यदि आपने भी गलती से किसी को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है, और अब आप अपने instagram से उसे वापस अनब्लॉक करना चाहते हैं, लेकिन आपको नहीं पता कि इंस्टाग्राम पर ब्लॉक लिस्ट कैसे देखते हैं या फिर किसी को अनब्लॉक कैसे करते हैं? तो इस आर्टिकल में मैने स्टेपवाइज सरल शब्दों में इसकी जानकारी दी हैं।
इंस्टाग्राम पर ब्लॉक लिस्ट कैसे देखें?
यदि आप अपने Instagram में ब्लॉक किए गए यूजर्स की लिस्ट देखना चाहते हैं, तो इसके लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।
1. सबसे पहले अपने फोन में Instagram ओपन करें।
2. अब नीचे बने profile आइकॉन पर क्लिक करके प्रोफाइल सेक्शन में आएं, और दाहिनी ओर ऊपर की तरफ बने तीन लाइन वाले आइकॉन पर क्लिक करें।
3. आप “Settings and activity” वाले सेक्शन में आजाएंगे, यहां थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर “Blocked” का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
4. “Blocked” के ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपके Instagram पर ब्लॉक किए गए सभी यूजर्स की लिस्ट खुल जाएगी।
यहाँ से आप देख पाओगे की आपने इंस्टाग्राम पर किस किसको ब्लॉक किया हुआ है।
इंस्टाग्राम पर किसी को अनब्लॉक कैसे करें?
यदि आप किसी को Instagram पर unblock करना चाहते हैं, तो इसके लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।
1. सबसे पहले ऊपर बताए गए तरीके से Instagram की Block list ओपन करें,
2. अब जिसे unblock करना चाहते हैं, उसके नाम के आगे बने “Unblock” ऑप्शन पर क्लिक करें।
क्या किसी को इंस्टाग्राम पर Block करने पर वो हमारा प्रोफाइल देख सकता है?
यदि आपने किसी को Instagram पर block किया है, तो वो ब्लॉक हुए अकाउंट से आपके प्रोफाइल को नहीं देख सकता है, लेकिन Instagram पर दूसरा अकाउंट बना कर आपके प्रोफाइल को देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: