10 दुनिया के सबसे महँगे मोबाइल फ़ोन (क़ीमत करोड़ों में)

0

मोबाइल फोन का कीमत सस्ता होने के कारण अभी के समय में सभी लोग मोबाइल को इस्तेमाल करते हैं परंतु ऐसा बहुत सारा महंगा मोबाइल भी हमारे दुनिया में मौजूद है. जिनको कोई आम नागरिक खरीद नहीं सकता अगर हम लोग उन फोन के कीमत के बारे में बात करें तो वह करोड़ों से भी ज्यादा है अगर आप लोग भी दुनिया के सबसे महँगे मोबाइल फ़ोन के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए।

आज हम लोग जिन 10 सबसे महंगे फोन के बारे में बताने जा रहे हैं उन फोन में आप लोगों को सिर्फ दमदार स्पेसिफिकेशन ही नहीं बहुत ही अच्छा डिजाइन भी देखने को मिल जाता है और इस फोन के कीमत ज्यादा होने का सिर्फ एक ही कारण है वह इस फोन का डिजाइन जैसे कि आप लोगों को अभी के समय में सस्ते फोन से लेकर महंगे फोन में प्लास्टिक या फिर ग्लास बॉडी देखने को मिलता है वैसे ही आप लोगों को दुनिया के सबसे महंगे फोन पर हीरे मोती जैसे स्टोंस Back panel में देखने को मिल जाता है।

10 दुनिया के सबसे महँगे मोबाइल फ़ोन

1) Falcon Supernova iPhone 6

क़ीमत: करीब 360 करोड़ रूपये

Falcon Supernova iPhone 6 को दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल माना जाता है। जिसको वर्ष 2014 में लॉन्च किया गया था। इस फोन की ऑनर नीता अंबानी हैं। 

Apple द्वारा बनाया गया यह फोन 24 कैरेट के pure gold से बना है और इसके कवर को चारों तरफ से प्लेटिनियम से बनाया गया है। जिसका डिज़ाइन Falcon ने किया है। इस मोबाइल के पीछे गुलाबी रंग का खूबसूरत हीरा भी लगाया गया है जो आकर्षक प्रतीत होता है।

2) iPhone 4S Elite Gold

क़ीमत: करीब 70 करोड़ रूपये

iPhone 4S Elite Gold दुनिया का दूसरे नंबर का सबसे महंगा मोबाइल है। इस मोबाइल को वर्ष 2011 में लॉन्च किया गया था और Apple द्वारा बनाया गया था। इस मोबाइल को 24 कैरेट गोल्ड से बनाया गया है। जिसमें 100 से ज्यादा कैरेट के 500 के करीब डायमंड लगाए गए हैं। मोबाइल के logo में ही 53 डायमंड्स लगाये गये हैं और होम बटन 8.6 कैरेट डायमंड का है। 

इस मोबाइल की बनावट में ठोस प्लेटिनियम व डायनासोर की हड्डी का भी उपयोग किया गया है।इसके साथ ही कीमती पत्थरों जैसे – Rutile, opal, pietersite, charosite आदि का प्रयोग किया गया है। 70 करोड़ की कीमत वाला ये मोबाइल काफी महंगा है। इसकी ऑनर Stuart Hughes है।

3) iPhone 4 Diamond Rose

क़ीमत: 8 मिलियन अमेरिकन डॉलर

iPhone 4 डायमंड रोज़ मोबाइल भी एप्पल कंपनी द्वारा बनाया गया है। यह मोबाइल तीसरे नंबर का सबसे महंगा फोन है। इसकी कीमत करीब 8 मिलियन अमेरिकन डॉलर मानी जाती है। यह मोबाइल अपने विशेष डिज़ाइन और महंगे धातु के उपयोग के लिए स्पेशल माना जाता है। यह मोबाइल 24 कैरेट pure गोल्ड से बना है और बाहरी ढाँचे में 500 हीरे का प्रयोग किया गया है। 

इस मोबाइल में एप्पल logo में ही 53 डायमंड सजाए गए हैं।इस मोबाइल में जो स्टार्ट बटन होता है उसमें भी 7.4 कैरेट का पिंक डायमंड फिट किया गया है। मोबाइल का weight भारी लगता है। यह मोबाइल ग्रेनाइट से कवर किया गया है। इस मोबाइल के ऑनर भी Stuarts Hughes है।

4) Gold Striker iPhone 3GS Supreme

क़ीमत: 3.2 मिलियन डॉलर

Goldstriker iPhone 3GS Supreme भी काफी महंगा फोन है। इस मोबाइल को भी डिज़ाइन करने वाला Stuart Hughes है। मोबाइल में 271gms प्योर गोल्ड का प्रयोग किया गया है व 22 कैरेट गोल्ड को लगाया गया है। 

इस मोबाइल के Bezel में 136 डायमंड लगाए गए हैं। मोबाइल में लगे एप्पल के logo को भी 53 डायमंड से बनाया गया है।इस मोबाइल की कीमत 3.2 million-dollar है। इस मोबाइल का ऊपरी हिस्सा ग्रेनाइट से बना है। यह मोबाइल काफी पुराना है। इस मोबाइल के ऑनर ब्रिटिश आर्टिस्ट Stuart Hughes हैं।

5) iPhone 3G Kings Button

क़ीमत: 2.4 मिलियन डॉलर

महंगे मोबाइल की लिस्ट में iPhone 3G Kings Button भी आता है। इस मोबाइल को ऑस्ट्रेलियन डिज़ाइनर Peter Aloisson ने डिज़ाइन किया था। इस मोबाइल में 138 डायमंड का प्रयोग किया गया है। Home Screen Button में ही 6.6 कैरेट के हीरे लगाए गए हैं। इस मोबाइल की कीमत करीब 2.4 मिलियन डॉलर है।

