अगर किसी कारणवश अब आपको Google pay account का इस्तेमाल नहीं करना है तो इस आर्टिकल में Google Pay अकाउंट डिलीट करने की पूरी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताई गई है।
लेकिन अपने गूगल पे अकाउंट को डिलीट करने से पहेले आपको कुछ ज़रूरी जानकारी होनी चाइए जैसे;
Google Pay अकाउंट डिलीट करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें!
- आपके सारे Transaction बंद हो जायिंगे।
- Google pay history डिलीट हो जाएगी।
- आपका सारा Bank details भी डिलीट हो जाएगा।
- आपकी UPI ID भी deactivate हो जाएगी।
अगर आप कुछ समय के लिए गूगल पे का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो गूगल पे अकाउंट को लॉगआउट कर सकते है। या फिर Google Pay App को Uninstall भी कर सकते हैं।
Google Pay अकाउंट को Logout कैसे करें?
1. Google pay account को temporarily logout करने के लिए आप को Google pay open करना होगा।
2. उसके बाद आपको profile के icon पर जाना होगा। जो आपको उसी पेज में ऊपर दाहिनी तरफ देखने को मिलेगा।
3. अब आपको सबसे नीचे settings के option पर क्लिक करना है।
4. अब यहां पर आपको सबसे नीचे Sign out के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
5. अब आप के सामने एक pop up ओपन हो जाएगा। यहां पर आप को sign out के बटन पर क्लिक कर देना है।
इस बटन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे ही आपका Google pay account logout हो जाएगा। आप Google pay में अपना मोबाइल नंबर दोबारा डाल कर अपने Google pay account को वापस से activate कर सकते हैं।
पूरी तरह से अकाउंट डिलीट करने के लिए नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करें।
Google Pay अकाउंट डिलीट कैसे करें?
ध्यान दें: जिस जीमेल (ईमेल) आईडी से आपका गूगल पे अकाउंट बना हुआ है, उसको अपने ब्राउज़र में लॉगिन कर लें। फिर नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करने से पहले।
1. गूगल पे अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करने के लिए आपको myaccount.google.com की वेबसाइट पर जाना है।
2. यहां पर आपको Data & Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
3. यहां पर आपको Delete a Google service पर क्लिक करना है।
4. अब यहां अपने उस ईमेल आईडी का पासवर्ड डाल दीजिए और फिर Next के बटन पर क्लिक कर दीजिए, जिससे आप का gpay है।
5. Email id verify होने के बाद यहां पर आपको आपके अकाउंट्स देखने को मिलेगा। तो अब आप को Google pay के सामने दिखाई दे रहे delete के बटन पर क्लिक करना है।
6. इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का terms & condition का पेज देखने को मिलेगा। तो आप इसे पढ़कर उसके सामने दिखाई दे रहे box पर क्लिक कर दीजिए।
7. नीचे आने पर आपको कुछ और information देखने को मिलेगा। आपको उसके सामने वाले बॉक्स पर tick कर देना हैं।
8. दोनों बॉक्स पर tick कर देने के बाद आप को नीचे Delete Google pay का एक ब्लू कलर का बटन देखने को मिलेगा आपको उस बटन पर क्लिक कर देना हैं।
उस बटन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे, वैसे ही आपका Google pay account हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा। दोबारा से Google pay account का use करने के लिए आप को अपना Google pay account फिर से create करना होगा।
यह भी पढ़े:
- Google Pay ट्रांजेक्शन हिस्ट्री कैसे डिलीट करें?
- PhonePe अकाउंट डिलीट कैसे करें?
- Paytm Account Delete कैसे करे?