इंस्टाग्राम पर चैट बैकअप कैसे करें? (स्टेप by स्टेप)

0

इंस्टाग्राम का इस्तेमाल जहां Reels देखने के लिए किया जाता है वहीं इससे लोग एक दूसरे से बातचीत (चैट) भी करते हैं। परंतु कई बार हमें अपनी इंस्टाग्राम चैट का बैकअप चाहिए होता है ताकि उसे हम भविष्य के लिए संभाल के रख सकें। हालांकि कुछ लोग इसके लिए Chat का स्क्रीनशॉट भी लेते हैं। परंतु इसके अलावा इंस्टाग्राम भी आपको चैट को बैकअप करने का ऑप्शन प्रोवाइड करवाता है। जिसकी मदद से आप अपनी पूरी चैट्स को आसानी से .CSV फॉर्मेट में डाउनलोड करके रख सकते हैं।

इंस्टाग्राम चैट के बैकअप के लिए आपका ईमेल अकाउंट इंस्टाग्राम से जुड़ा हुआ होना आवश्यक है। क्योंकि जीमेल के माध्यम से आपको चैट बैकअप की फाइल प्राप्त होती है। जिसके बाद आप उसे आसानी से ओपन करके पढ़ सकते हैं। आइये स्टेप बाय स्टेप समझते हैं की आईफ़ोन या एंड्राइड किसी भी फ़ोन में इंस्टाग्राम पर चैट बैकअप कैसे करें?

इंस्टाग्राम पर चैट बैकअप कैसे करें?

1. सबसे पहले अपने फोन में इंस्टाग्राम की एप्लीकेशन को ओपन करें।

2. अब इसके बाद आपको लेफ्ट में नीचे की तरफ अपनी प्रोफाइल पर टैप करना है। फिर उसके बाद राइट साइड में आपको तीन होरिजोंटल लाइन्स दिखाई देंगी जिनपर क्लिक करें।

3. फिर अब थोड़ा सा स्क्रॉल करें और यहां Your Activity नामक ऑप्शन पर टैप करें। फिर उसके बाद Download Your Information पर क्लिक करें।

4. अब इसके बाद Download or Transfer Information पर क्लिक करें। फिर अब यहां अपनी इंस्टाग्राम आईडी को टिक करें तथा Next पर क्लिक करें।

अगर आपने अपने फ़ेसबुक अकाउंट को इंस्टाग्राम अकाउंट से लिंक कर रखा होगा तो यहाँ पर फ़ेसबुक अकाउंट भी दिखायी देगा जिसको टिक करके आप अपने फ़ेसबुक के चैट का बैकअप भी ले पाओगे।

5. अब अगर आपको यहां Some Of Your Information पर क्लिक करना है। फिर उसके बाद Messages को सेलेक्ट करें और उसके बाद Next पर क्लिक करें।

अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के लाइक, पोस्ट और वाक़ी चीज़ो का भी बैकअप लेना चाहते हो तो उसको भी मार्क कर सकते हो।

6. अब फिर Date Range पर क्लिक करें। अब आपको जिस भी तारीख की चैट के बैकअप को डाउनलोड करना है उसको सेलेक्ट करें। आप Custom पर क्लिक करके कोई पर्टिकुलर तारीख की चैट भी बैकअप कर सकते हैं। फिर उसके बाद Save पर क्लिक करें।

7. अब फिर Notify पर क्लिक करें। उसके बाद Email वाले बॉक्स में अपना ईमेल डालें। ध्यान रखें की यहां वो ईमेल डालें जिस के माध्यम से आप चैट बैकअप को डाउनलोड करोगे।

8. अब फिर Format पर क्लिक करें। अब यहां HTML ही सेलेक्ट रहनें दें। हालांकि आप JSON भी सेलेक्ट कर सकते हैं परंतु HTML सही रहेगा।

9. फिर अब Media Quality पर क्लिक करें। उसके बाद इसे Low कर दीजिए। क्योंकि अगर आप High रखोगे तो फिर चैट बैकअप का साइज काफी ज्यादा बड़ा हो जाएगा। साथ ही बाद में उसको डाउनलोड करने में भी दिक्कत आएगी।

10. अब अंतिम में Create Files पर क्लिक कीजिए। उसके बाद आपकी चैट बैकअप की रिक्वेस्ट इंस्टाग्राम को सेंट हो चुकी है। अब आपको थोड़ा इंतजार करना है।

11. अब थोड़ी देर में आपको Download or transfer information वाले पेज में “Download” का ऑप्शन आ जायेगा। उसपर क्लिक करें। फिर उसके बाद आपकी इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड दर्ज करके उस फाइल को डाउनलोड करें।

नोट: ध्यान रखें की आप इंस्टाग्राम से परमानेंटली डिलीट किए हुए मैसेज को यहां से बैकअप नहीं कर पाओगे। सिर्फ वही चैट्स बैकअप होगी जोकि अपने डिलीट नहीं की है।

इस तरह से आप आसानी से इंस्टाग्राम पर अपनी महीनों पुरानी चैट का बैकअप ले सकते हैं। अगर आपको यह बैकअप ओपन करना है तो फिर नीचे स्टेप्स फॉलो करें।

इंस्टाग्राम पर चैट बैकअप ओपन कैसे करें?

1. इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में फाइल्स (File Manager) नामक ऐप को ओपन करें।

2. अब इसके बाद Downloads पर क्लिक करें। फिर यहां जो भी बैकअप वाली फाइल डाउनलोड की है उसपर क्लिक करें।

3. अब इसके बाद Extract पर क्लिक करें। फिर Delete Zip File को टिक करके Done पर टैप करें।

4. अब ऑटोमेटिक वह फाइल आपके फोन के HTML व्यूवर द्वारा ओपन हो जायेगी। साथ ही Messages में आप अपनी सभी चैट को यहां देख पाओगे।

नोट: मैंने अभी तक इस आईडी पर कोई भी चैट नहीं की है इसलिए मैसेज में खाली दिखा रहा है। वरना आपको सभी की चैट नाम सहित दिखाई देगी। साथ ही कई बार हरेक चैट के लिए अलग अलग फोल्डर भी बना हुआ होता है। जिसपर क्लिक करके आप उस चैट को आसनी से Read कर पाओगे।

इस तरह आप अपने इंस्टाग्राम की चैट का बैकअप आसानी से ले सकते हो और उसको अपने फ़ोन में सेव करके रख सकते हो ताकि बाद में कभी ज़रूरत पढ़ने पर उन चैट को देखा जा सके।

Previous articleगूगल क्रोम की नोटिफिकेशन कैसे बंद करें? (मोबाइल और लैपटॉप पर)
Next article(10+ BEST) वीडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करे [FREE]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here