क्या आप Dream11 पर टीम बनाकर लाखों रुपए कमाना चाहते हैं। क्या आप भी अपने क्रिकेट या किसी अन्य सपोर्ट की स्किल का इस्तेमाल करके पैसे कमाना चाहते हैं। अगर हाँ! तो इस पोस्ट को लास्ट तक ध्यान से पढ़ना मेरे दोस्त। आजके इस पोस्ट में आपको Dream11 पर टीम बनाने से जुड़ी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप मिल जाएगी।
Dream11 क्या है?
Dream11 एक फेंटेसी गेमिंग एप्लीकेशन है। जिसके यूजर्स अपने गेमिंग स्किल्स का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते है। आपको इसमें एक मैच के लिए अपनी टीम बनानी होती है। मैच के पश्चात यदि आपकी टीम के पॉइंट्स अच्छे हुए और आपकी रैंक अच्छी आई, तो उस हिसाब से Dream 11 आपको रियल मनी देता है। इसी चीज का इस्तेमाल करके आज बहुत से लोगो ने रातों रात लाखो रुपए कमाए है।
Dream11 पर टीम कैसे बनाये?
Dream11 पर टीम बनाना बहुत ही आसान काम है। इसके लिए आपको केवल अपने फोन में ड्रीम 11 एप्लिकेशन को इंस्टाल करना है। बाकी की प्रक्रिया नीचे हमने आपको बहुत ही आसान तरीके से बताई है।
1: सबसे पहले अपने मोबाइल पर Dream 11 एप्लिकेशन को इंस्टाल करें। इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर या साइन अप कर लें।
नोट: रजिस्ट्रेशन प्रोसेस केवल अपने मोबाइल नंबर से ही करें। दूसरे का मोबाइल नंबर डालकर प्रोसेस कंप्लीट करने से आपको अपने पैसे अकाउंट में निकालते समय समस्या हो सकती है। धन्यवाद।
2: रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद अब आप अपनी टीम बनाने के लिए पूरी तरह से त्यार हैं।
3: सबसे पहले ये सुनिश्चित करें कि आपको कौन से स्पोर्ट मेचेज के ऊपर टीम बनानी है। जैसे की क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, कब्डी इत्यादि।
नोट: केवल उन्हीं स्पोर्ट मैचेज के ऊपर टीम बनाए जिनके बारे में आपको अच्छी खासी नॉलेज हो। ऐसा न करने से आपको नुकसान हो सकता है, और आपके पैसे बर्बाद हो सकते है। यह कार्य ध्यानपूर्वक करें।
4: इसके बाद अपने अनुसार स्पोर्ट कैटेगरी सिलेक्ट करें। जैसा कि नीचे तस्वीर में हमने दिखाया है। उदाहरण के लिए हम क्रिकेट स्पोर्ट मैच का इस्तेमाल करके आपको टीम बनाना सिखाएंगे।5: इसके बाद मैच सिलेक्ट करें। आप जिस भी मैच पर टीम बनाना चाहते है, उसके ऊपर क्लिक करें। इसके बाद क्रिएट टीम के ऊपर सिलेक्ट करें।6: इतना करने के बाद अब आपको अपनी टीम के लिए प्लेयर्स सिलेक्ट करने हैं।
नोट: आपको अपनी टीम के अंदर दोनो टीम्स से प्लेयर सिलेक्ट करने है। इससे आपके जीतने के चांसेज बड़ जाते है।
7: प्लेयर को सिलेक्ट करने के लिए प्लस वाले आइकन के ऊपर क्लिक करें।8: इसी प्रकार अपनी टीम के लिए 11 खिलाड़ी सिलेक्ट करें।
नोट: ध्यान रहे की आपको टीम बनाने के लिए 4 सेक्शन मिलते है। विकेट कीपर, बैट्समैन, ऑलराउंडर और बॉलर्स। हर एक सेक्शन में से आप ज्यादा से ज्यादा 8 तथा काम से काम 1 खिलाड़ी सिलेक्ट कर सकते है।
9: इसके बाद नीचे दिए हुए नेक्स्ट बटन के ऊपर क्लिक करें।10: अब आपको अपनी टीम के लिए कैप्टन और वाइस कैप्टन का चयन करना है।
नोट: ध्यान दे की आपको कैप्टन और वाइस कैप्टन के अतिरितिक अंक(पॉइंट्स) मिलते हैं। कैप्शन के आपको 2 गुना ज्यादा तथा वाइस कैप्टन के 1.5 गुना पॉइंट्स मिलते है। इसीलिए अपने कैप्टन तथा वाइस कैप्टन का चयन ध्यानपूर्वक करें। धन्यवाद।
11: खिलाड़ी को कैप्टन बनाने के उसके सामने दिए हुए “C” बटन के ऊपर क्लिक करें।
12: इसी प्रकार खिलाड़ी को वाइस कैप्टन बनाने के लिए, खिलाड़ी के सामने दिए हुए “VC” बटन के ऊपर क्लिक करें।
नोट: आप एक ही खिलाड़ी को दोनो कैप्टन और वाइस कैप्टन नही बना सकते हैं। अलग अलग खिलाड़ियों को बनाना होगा।
13: इसके बाद नीचे दिए हुए नेक्स्ट बटन के ऊपर क्लिक करें। आपकी Dream 11 टीम बनकर तैयार हो चुकी है।14: टीम का प्रिव्यू आप चेक कर सकते है। टीम एडिट करने के लिए पेंसिल बटन के ऊपर क्लिक करें।अब आप कांटेस्ट ज्वाइन करके अपनी टीम को उसमे खिलाकर पैसे कम सकते है।
Dream11 पर कांटेस्ट कैसे ज्वाइन करें?
