फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करें? (आसान तरीक़ा)

0

फेसबुक ने अपनी Privacy तथा Security समस्या की वजह से Profile Locking का फीचर लांच किया है। जिससे अगर आप अपनी प्रोफाइल को लॉक करते हैं तो कोई भी व्यक्ति फेसबुक पर बिना आपके फ्रेंड बने हुए आपकी प्रोफाइल नहीं देख सकता है। 

इस लेख में हम आपको फेसबुक प्रोफाइल लॉक करने का तरीका बताने वाले हैं। जिसकी मदद से आप अपनी प्रोफाइल को सिर्फ एक ही क्लिक में Lock कर सकते हैं। फेसबुक प्रोफाइल लॉक करने के बाद कोई भी अंजान व्यक्ति आपकी फेसबुक फोटो या अन्य जानकारी नहीं देख पाएगा।

अपनी फेसबुक प्रोफाइल को लॉक कैसे करें?

अपनी फेसबुक प्रोफाइल को लॉक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

1. सबसे पहले अपने फेसबुक ऐप को ओपन करें। उसके बाद Three Dots पर क्लिक करके अपनी फेसबुक प्रोफाइल में जाएं।Profile

2. अब जैसे ही आप Facebook Profile में आ जायेंगे उसके बाद Three Dots पर क्लिक करें।Three dots

3. इसके बाद अब “Lock Profile” पर क्लिक करें।Lock

4. अब Lock Your Profile पर क्लिक करें। इसके बाद तुरंत आपकी फेसबुक आईडी लॉक हो जायेगी।Lock now

वहीं जब तक कोई भी आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर आपका फ्रेंड नहीं बनेगा तब तक वह आपकी FB Profile देखने में असमर्थ है।

अपनी फेसबुक प्रोफाइल को अनलॉक कैसे करें?

अगर आप किसी भी वजह से अपनी फेसबुक प्रोफाइल को अनलॉक करना चाहते हैं! तो आप नीचे उल्लेखित निर्देशों का पालन करें:

1. सबसे पहले फेसबुक ओपन करें और राइट साइड में दिए गए Menu पर क्लिक करें।Profile

2. अब यहां अपने नाम पर क्लिक करें और अपनी FB प्रोफाइल में जाएं। फिर Three Dots पर क्लिक करें। फिर उसके बाद “Unlock Profile” पर क्लिक करें।Three dots

3. अब यहां Unlock पर फिर से क्लिक करें। अब फिर Unlock Your Profile पर क्लिक करें और आपकी फेसबुक प्रोफाइल सिर्फ एक क्लिक में अनलॉक हो चुकी है।Unlock

यह भी पढ़ें: फ़ेसबुक पर लॉक प्रोफाइल कैसे देखें?

Previous articleफोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें (ऑनलाइन 1 क्लिक में)
Next articleमोबाइल से डिलीट हुई कॉल रिकॉर्डिंग को वापस कैसे लायें?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here