इस मोबाइल में 18 कैरेट सफेद, लाल और पीले गोल्ड का प्रयोग इसको बनाने के लिए किया गया है। इस मोबाइल को भी एप्पल कंपनी ने बनाया है जिसे वर्ष 2009 में लॉन्च किया गया था। इसे सुंदर मोबाइल व लोकप्रिय भी माना जाता है।

6) Diamond Crypto Smart Phone

क़ीमत: 1.3 मिलियन डॉलर

Diamond Crypto Smartphone को JSC Ancort कंपनी ने बनाया है। यह मोबाइल दुनिया का छठे नंबर का सबसे महंगा फोन है। इसे Peter Aloisson ने डिज़ाइन किया था। यह मोबाइल विंडोज़ सीई पर बेस्ड है। इस मोबाइल की कीमत करीब 1.5 मिलियन डॉलर मानी जाती है। यह मोबाइल प्योर 18 कैरेट गोल्ड व ठोस प्लेटिनियम से बनाया गया है। 

इस मोबाइल में साइड कॉर्नर में 28 गोल कटे हीरे व 25.5 राजकुमारी हीरे लगाए गए हैं। इसमें पिंक गोल्ड logo लगाया गया है। इस मोबाइल में 10 बेशकीमती ब्लू डायमंड के साथ-साथ 50 और हीरे लगाए गए हैं। इस मोबाइल में सोने का प्रयोग बहुत अच्छे तरीके से किया गया है।

7) Goldvish Le Million Phone

क़ीमत: 1.3 मिलियन डॉलर

Goldvish Le Million Phone भी सबसे महंगे मोबाइल की लिस्ट में आता है। इस मोबाइल को Emmanuel Gueit ने डिज़ाइन किया था। यह मोबाइल स्विट्जरलैंड ‘ ले मिलियन ‘ में लाँच हुआ था। इस मोबाइल की कीमत 1.3 मिलीयन डॉलर है। 

यह मोबाइल 18 कैरेट प्योर सफेद सोने से बना है और इस मोबाइल में 120 कैरेट डायमंड भी जड़े गए हैं।यह मोबाइल गिनीस वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अंकित सबसे महंगे फोन के रूप में जाना जाता है। इसे स्विस प्रीमियम लक्जरी कंपनी जो मोबाइल फोन बनाती है उसके द्वारा बनाया गया है।

8) Gresso Luxor Las Vegas Jackpot

क़ीमत: 1 मिलियन अमेरिकन डॉलर

यह मोबाइल आठवें नंबर का सबसे महंगा मोबाइल है। इस मोबाइल की कीमत करीब 7.3 करोड रूपए है। इस मोबाइल में 45.5 कैरेट वाले ब्लैक डायमंड लगाए गए हैं। इस मोबाइल के फ्रेम में करीब 200 वर्ष से भी पुरानी ब्लैकबोर्ड अफ्रीका की लकड़ी का प्रयोग किया गया है जिसमें 180 ग्राम गोल्ड का प्रयोग किया गया है। 

इसमें इस्तेमाल लकड़ी की कीमत बहुत ज्यादा है। इस मोबाइल का लॉक बटन नीलम का है जो मोबाइल को काफी अट्रैक्टिव बनाता है।

9) Goldvish Revolution Mobile Phone

क़ीमत: 3.6 करोड़ रूपये

Goldvish Revolution Mobile Phone नवे नंबर का सबसे महंगा फोन है। इस मोबाइल को स्विस कंपनी गोल्डविश के द्वारा बनाया गया है। इस मोबाइल के डिस्प्ले में गुलाबी और सफेद हीरे एवं सफायर क्लास लगाए गए हैं।इस मोबाइल की कीमत करीब 3.6 करोड़ रूपये मानी जाती है। 

यह मोबाइल गोलाकार में बनाया गया है जो ऊपर नीचे से गोल है। इस मॉडल में मात्र 30 मोबाइल उपलब्ध हैं।

10) Vertu Signature Cobra

क़ीमत: 2.2 करोड़ रूपये

यह मोबाइल दसवें नंबर का सबसे महंगा फोन है। इस मोबाइल का डिज़ाइन कोबरा के रूप में किया गया है जो विशिष्ट है। इस मोबाइल को फ्रेंच जौहरी बाउचरॉन द्वारा डिज़ाइन किया गया है। 

इस विशिष्ट मोबाइल में एक गोल व्हाइट डायमंड, एक नाशपाती कट हीरा,2 पन्ना और माणिक भी लगाए गए हैं।इस मोबाइल के केवल 8 ही मॉडल उपलब्ध है। इस मोबाइल की कीमत 2.2 करोड़ पर है। इस मोबाइल की बनावट unique है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न;

सबसे महंगा मोबाइल कौन सा है?

सबसे महंगा मोबाइल Falcon Supernova iPhone 6 है।

क्या सबसे महंगे मोबाइल में प्योर गोल्ड व डायमंड का काम किया होता है?

हाँ, सबसे महंगे मोबाइल में प्योर गोल्ड व डायमंड का काम किया गया होता है।

दुनिया में सबसे महंगे मोबाइल की कीमत कितनी है?

दुनिया में सबसे महंगे मोबाइल की कीमत करीब 370 करोड़ है।

यह भी पढ़ें;

Previous articleबेस्ट मोबाइल फ़ोन अंडर ₹10000 इंडिया में (2024)
Next articleSamsung का सबसे महंगा मोबाइल फोन 2024 में

1 COMMENT

  1. Mukesh Ambani kp chor kar bharat mein aur kis kis ke pass ya phone hain sach mein ek phpnr itna mahenga bhi hota hain aaj pata chala bohot accha information hain kya laptop bhi itna mahenga ho sakta hain…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here