्राम पर चैट करेगा तो उसको एक्टिव स्टेटस (ग्रीन टिक) के साथ साथ आपकी Typing… स्टेटस भी दिखाई देगा।
  • एक्टिव स्टेटस आपके दोस्तों के साथ आपका मैसेज करना, रील भेजना इत्यादि आसान बनाता है।

नुकसान

  • इस फीचर को हटाने से आपके लिए भी सभी यूजर्स का एक्टिव स्टेटस हट जायेगा। अर्थात आप यह नहीं देख पाओगे कि सामने वाला यूजर ऑनलाइन हैं भी या नहीं!
  • इसके अलावा इस फीचर को डिसेबल करने पर यह आपके मैसेज रिस्पॉन्स को प्रभावित कर सकता है। क्योंकि सामने वाले यूजर्स को पता ही नहीं चलेगा की आप एक्टिव भी हैं।
  • इस फीचर से आपकी प्राइवेसी जरूर बढ़ती है परंतु साथ ही आप कई सारे अमेजिंग फीचर को खो दोगे।

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर चैट बैकअप कैसे करें?

आशा करता हूँ की इस पोस्ट में मैंने आपको इंस्टाग्राम पर ग्रीन टिक या ऐक्टिव स्टेटस को हटाने या लगाने से जुड़ी पूरी जानकारी दे दी है।

Previous articleइंस्टाग्राम पर किसी को Mention या Mention Back कैसे करें?
Next articleइंस्टाग्राम में Archive Post कैसे देखें? (आसान तरीका)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here