फेसबुक पर ब्लॉक लिस्ट कैसे देखें? (पूरी जानकारी)

0

फेसबुक पर जब भी हमें कोई परेशान करता है तो हमारे पास उसको ब्लॉक करने का ऑप्शन रहता है। जिसके बाद वह व्यक्ति न तो हमें मैसेज कर सकता है और न ही हमारी प्रोफाइल को देख सकता है। परंतु कई बार हम यह देखना चाहते हैं कि हमारी फेसबुक ब्लॉक लिस्ट में कौन कौन से व्यक्ति है। या फिर हमनें अब तक फेसबुक पर कितनों को ब्लॉक किया है। दरअसल यह सब जानकारी आपकी एफबी ब्लॉक लिस्ट के अंदर रहती है। जहां से आप सब ब्लॉक्ड यूजर को देख पाएंगे। इसके साथ ही आप चाहे तो उन्हें Unblock इत्यादि भी कर सकते हैं।

फेसबुक पर अपनी ब्लॉक लिस्ट कैसे देखें?

1. सबसे पहले आपको अपने फोन के अंदर फेसबुक ऐप को ओपन कर लेना है।

2. फिर उसके बाद राइट साइड में दिए गए Three Dots के ऊपर क्लिक करें। उसके बाद नीचे की तरफ आपको स्क्रॉल कर लेना है। फिर उसके बाद Settings & Privacy के ऊपर क्लिक करें तथा फिर ड्रॉपडाउन मेनू से Settings नामक ऑप्शन का चुनाव करें।

3. अब फिर से नीचे की तरफ स्क्रॉल करें तथा ऑडियंस एवं विजिबिलिटी में Blocking नामक ऑप्शन का चुनाव करें। अब आपको यहां पर सभी ब्लॉक किए गए यूजर दिख जायेंगे।

4. अब अगर आप किसी भी यूजर को ब्लॉक लिस्ट से हटाना चाहते हैं तो UNBLOCK के ऊपर क्लिक करें। फिर उसके बाद अब Unblock के ऊपर एक बार दोबारा क्लिक करें।

अब वो यूजर अनब्लॉक हो चुका है, अब वो आपको पहले की तरह वापस मेसेज वगेरा कर पाएगा।

यह भी पढ़ें: WhatsApp की नोटिफिकेशन कैसे ऑन करें?

फेसबुक पर किसी को ब्लॉक लिस्ट में कैसे ऐड करें?

1. सबसे पहले आपको ऊपर बताए गए तरीके से ब्लॉकिंग नामक ऑप्शन में आ जाना है।

2. उसके बाद फिर +ADD TO BLOCKED LIST के ऊपर टैप करें। उसके बाद फिर सर्च बॉक्स में उस व्यक्ति का नाम सर्च करें जिसको ब्लॉक करना है। अब जैसे ही उसकी प्रोफाइल आ जाए तो फिर नाम के राइट साइड में दिए BLOCK ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।

3. इसके बाद फिर BLOCK के ऊपर एक बार क्लिक करें। जिसके बाद वह यूजर ब्लॉक लिस्ट में ऐड हो जाएगा।

नोट: इसके अलावा आप किसी भी यूजर की प्रोफाइल में जाकर थ्री डॉट्स पर क्लिक करें। फिर उसके बाद Block पर क्लिक करके भी ब्लॉक कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर Quiet Mode कैसे लगाएं?

लैपटॉप पर फेसबुक ब्लॉक लिस्ट कैसे देखें?

1. सबसे पहले आप अपने पीसी/लैपटॉप में फेसबुक की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर यूजरनेम तथा पासवर्ड से लॉगिन हो जाएं।

2. अब इसके बाद राइट साइड में दिए प्रोफाइल Logo पर क्लिक करके Privacy & Settings में जाएं। फिर उसके बाद यहां Settings ऑप्शन पर टैप करें।

3. अब लेफ्ट साइड में दिए गए Blocking ऑप्शन पर टैप करें। फिर उसके बाद ब्लॉक यूजर के आगे दिए गए Edit बटन पर क्लिक करें।

4. अब इसके बाद See Your Blocked List के ऊपर क्लिक करें। फिर इसके बाद आपको सभी ब्लॉक किए गए व्यक्ति यहां दिखाई देंगे। आप चाहें तो Unblock पर क्लिक करके उन्हें ब्लॉक लिस्ट से हटा भी सकते हैं।

जब आप किसी को फेसबुक पर ब्लॉक करते हैं तो क्या उसको पता चलेगा?

जी हां, फेसबुक सामने वाले को डायरेक्ट तो कोई भी नोटिफिकेशन नहीं भेजता है। लेकिन जब आप किसी को ब्लॉक करेंगे तो सामने वाला व्यक्ति आपको मैसेज नहीं भेज पाएगा। इसके साथ ही वह अगर आपका नाम फेसबुक पर सर्च भी करता है तो आप सर्च में नहीं आओगे। इसके साथ ही अगर वह आपकी प्रोफाइल पर जाने की कोशिश करेगा तो उसको Error शो होगा। इस तरह से सामने वाला व्यक्ति समझ जायेगा कि आपने उसको फेसबुक पर ब्लॉक कर दिया है।

Previous articleWhatsApp की नोटिफिकेशन कैसे ऑन करें? (1 क्लिक में)
Next articleWhatsApp पर स्टेटस प्राइवेसी कैसे लगाएं? (पूरी जानकारी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here