1: सबसे पहले अपने फोन में Dream11 एप्लीकेशन ओपन करके टीम बनाये। इसके बाद मैच सिलेक्ट करें।2: इसके बाद ऊपर दिख रहे माई कांटेस्ट के ऊपर क्लिक करें। यहाँ पर आपको अलग अलग कॉन्टेस्ट्स दिखाई देंगे।3: अब आप किस कांटेस्ट को ज्वाइन करना चाहते है उस पर क्लिक करें। जैसा कि नीचे तस्वीर में दिखाया गया है।4: कांटेस्ट ज्वाइन करने के लिए “join contest” पर क्लिक करें।5: कांटेस्ट सक्सेसफुली ज्वाइन हो चुका है।
Dream11 पर पैसे कैसे Add करें?
1: सबसे पहले ड्रीम11 एप्लीकेशन को ओपन करें। इसके बाद ऊपर दिख रहे प्रोफाइल बटन के ऊपर क्लिक करें। जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है।2: इसके बाद ऐड कैश बटन के ऊपर क्लिक करें।
3: अब अपना अमाउंट एंटर करें।
4: इसके बाद नीचे दिए हुए ऐड बटन के ऊपर क्लिक करें।
5: अब अपना अकाउंट सिलेक्ट करें। अकाउंट सिलेक्ट करने के बाद इंपोर्टेंट चीजें फिल करें।
आपके ड्रीम 11 वॉलेट में पैसे ऐड हो चुके हैं। इस मनी का इस्तेमाल करके आप कांटेस्ट ज्वाइन कर सकते है।
Dream11 से पैसे कैसे निकालें?
अपनी विनिंग अमाउंट को ड्रीम 11 से निकालना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपका अकाउंट वेरिफ़ाइड होना चाहिए। वेफिकेशन में मोबाइल वेरिफिकेशन, ईमेल वेरिफिकेशन, पैन कार्ड वेरिफिकेशन तथा अकाउंट वेरिफिकेशन कंप्लीट होनी चाहिए। अगर आपकी एक भी चीज वेरिफाइड नहीं है तो आप अपने विनिंग अमाउंट को नही निकाल पाएंगे।
1: सबसे पहले अपने मोबाइल में ड्रीम 11 एप्लिकेशन को ओपन करें।
2: इसके बाद ऊपर दिख रहे प्रोफाइल बटन के ऊपर क्लिक करें। जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है।3: अब विड्रा बटन के ऊपर क्लिक करें।4: अब अपना विड्रा अमाउंट एंटर करें।
5: इसके बाद अपना बैंक अकाउंट सिलेक्ट करें।
6: इसके बाद विड्रॉ बटन के ऊपर क्लिक करें।
Dream11 फैंटेसी पॉइंट्स सारणी
ड्रीम 11 में अलग अलग चीजों के अलग अलग पॉइंट्स सिस्टम मिलते है। जैसे की बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग इत्यादि।
महत्वपूर्ण प्वाइंट सिस्टम
बैटिंग पॉइंट्स सिस्टम
बॉलिंग पॉइंट्स सिस्टम
फील्डिंग पॉइंट्स सिस्टम
अन्य पॉइंट्स सिस्टम
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न;
इसके बारे में आर्टिकल में संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है।
मैच के दौरान प्लेयर्स को उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर फैंटेसी पॉइंट्स मिलते है। जैसे की प्लेयर के द्वारा रन लेने, विकेट लेने, कैच पकड़ने इत्यादि के फैंटेसी पॉइंट्स मिलते है
“My Teams” वाले सेक्शन में जाकर टीम को सिलेक्ट करके आप आसानी से अपनी टीम एडिट कर सकते है। मैच शुरू होने के बाद अप टीम को एडिट नही कर पाएंगे।
Dream 11 एप्लीकेशन में आपको क्रिकेट, फुटबॉल, कब्ब्डी, बास्केटबॉल, बेसबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल जैसे स्पोर्ट्स में भाग लेकर पैसे कमा सकते है।
minimum kitne paise nikaal sakte hai?
200 inr
gud post sir.
thanks & keep visit.
Hello sir namaskar
Please helap me
how can i help u?