आज के समय में हम इंस्टाग्राम का इस्तेमाल REEL देखने के साथ-साथ किसी भी दूसरे व्यक्ति के साथ बातचीत करने के लिए भी करते हैं। हालांकि ऐसी स्थिति में हम उसे वीडियो कॉल या ऑडियो कॉल भी कर लेते हैं। वहीं यह सब हमारे इंस्टाग्राम की कॉल हिस्ट्री में रिकॉर्ड होता रहता है। लेकिन जिस तरह से हम फोन पर आसानी से अपनी कॉल हिस्ट्री देख सकते हैं! इस तरह से इंस्टाग्राम पर कॉल हिस्ट्री देखना संभव नहीं है।
क्योंकि यहां पर अधिकतर लोगों को यह देखने में समस्या आती है। इसीलिए इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कि आप कैसे आसानी से इंस्टाग्राम की कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हैं। साथ ही उसमें यह भी देख पाएंगे कि आपने कब-कब किस व्यक्ति को कॉल की है। वहीं आपने उसे व्यक्ति को ऑडियो कॉल या वीडियो कॉल की है? वह भी आप विस्तार पूर्वक देख सकते हैं।
इंस्टाग्राम की कॉल हिस्ट्री कैसे निकालें?
1. इसके लिए आप सबसे पहले अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें।
2. अब इसके बाद राइट साइड में दिए गए Message आइकन के ऊपर क्लिक करें। अब यहां पर आपने जिन जिन लोगों के साथ Chats की होगी वह सब दिखाई देंगे।
3. अब आपको जिस भी व्यक्ति के साथ की गई कॉल हिस्ट्री चेक करनी है उसके नाम के ऊपर क्लिक करें।
4. फिर उसके बाद अब उपर नीचे स्क्रॉल करें। जिस भी वक्त व्यक्ति ने कॉल की होगी उसका टाइम आपको यहां पर दिख जायेगा।
अगर आपने काफ़ी समय पहले उस इंसान से इंस्टाग्राम पर कॉल पर बात की होगी और उसके बाद चैट की होगी तो उस कॉल हिस्ट्री को निकालने के लिए आपको थोड़ा ऊपर स्क्रॉल करके अपनी कॉल हिस्ट्री निकालनी पड़ेगी। अभी इंस्टाग्राम अलग से सिर्फ़ कॉल हिस्ट्री निकालने का ऑप्शन नहीं मिलता है।
यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें?
इंस्टाग्राम की पूरी कॉल हिस्ट्री कैसे निकालें?
इंस्टाग्राम पर पूरी तरह से कॉल हिस्ट्री निकालने का कोई भी आप्शन उपलब्ध नहीं है। हालांकि पुराने वर्जन में आप अलग से कॉल हिस्ट्री के सेक्शन में यह देख सकते थे। लेकिन अभी फिलहाल यह कोई भी ऑप्शन अवेलेबल नहीं है। अगर आपका प्रोफेशनल इंस्टाग्राम अकाउंट है या फिर नॉर्मल इंस्टाग्राम अकाउंट है! तो दोनों में आपको कॉल हिस्ट्री देखने के लिए ऊपर बताए गए तरीके से ही कॉल हिस्ट्री देखनी होगी।
इंस्टाग्राम की डिलीटेड कॉल हिस्ट्री कैसे निकालें?
आप इंस्टाग्राम पर डिलीट हुई कॉल हिस्ट्री को नहीं निकाल सकते हैं। अगर अपने चैट सेक्शन में से किसी भी व्यक्ति की कॉल हिस्ट्री को एक बार डिलीट कर लिया है! तो वह इंस्टाग्राम के डेटाबेस से पूर्ण रूप से डिलीट हो जाएगी। साथ ही आप उसे किसी भी तरीके से नहीं निकाल पाएंगे।
आशा करता हूँ इंस्टाग्राम की कॉल हिस्ट्री निकालने से संबंधित पूरी जानकारी आपको मैंने दे दी है। अगर आपका इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो।
यह भी पढ़ें: