टेक्नोलॉजी इतनी ज्यादा Advanced हो चुकी है! की अब गूगल मेरा नाम क्या है (Google Mera Naam Kya Hai?) यह भी जानता है। दरअसल गूगल असिस्टेंट नामक फीचर की वजह से अगर आपने अपने Assistant Information में अपना नाम ऐड किया है तो वह आसानी से आपका नाम बता देगा। लेकिन फिर भी कुछ लोगों को यह सब मालूम नहीं होता है कि गूगल असिस्टेंट आपका नाम कैसे बताएगा।
गूगल असिस्टेंट में कोई भी नाम ऐड करने के लिए उसमें आपको सेटअप करना होता है। जिसके बाद फिर अगर आप गूगल से पूछोगे की आपका नाम क्या है! तो वह आसानी से आपका नाम बता देगा। यहां तक की आप अपनी उम्र, बायो इत्यादि भी उसमें ऐड कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?
गूगल असिस्टेंट में अपना नाम कैसे ऐड करें?
गूगल असिस्टेंट अगर आपका नाम नहीं बता पा रहा है! तो ऐसे में नीचे दिये स्टेप्स से Name ऐड करें:
1. सबसे पहले अपने फोन में Google Assistant नामक एप्लीकेशन को खोलें।
नोट: अगर गूगल असिटेंट आपके फोन में न हो तो ऐसी स्थिति में प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
2. अब इसके बाद आपको यहां पर “ओके गूगल, असिस्टेंट की सेटिंग खोलो” यह बोलना है।
3. अब इसके बाद “आपकी जानकारी – आपकी जानकारी और निजी प्राथमिकताएं” पर क्लिक करें।
4. अब इसके बाद यहां Nickname पर क्लिक करें।
5. अब फिर यहां पर Pencil Icon पर टैप करें। फिर अपना नाम डालें।
6. अब वापिस असिस्टेंट ऐप पर आएं। उसके बाद यहां पर फिर से “गूगल मेरा नाम क्या है” यह पूछें। आप देखोगे कि आपने जो Name अभी ऐड किया है वही अब गूगल बोलेगा।
इसका अर्थ यह है कि अब गूगल आपको आपके नाम से बुलाएगा। इसके साथ ही गूगल को अब आपका नाम भी मालूम है।
Google Mera Naam Kya Hai? गूगल यह कैसे बताता है?
जब भी हमें गूगल की कोई भी Service का इस्तेमाल करना होता है तो उसके लिए Gmail अकाउंट बनाना होता है। अब जीमेल अकाउंट को क्रिएट करते वक्त हम अपना NAME, DOB, GENDER इत्यादि जैसी पर्सनल इनफॉर्मेशन उसमें ऐड करते हैं। गूगल वहीं से हमारी इनफॉर्मेशन को एक्सेस करता है। इसी वजह से गूगल आपका नाम बताता है।
इसके साथ ही जब आप असिस्टेंट की सेटिंग में जाकर अपना Name ऐड करते हैं तो वहां से गूगल इसे फिर अपने मेमोरी में सेव कर लेता है। उसके बाद जब भी आप गूगल से अपना नाम पूछते हैं तो वह बता देता है।
यह भी पढ़ें;
Google assistant ki puri jankari diya hai aapane es post men maine pura padha hai