फेसबुक पर जब हम किसी का नाम सर्च करते हैं या कोई वीडियो देखते हैं, तो यह सब हमारी हिस्ट्री में सेव हो जाता है। आप जब चाहो अपने फ़ेसबुक अकाउंट की पुरानी से पुरानी हिस्ट्री देख सकते हो कि कब कब आपने क्या क्या एक्टिविटी करी है, लेकिन कभी-कभी हम चाहते हैं कि हमारी हिस्ट्री किसी को न दिखे और हम इसे क्लियर भी करना चाहते हैं। इस लेख में, मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप अपनी फेसबुक सर्च हिस्ट्री, वॉच हिस्ट्री, और सभी अकाउंट एक्टिविटी देख सकते हैं, और अगर आप इन्हें डिलीट करना चाहते हैं तो उसके स्टेप्स भी यहां बताए गए हैं।
फेसबुक पर वीडियो या वॉच हिस्ट्री कैसे देखें और डिलीट करें?
1. सबसे पहले अपने फोन में फेसबुक ऐप को ओपन करें।
2. अब इसके बाद राइट साइड में दिए गए Three Lines के ऊपर क्लिक करें। फिर उसके बाद Settings & Privacy सेलेक्ट करके फेसबुक की सेटिंग्स में जाएं।
3. अब इसके बाद Activity Log के ऊपर क्लिक करें। फिर इसके बाद Video Watched पर क्लिक करें। अगर यह ऑप्शन न मिलें तो Public Post, Public Tag वाले ऑप्शन को लेफ्ट की तरफ स्क्रॉल करें।
नोट: अगर आपको Video Watched ऑप्शन न मिलें तो उस स्थिति में पहले राइट साइड में दिए सर्च आइकन के ऊपर क्लिक करें। फिर यहां पर Video History या Video Watched सर्च करें। जिसके बाद आप इसी ऑप्शन में आ जायेंगे।
4. फिर इसके बाद आपने अब तक जितनी भी वीडियो को फेसबुक पर देखा है वह सभी यहां दिखाई देंगी। अब वॉच हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए Trash के ऊपर क्लिक करें।
अब आपकी सारी Watch History डिलीट हो चुकी है जिसको आप वापस से नहीं देख सकते।
यह भी पढ़ें: फेसबुक पर ब्लॉक लिस्ट कैसे देखें?
फेसबुक सर्च हिस्ट्री कैसे देखें व डिलीट करें?
1. सबसे पहले फेसबुक ऐप में लॉगिन होने के बाद राइट साइड में दिए Menu पर टैप करें। उसके बाद नीचे की तरफ आपको स्क्रॉल करना है और फिर यहां Settings & Privacy पर क्लिक करें।
2. फिर एक ड्रॉप डाउन मेनू ओपन होगा जिसमें Settings के ऊपर क्लिक करें।
3. अब इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और Your Activity नामक सेक्शन में जाकर Activity Log के ऊपर क्लिक करें। फिर उसके बाद यहां पहले नीचे की ओर स्क्रॉल करें और फिर Logged Information के ऊपर क्लिक करें।
4. अब इसके बाद Manage Search के ऊपर क्लिक करें। फिर आपको यहां पर आपकी पूरी सर्च हिस्ट्री दिख जायेगी। आपने जो भी अब तक फेसबुक पर सर्च किया है।
5. इसको डिलीट करने के लिए आप ऊपर दिए गए Trash बटन के ऊपर क्लिक करें। जिससे यह सब सर्च हिस्ट्री पूर्ण रूप से डिलीट हो जायेगी।
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर रिंगटोन कैसे सेट करें?
अपने फेसबुक अकाउंट की सभी तरह की हिस्ट्री कैसे देखें?
1. इसके लिए पहले ऊपर बताए गए तरीके से फेसबुक ऐप की सेटिंग में जाएं।
2. उसके बाद फिर यहां नीचे की तरफ पहले आपको स्क्रॉल करना है और फिर Activity Log के ऊपर क्लिक करें। इसके बाद राइट साइड की तरफ ऊपर में Activity History के ऊपर टैप करें।
3. अब आपको यहां पर आपकी सारी फेसबुक हिस्ट्री जैसे सर्च हिस्ट्री, वॉच हिस्ट्री, लाइक्स नोटिफिकेशन, कमेंट नोटिफिकेशन, पेज लाइक इत्यादि सब तरह की हिस्ट्री दिख जायेगी।
साथ ही अगर आप Trash पर क्लिक करते हैं तो यह पूर्ण रूप से डिलीट हो जायेगी।
यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर रिक्वेस्ट मैसेज कैसे चेक करें?
क्या कोई आपका फेसबुक हिस्ट्री देख सकता है?
जी नहीं, आपके बिना कोई भी आपकी फेसबुक हिस्ट्री नहीं देख सकता है। साथ ही आपकी फेसबुक हिस्ट्री प्राइवेट होती है। अर्थात आप जो भी फेसबुक पर सर्च करते हैं वो अन्य लोगों को दिखाई नहीं देता है। हालांकि अगर आपकी फेसबुक आईडी का लॉगिन पासवर्ड किसी अन्य व्यक्ति के पास हैं, तो इस स्थिति में वह आपकी फेसबुक हिस्ट्री देख पायेगा। साथ ही अन्य एक्टिविटी जैसे लाइक्स, शेयर, कमेंट इत्यादि भी ट्रैक कर पाएगा।