Gmail Ka Password Kaise Change Kare? (मोबाइल से)

0

हमे जीमेल ही नहीं बल्कि अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड  6 महीने या फिर 1 साल के अंदर बदलते रहने चाहिए, इससे हमे पासवर्ड भी याद रहता है और अकाउंट भी सिक्योर रहता है। अगर किसी भी वजह से आप अपने जीमेल आईडी का पासवर्ड बदलना चाहते हो तो इस पोस्ट में मैंने 2 आसान तरीक़े बताये हैं। 

अगर आप अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड भूल गये हो और पता करना चाहते हो तो आपको जीमेल का पासवर्ड कैसे पता करें? का यह पोस्ट पढ़ना चाइए।

Gmail App Se Gmail Ka Password Kaise Change Kare?

1: सबसे पहेले अपने फ़ोन में जीमेल ऐप ओपन करना है और ऊपर की तरफ लेफ्ट वाले कोने में जो तीन होरिजेंटल लाइन हैं उस पर क्लिक करना है।

tap On three dots

2: अब आपको सबसे नीचे आकर सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

tap On Setting

3: अब आपके फ़ोन में जितनी भी जीमेल आईडी का इस्तेमाल किया जा रहा होगा, वह सभी आपको दिखाई देती है। अब आप जिस जीमेल आईडी का पासवर्ड चेंज करना चाहते हैं, आपको उसके ऊपर ऊपर क्लिक करना है।

Select Google Account

4: अब आपको पहेले वाले ऑप्शन Manage Your Google Account पर क्लिक करना है।

tap On Manage your Google Account

5: अब आपको यहां पर स्लाइड करके जो Personal Information वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उस पर जाना है।

tap On personal information

6: अब आपको स्क्रोल डाउन करके थोड़ा सा नीचे आना है। नीचे आने पर आपको Password पर क्लिक करना है।

tap On password

7: अब आपको अपने पुराने पासवर्ड डालकर Login करना है।

login your account

8: अब पासवर्ड बदलने का पेज आ जायेगा। यहां पर आपको New Password बनाकर कंफर्म कर लेना है। उसके बाद आपको Change Password पर क्लिक करना है।

tap On change password

अब आपका जीमेल का पासवर्ड चेंज हो जाएगा।

अगर आपको अपना पुराना पासवर्ड याद नहीं है तो भी चिंता करने की कोई बात नहीं है, आप अपने पुराने पासवर्ड के बिना भी अपने जीमेल आईडी का पासवर्ड बदल सकते हो।

बिना पुराने पासवर्ड के जीमेल का पासवर्ड कैसे बदलें?

1. सबसे पहले आपको accounts.google.com पर जाना है और अपना जीमेल आईडी डालकर अगले पेज पर फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करना है।

tap On forget password

2. अब आपके सामने अकाउंट रिकवरी के लिए काफ़ी सारे ऑप्शन आ जाएँगे, आपको अपनी हिसाब से कोई भी एक ऑप्शन को चुन लेना है।

get a verification code

3. अब अगर अपने रिकवरी के लिए ईमेल आईडी चुनी होगी, तो ईमेल पर और यदि फ़ोन नंबर को चुना होगा तो नंबर पर एक OTP आएगा।

4. अब आपको वो OTP डालना है तथा उसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है।

enter code

5. अब आप पासवर्ड चेंज करने वाले पेज पर आ जाओगे यहां पर आप अपना न्यू पासवर्ड बना कर आसानी से पासवर्ड बदल सकते हैं।

tap On change password

इस प्रकार बिना पुराने पासवर्ड के भी आप अपनी जीमेल आईडी का पासवर्ड बदल सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Previous articleव्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें (किसी भी फ़ोन में)
Next articlePhonePe अकाउंट कैसे बनाये? (स्टेप by स्टेप)

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here