इस पोस्ट में हमने आपके साथ 10 एसे तरीक़े साझा किए हैं जो आपको Dream11 में 1st Rank लाने और Dream11 को जीतने में काफ़ी मदद करने वाले हैं।
अगर हम यह कहें की Dream11 करोड़पति बनाने वाला एप्लीकेशन है, तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं होगी, क्योंकि इस बात से सभी लोग परिचित हैं कि dream11 वास्तव में करोड़ों रुपए के कमाने का मौका देता है और इसके लिए आपको ज्यादा कुछ खास करना भी नहीं होता है।
बस आपको dream11 पर टीम बनानी होती है और एंट्री फीस भरकर कंपटीशन में शामिल होना होता है और कंपटीशन खत्म होने के बाद पहला स्थान प्राप्त होने पर अपना पैसा डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर लेना होता है। यहां पर सबसे बड़ा मुद्दा फर्स्ट रैंक लाने का ही होता है, क्योंकि फर्स्ट रैंक लाने पर ही आपको 2 करोड़ या फिर ₹1 करोड़ का इनाम मिलता है।
Dream11 में 1st Rank कैसे लाए?
आप एक मात्र ऐसे व्यक्ति नहीं है, जो dream11 में फर्स्ट रैंक लाना चाहते हैं, बल्कि आपके अलावा भी ऐसे लोगों की संख्या करोड़ों में है, जो dream11 पर फर्स्ट रैंक अर्थात पहली पोजीशन लाना चाहते हैं, क्योंकि dream11 में फर्स्ट पोजीशन लाने पर 1 करोड़ का इनाम मिलता है और इतना सारा पैसा सिर्फ आप ₹49 की एंट्री फीस भरकर कमा सकते हैं।
यही वजह है कि, इंटरनेट पर रोजाना करोड़ों लोग सर्च करते हैं कि dream11 कैसे जीते या फिर dream11 में पहला स्थान कैसे प्राप्त करें। ऐसे लोगों को हमारा यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना चाहिए, क्योंकि इस आर्टिकल में हमने dream11 में फर्स्ट रैंक लाने से संबंधित महत्वपूर्ण बातों के बारे में चर्चा की हुई है, जो कहीं ना कहीं आपके अवश्य ही काम आने वाली है।
1: परफेक्ट टीम बनाये
Dream11 पर जब कोई प्रतियोगिता खत्म हो जाती है और जब विनर का अनाउंसमेंट कर दिया जाता ,है तो आप पहला स्थान प्राप्त कर चुके यूज़र की टीम को देख सकते हैं, उसकी टीम में खास बात यह होती है कि टीम के अंदर जितने भी खिलाड़ी उसके द्वारा लिए गए होते हैं उन सभी खिलाड़ियों से उसे कुछ न कुछ पॉइंट अवश्य ही मिलता है।
2: सही कैप्टन और वाइस कैप्टन बनाये
Dream11 में आप चाहे कितनी भी अच्छी टीम क्यों ना बना ले। अगर आपके द्वारा सही कैप्टन और वाइस कैप्टन का चुनाव नहीं किया गया है, तो समझ लीजिए आप कभी भी यहां पर पहला स्थान नहीं ला सकेंगे। फिर चाहे आपके टीम के बाकी खिलाड़ी अच्छी परफॉर्मेंस ही क्यों ना करें, क्योंकि dream11 के नियम के मुताबिक कैप्टन को 2 गुना ज्यादा पॉइंट मिलते हैं और वाइस कैप्टन को उसकी परफॉर्मेंस पर डेढ़ गुना ज्यादा पॉइंट हासिल होते है।
3: पिच एनालिसिस करें
जब मैच होता है, तो हर बार मैच का आयोजन अलग-अलग स्टेडियम में किया जाता है और अलग-अलग स्टेडियम में पिच अलग-अलग प्रकार की होती है। हम आपको यहां पर पिच के बारे में इसलिए बता रहे हैं क्योंकि dream11 में पहली पोजीशन लाने के लिए आपको पिच का एनालिसिस करने की भी आवश्यकता होती है और उसी हिसाब से टीम बनानी होती है।
4: कम परसेंट सिलेक्टेड खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल करें
हमने खुद भी dream11 पर आईपीएल सीजन 2023 का मैच खेला हुआ है और हमने मैच खेलने के दरमियान इस बात को नोटिस किया कि जिन प्लेयर का सिलेक्शन परसेंटेज कम होता है, आखिर में वही प्लेयर मैच में टर्निंग प्वाइंट साबित होते हैं
