इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें? (पूरी जानकारी)

24

इंस्टाग्राम के द्वारा अकाउंट डिलीट करने के ऑप्शन को काफी छुपा करके रखा जाता है। इसलिए अधिकतर लोग अपना अकाउंट डिलीट करने का प्रयास तो करते है, परंतु उन्हें पूरी प्रक्रिया पता ही नहीं होती है। इसलिए वह अपना अकाउंट डिलीट नहीं कर पाते हैं। लेकिन इस पोस्ट में मैंने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने की पूरी प्रोसेस स्टेप by स्टेप बतायी है।

ध्यान रहे: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने के लिए आपको 30 दिन का समय मिलता है। एक बार आपका अकाउंट पूरी तरह से डिलीट होने के बाद आपका सारा डाटा जैसे फोटो, वीडियो, रील, चैट्स और सारी मीडिया सब कुछ पूरी तरह से डिलीट हो जाएगा जिसको दोबारा रिकवर करना ना मुमकिन है।

इंस्टाग्राम अकाउंट (ID) डिलीट कैसे करें?

1. इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने लिए सबसे पहले आपको instagram ऐप ओपन कर लेना है। और जिस आईडी को डिलीट करना चाहते है उसे लॉगिन कर लें।

2. अब आपको अपने प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल पर आ जाना है। फिर ऊपर की ओर थ्री लाइन पर क्लिक करना है।

3. अब अगले पेज पर आपको Account Centre पर क्लिक करना है। फिर इसके बाद Personal Details पर क्लिक करना है।

4. इसके बाद आपको Account ownership and Control के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आप अगले स्क्रीन पर Deactivation or Deletion पर क्लिक करके आगे बढे।

5. अब यहाँ पर आपको 2 ऑप्शन दिखाई देगा Deactivate Account और Delete Account! अगर आप चाहो तो अपना अकाउंट कुछ समय के लिए डिएक्टीवेट भी कर सकते हो। और हमेशा के लिए डिलीट करने के लिए दूसरे डिलीट अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

6. अब आपको अपने इंस्टाग्राम आईडी को डिलीट करने का कारण सेलेक्ट करना है और Continue पर क्लिक कर देना है। फिर इसके बाद अगले पेज पर आपको अपने इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड डालना होगा और पासवर्ड डाल कर Continue के बटन पर क्लिक करना है।

Continue पर क्लिक करने के बाद आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड डालना है और फिर आपका अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा।

नोट: आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को 30 दिन में दोबारा लॉगिन नहीं करना है, अगर आप 30 दिन के अंदर फिर से अपने अकाउंट में लॉगिन कर लेते हैं तो आपका अकाउंट वापस से एक्टिवेट हो जाएगा और डिलीट नहीं होगा! 

अगर मोबाइल में इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने में आपको कोई समस्या आ रही है तो आप लैपटॉप पर भी ट्राय करके देख सकते हो।

कंप्यूटर या लैपटॉप से इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें?

1. सबसे पहले अपने लैपटॉप में instagram.com पर जाये और अपनी आईडी लॉगिन करके More पर क्लिक करे और फिर Settings में जाये।

2. अब इसके बाद आपको See more in Accounts Centre पर क्लिक करना है।

3. फिर अब यहां पर Personal Details पर क्लिक करें। फिर इसके बाद Account Ownership & Control पर टैप करें।

4. अब यहां पर Deactivation Or Deletion के ऑप्शन का चुनाव करें।

5. इसके बाद अपनी इंस्टाग्राम आईडी को यहां से चुनें। 

6. फिर यहां Delete Account सेलेक्ट करें। उसके बाद Continue पर क्लिक करें।

7. फिर इसके बाद अपनी इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड डालें ओर Continue पर क्लिक करें।

8. इसके बाद अब आपकी इंस्टाग्राम आईडी डिलीट हो जाएगा। परंतु अब आपको अगले 30 दिनों तक लॉगिन नहीं करना है। 30 के बाद आपका अकाउंट पूरी तरह से डिलीट हो जाएगा।

इस तरह से आसानी से आप मोबाइल या लैपटॉप पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कर पाओगे। अगर 30 के बीच में आपका मन बदल जाता है तो आप अपने पुराने username और password से लॉगिन कर सकते हो। फिर आपका अकाउंट डिलीट नहीं होगा।

यह भी पढ़ें:

Previous articleफेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करें? (नया तरीक़ा)
Next articleConference Call कैसे करें? (किसी भी फ़ोन में)

24 COMMENTS

  1. Buy real like instagram enables you to get cheapest and real time likes of social media network. Likes are the building blocks of instagramming profile. They help to attain you a well defined profile with solid base. The updates you update on your instagram profile demands high quality likes in absence of which the updates are of no use. The more you post the more you get likes and the more you getting the likes enables your profile to reflect high enough on the social network. Once your profile starts shining on the top, then you can become a social buzzer.

  2. Hello Adip,
    Aapne Instagram Account Ko Delete Karne Ke Bare Me Kafi Ache se Bataya Hai, Instagram Account Ko Delete Karna Kafi Aaasan Kaam Hai, Main Bhi Aapke Jesa Blog LogicalDost Hindi Run Karta Hu.

  3. बहुत ही जबरदस्त और काम की जानकरी , जो 100% काम करती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here