जब से फेसबुक और इंस्टाग्राम एक हुए हैं तब से लोगों को इसका काफी ज्यादा फायदा हो रहा है। दरअसल इसकी वजह से अगर आप कोई भी पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं तो वह ऑटोमेटिक फेसबुक पर भी शेयर हो जाती है। साथ ही कोई भी इंस्टाग्राम स्टोरी फेसबुक पर आसानी से लग जाती है। परंतु फायदा होने के साथ-साथ इसका नुकसान भी है।
दरअसल अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट या फेसबुक अकाउंट कंप्रोमाइज़ होता है तो उन दोनों का डाटा लीक होने का खतरा रहता है। इस स्थिति में फेसबुक से इंस्टाग्राम को हटा लेना चाहिए। इस लेख में मैं आपको यही सिखाऊंगा की कैसे आप अपनी फ़ेसबुक आईडी को इंस्टाग्राम आईडी से हटा सकते हो। साथ ही फेसबुक और इंस्टाग्राम एक साथ लिंक होने के फायदे और नुकसान भी शेयर करूंगा।
फेसबुक आईडी से इंस्टाग्राम आईडी को कैसे हटाएं?
1. इसके लिए पहले आप अपने फोन के अंदर फेसबुक ऐप को ओपन करें।
2. फिर उसके बाद राइट साइड में आपको तीन होराइजंटल लाइन्स दिखाई देंगी। इन लाइन्स पर क्लिक करें और फिर नीचे की तरफ मेनू को स्क्रॉल करें। उसके बाद यहां Settings & Privacy पर जैसे ही क्लिक करेंगे एक ड्रॉपडाउन मेनू ओपन होगा। फिर यहां से Settings के ऊपर क्लिक करें।
3. फिर उसके बाद See More In Account Center के ऊपर एक बार टैप करें और थोड़ी देर वेट करें। अब मेटा सेंटर में आने के बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल करें। फिर उसके बाद Accounts के ऊपर टैप करें।
4. अब आपको अकाउंट में आपको इंस्टाग्राम तथा फेसबुक दोनों अकाउंट दिख जायेंगे। यहां से अब इंस्टाग्राम के आगे दिए गए Remove बटन के ऊपर क्लिक करें। अब इसके बाद Remove Account पर टैप करें।
5. अब फिर उसके बाद Continue के ऊपर टैप करें। फिर उसके बाद अब Yes, Remove Account के ऊपर क्लिक करें।
अब इसके बाद हो सकता है कि आपको अपनी इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड डालना पड़ें तो फिर आपको पासवर्ड डालकर OK पर क्लिक कर लेना है। जिसके बाद आपकी फेसबुक से इंस्टाग्राम अकाउंट हट जायेगा।
यह भी पढ़ें: फेसबुक पर अपनी वॉच या सर्च हिस्ट्री कैसे देखें और डिलीट करें?
लैपटॉप/कंप्यूटर पर फेसबुक से इंस्टाग्राम आईडी कैसे हटाएं?
1. सबसे पहले अपने लैपटॉप/कंप्यूटर में किसी भी ब्राउजर पर facebook.com पर जाएँ और फेसबुक आईडी को यूजरनेम तथा पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
2. उसके बाद अब राइट साइड में अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करके Settings में चले जाएं।
3. फिर इसके बाद See More In Account Center का बटन लेफ्ट में दिखाई देगा। उसके उपर क्लिक करें। उसके बाद सामने दिए गए Accounts पर क्लिक करें।
4. अब यहां इंस्टाग्राम के सामने ही आपको Remove का बटन दिखाई देगा उसके उपर क्लिक करें। फिर उसके बाद Remove Account के ऊपर क्लिक करें।
5. अब इसके बाद आप Continue बटन के ऊपर क्लिक करें। उसके बाद फिर आप Yes, Remove अकाउंट को सेलेक्ट करें।
इसके बाद अब आपका फेसबुक अकाउंट इंस्टाग्राम से हट जायेगा।
यह भी पढ़ें: फेसबुक पर ब्लॉक लिस्ट कैसे देखें?
फेसबुक से इंस्टाग्राम जोड़ने के फायदे और नुकसान
फेसबुक तथा इंस्टाग्राम को जोड़ने के फायदे और नुकसान निम्नलिखित हैं:
फायदे
- इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों अकाउंट का मैनेजमेंट आसानी से एक साथ कर सकते हैं।
- साथ ही आप दोनों अकाउंट पर क्रॉस पोस्टिंग कर सकते हैं। इसका अर्थ है कि आप इंस्टाग्राम पर अगर कोई पोस्ट शेयर करेंगे तो वह फेसबुक पर भी शेयर हो जायेगी।
- अगर आप बिजनेस से संबंधित विज्ञापन इत्यादि फेसबुक पर चलाते हैं! तो उस स्थिति में विज्ञापन मैनेजमेंट करना आसान होता है।
- इसके साथ ही दोनों अकाउंट का डाटा ट्रैकिंग करना और उसको एनालाइज करना काफी ज्यादा आसान होता है।
नुकसान
- अगर आपके किसी एक अकाउंट में कोई समस्या आती है जैसे अकाउंट ब्लॉक होना, बैन होना, कंप्रोमाइज़ होना आदि। तो हो सकता है कि इससे आपका दूसरा अकाउंट भी खतरे में आ जाए।