उन्हीं की बदौलत टीम मैच जीत जाती है और वह प्लेयर जिस dream11 टीम में होते हैं, वह पहला स्थान लाने में सफल हो जाती है।
5: मजबूत टीम के खिलाड़ियों को dream11 टीम में ज्यादा शामिल करें
यदि आप काफी लंबे समय से dream11 पर टीम बना रहे हैं, तो आपको इस बात का तो अंदाजा हो ही गया होगा कि, कौन सी टीम के खिलाड़ी मजबूत है और कौन सी टीम के खिलाड़ी एवरेज है। जैसे अगर हम चेन्नई सुपर किंग और सनराइजर्स हैदराबाद का उदाहरण लेते हैं, तो इसमें चेन्नई सुपर किंग के खिलाड़ी मजबूत माने जाते हैं।
इसीलिए जब कभी भी चेन्नई सुपर किंग और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच होता है तो dream11 पर टीम बनाने वाले लोगों के द्वारा टीम के अंदर अधिक से अधिक चेन्नई सुपर किंग के खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है।
6: ₹49 वाली ग्रैंड लीग अवश्य खेलें
Dream11 में ₹49 वाली ग्रैंड लीग आपको अवश्य ही खेलनी चाहिए, क्योंकि यहां पर इनाम की राशि कभी 25 करोड़ तो कभी 50 करोड़ होती है और यहां पर जीतने की संभावना भी काफी ज्यादा होती है। ग्रैंड लीग में पहले स्थान वाले को भी 1 करोड़ या फिर 2 करोड रुपए मिलते हैं और दूसरे स्थान वाले को भी 1 करोड रुपए मिलता है।
7: अलग-अलग टीम बनाएं
Dream11 में फर्स्ट पोजीशन प्राप्त करके करोड़पति बनने के लिए आपको एक काम यह करना है कि आप जिस किसी भी मैच में टीम बना रहे हैं, आपको उस मैच के लिए अधिक से अधिक टीम बनानी है।
जैसे की अगर आप आईपीएल के किसी मैच में चेन्नई सुपर किंग और गुजरात टाइटैनि के मैच में अपनी टीम बना रहे हैं तो आपको इसी मैच के लिए आठ से 10 टीम बनानी है और हर टीम में अलग-अलग खिलाड़ियों को लेना है तथा हर टीम में कैप्टन और वाइस कैप्टन अलग अलग रखना है।
8: Dream11 गुरु टीम ट्राई करें
Dream11 पर ऐसे बहुत सारे यूजर हैं, जो अनुभवी यूजर बन चुके हैं। उनके द्वारा dream11 पर गुरु टीम उपलब्ध करवाई जाती है। गुरु टीम का मतलब होता है कि वह अपने एक्सपीरियंस के आधार पर एक ऐसी टीम बनाते हैं जिसका इस्तेमाल किसी भी अन्य यूजर के द्वारा किया जा सकता है।
9: यूट्यूब प्रेडिक्शन चैनल को देखें
यूट्यूब पर ऐसे कई प्रिडिक्शन वाले चैनल है, जिनके द्वारा विभिन्न फेंटेसी मैच के लिए आपको बिल्कुल फ्री में टीम बनाकर के दी जाती है। यह टीम सिर्फ ऐसे ही नहीं बनाई जाती है, बल्कि इसके लिए यूट्यूब फेंटेसी गुरु के द्वारा काफी रिसर्च की जाती है
अपने रिसर्च के आधार पर उनके द्वारा एक टीम बनाकर आपको दी जाती है। तो आप चाहे तो dream11 में फर्स्ट रैंक लाने के लिए यूट्यूब पर बताई हुए टीम के हिसाब से अपनी टीम को बना सकते हैं और dream11 पर फेंटेसी गेम खेल सकते हैं।
10: टेलीग्राम चैनल का इस्तेमाल करें
टेलीग्राम एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन है, जहां पर लोग अलग-अलग प्रकार के चैनल बनाते हैं। यहां पर भी ऐसे बहुत सारे चैनल आपको मिल जाते हैं जहां पर आज के फेंटेसी मैच का पूरा एनालिसिस डाला जाता है। जैसे की पिच रिपोर्ट डाली जाती है, कौन सा प्लेयर अच्छा खेलेगा इसकी जानकारी भी दी जाती है और यह भी बताया जाता है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम विजेता बनेगी या फिर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम विजेता बनेगी।
यह भी पढ़े: