एक जमाना हुआ करता था जब गेम खेलने के लिए हमें उसे पहले फोन में डाउनलोड करना होता था। उसके बाद ही हम उस गेम को खेल सकते थे। लेकिन अब टेक्नोलॉजी काफी ज्यादा एडवांस्ड हो चुकी है। अब आप ऑनलाइन गूगल पर गेम खेल सकते हैं। जिसके लिए आपको किसी भी गेम को मैन्युअली डाउनलोड नहीं करना होता है। आप अपनी किसी भी मनपसंद गेम को आसानी से ऑनलाइन गूगल के माध्यम से खेल पाएंगे।
वहीं ऑनलाइन गूगल पर खेली जाने वाली गेम और फोन में डाउनलोड करने खेली जाने वाली गेम एकदम सेम होगी। इसका अर्थ है की गूगल पर भी आपको वही गेम उन्हीं फीचर्स के साथ खेलनी को मिलेगी। साथ ही अगर आप उस गेम के गूगल या फेसबुक के माध्यम से साइन इन करते हैं तो फिर आप अपनी गेम प्रोग्रेस को भी आसानी से ऑनलाइन सेव कर पाएंगे। इसके अलावा आप गूगल क्रोम ब्राउज़र पर बिना इंटरनेट के ऑफलाइन गेम भी खेल सकते हो। इस पोस्ट में मैं आपको गूगल पर गेम खेलने से संबंधित सभी जानकारी देने वाला हूँ।
बिना इंटरनेट के गूगल पर गेम कैसे खेलें?
नोट: आप ऑफलाइन भी बिना इंटरनेट के गूगल पर डायनासोर वाली गेम खेल सकते हैं। लेकिन यह गेम सिर्फ और सिर्फ क्रोम ब्राउजर में खेली जा सकती है। अन्य किसी ब्राउजर में आप इसे नहीं खेल पाएंगे।
1. इसके लिए पहले अपने फोन में इंटरनेट (मोबाइल डाटा) ऑफ रखें और फिर क्रोम ब्राउजर को ओपन करें।
2. अब इसके बाद सर्च बॉक्स के ऊपर क्लिक करें। फिर यहां कुछ भी लिख कर सर्च करें।
3. उसके बाद अब सामने ही No Internet लिखा हुआ आयेगा तथा उसके ठीक ऊपर डायनासोर बना हुआ होगा। आपको उसके ऊपर टैप (क्लिक) करना है। जिसके बाद वह गेम शुरू हो जाएगी। अब आपको स्क्रीन पर टैप करके डायनासोर को ऊपर उछालना है और डाउन स्वाइप करके उसे अन्य हर्डल से बचाना है।
4. इस तरह आप ऑफलाइन गूगल पर गेम खेल पाएंगे। साथ ही अगर आप इस गेम में आउट होते हैं तो फिर Retry पर क्लिक करके आप दोबारा शुरू से इस गेम को खेल सकते हैं।
अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है और आप बिना इंटरनेट तथा बिना डाउनलोड के कोई गेम खेलना चाहते हैं! तो यह डायनासोर वाली गेम आप क्रोम ब्राउजर से खेल सकते हैं। इसके अलावा अगर आप और गेम्स खेलना चाहते हो तो उसके लिए आपके पास इंटरनेट होना चाहिए, फिर आप गूगल पर ऑनलाइन स्नेक गेम, सबवे सर्फ़र गेम या कोई भी गेम खेल पाओगे।
यह भी पढ़ें: मोबाइल को रिफ्रेश कैसे करें?
गूगल पर स्नेक गेम कैसे खेलें? (ऑनलाइन)
1. इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउजर ओपन कर लेना है।
2. फिर उसके बाद सर्च बॉक्स के ऊपर क्लिक करें। उसके बाद यहां Google Snake लिख कर के सर्च करें।
3. अब सामने ही आपको स्नेक गेम देखने को मिल जाएगा। साथ ही यह स्नेक गेम एकदम रंग बिरंगा अर्थात कलरफुल गेम होगा। इसको अब खेलने के लिए पहले Play बटन के ऊपर टैप करें। उसके बाद Play के ऊपर फिर से एक बार क्लिक करें।
नोट: आप सेटिंग पर क्लिक करके गेम को Shuffle कर सकते हैं। अर्थात गेम के अंदर आने वाले हर्डल को बदल पाएंगे। साथ ही Daily Challenge पर टैप करके आप नए नए टास्क और स्कोर इस गेम में खेल पाएंगे।
4. अब जैसे ही गेम शुरू हो जाए तो राइट, लेफ्ट, अप, नीचे स्वाइप करके आप सांप को कंट्रोल कर सकते हैं। साथ ही राइट साइड में दिए गए कट आइकन से आप इसे कट भी कर पाएंगे।
अगर आप स्नेक की अलावा दूसरे पॉपुलर गेम्स को ऑनलाइन गूगल पर खेलना चाहते हो तो उसके लिए आपको थर्ड पार्टी वेबसाइट की मदद लेनी होगी।
यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर Watch History कैसे देखें?
ऑनलाइन गूगल पर कोई भी गेम कैसे खेलें? (थर्ड पार्टी वेबसाइट से)
1. सबसे पहले अपने फोन के अंदर क्रोम ब्राउजर में poki.com/en/online वेबसाइट पर जाएं।
2. इसके बाद आपको ढेर सारी ट्रेंडिंग गेम्स यहां देखने को मिल जायेगी। आप यहां से किसी भी गेम को सेलेक्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही नीचे स्क्रॉल करें तथा वहां आप Category के माध्यम से भी आपकी पसंदीदा गेम सेलेक्ट कर सकते हैं।
नोट: अगर आपको कोई पसंद की गेम यहां नहीं मिलती हैं तो आप उस गेम को सर्च बॉक्स पर क्लिक करके सर्च भी कर सकते हैं।
3. उदाहरण के लिए मैं गूगल पर Subway Surfer खेलना चाहता हूं तो पहले Subway Surfer के आइकन के ऊपर क्लिक करें। फिर उसके बाद सामने दिए गए Play Now के ऊपर क्लिक करें।
4. अब इसके बाद थोड़ी लोडिंग होगी तो आपको इंतजार करना होगा। फिर जैसे ही गेम पूरे तरीके से लोड हो जाए तो Tap to Play के ऊपर टैप करें। उसके बाद अब अपने हिसाब से उस गेम को खेलें। अब अगर आप चाहते हैं की थोड़ी देर के लिए गेम रोकी जाए तो Pause आइकन पर क्लिक करें।
इस तरह से आप आसानी से ऑनलाइन गूगल पर गेम खेल सकते हैं। साथ ही अगर आप बैक आ जाते हैं तो फिर आप आसानी से इस से एग्जिट हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम में Archive Post कैसे देखें?
गूगल पर गेम खेलने से जुड़ी जरूरी बातें
- गूगल पर ऑनलाइन खेलने के लिए सभी गेम मोजूद नहीं होती है। आपको कुछ कम साइज वाली गेम्स भी मिलेंगी। आपको BGMI, Free Fire जैसी बड़ी गेम्स को डाउनलोड करके ही खेलना पड़ेगा।
- अगर आप किसी ऐसे इलाके में हैं जहां इंटरनेट नहीं है तो फिर गूगल पर ऑनलाइन गेम नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में आपको ऑफलाइन गेम्स जैसे क्रोम ब्राउजर से या फिर डाउनलोड करके रखनी पड़ेगी।
- इसके लिए आपके पास सफिशिएंट RAM वाला फोन होना चाहिए। हालांकि कुछ गेम्स जैसे Snake गेम, डायनासोर ऑफलाइन गेम यह कम रैम वाले फोन में भी चल जायेगी।
- अधिकतर ऑनलाइन गेम्स में आपकी प्रोग्रेस सेव नहीं होती है। अर्थात अगर आप आउट होते हैं तो आपको दोबारा से गेम खेलना होता है।
आशा करता हूँ की गूगल पर गेम खेलने से जुड़ी पूरी जानकारी मैंने आपको इस पोस्ट में दे दी होगी।