कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में गहरी रूचि रखने वाले उपयोगकर्ताओं ने MS DOS के बारे में जरूर सुना होगा। यह एक प्रकार का ओपरटेंग सिस्टम है। लेकिन कई सारे ऐसे नए यूजर्स भी होंगे जिन्हें MS DOS Commands के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं होगी। आइये देखते हैं एमएस डॉस की कुछ बेस्ट कमांड्स को।
एमएस डॉस कमांड्स क्या है?
साल 1980 से लेकर के साल 1990 के आसपास में यह काफी लोकप्रिय हुआ था। इसका निर्माण किसी अन्य कंपनी के द्वारा किया गया था परंतु आगे चलकर के माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा इसकी खरीदारी कर ली गई थी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एमएस डॉस में दो तरह की कमांड होते हैं जिनमें पहला कमांड है इंटरनल डॉस कमांड और दूसरा कमांड है एक्सटर्नल डॉस कमांड।
MS DOS Internal Commands In Hindi
एमएस डॉस इंटरनल कमांड विभिन्न प्रकार के हैं जिनमें से कुछ कमांड की जानकारी नीचे आपके सामने उपलब्ध करवाई जा रही है।
1. unlock
सिस्टम डिस्क ड्राइव को अनलॉक करने के लिए इस कमांड का यूज़ होता है।
2. ver
एमएस डॉस के वर्जन को शो करने के लिए इस कमांड का यूज़ होता है।
3. verify
फीचर फाइल ठीक से लिखी गई है अथवा नहीं इसे डिसाइड करने का काम करता है, उसे इनेबल ओर डिसएबल करने के लिए इस कमांड का इस्तेमाल होता है।
4. vol
इस कमांड का इस्तेमाल निर्दिष्ट ड्राइव के बारे में वॉल्यूम इंफॉर्मेशन शो करने के लिए होता है।
5. chdir
इसका यूज भी सिस्टम डिरेक्टरी को मॉडिफाइड करने के लिए होता है।
6. cls
सिस्टम स्क्रीन को साफ करने के लिए इस कमांड को यूज में लेते हैं।
7. cmd
कमांड इंटरप्रेटर को ओपन करने के लिए इसका यूज होता है।
8. color
विंडो स्क्रीन के बैकग्राउंड और फॉर ग्राउंड रंग को मॉडिफाइड करने के लिए इसका इस्तेमाल होता है।
9. copy
किसी दूसरी जगह पर एक या फिर एक से ज्यादा फाइल को कॉपी करने के लिए इसका इस्तेमाल होता है।
10. date
सिस्टम की तारीख को देखने के लिए अथवा उसे चेंज करने के लिए इस कमांड को यूज में लेते हैं।
11. del
एक अथवा उससे ज्यादा फाइल को डिलीट करने के लिए इसका यूज होता है।
12. delete
किसी इस्तेमाल की गई फाइल को डिलीट करने के लिए इस कमांड का यूज़ होता है।
13. dir
एक अथवा विभिन्न डिरेक्टरीज के कंटेंट को लिस्ट करने के लिए इस कमांड का यूज़ होता है।
14. call
किसी दूसरी फाइल के जरिए बैच फाइल को कॉल करने के लिए इसका यूज होता है।
15. cd
सिस्टम डायरेक्टरी को मॉडिफाई करने के लिए इस कमांड को इस्तेमाल में लेते हैं।
16. assoc
फाइल एसोसिएशन को देखने के लिए इस कमांड का यूज़ होता है।
17. atmadm
इसके द्वारा ऐसे कनेक्शन और एड्रेस को लिस्ट किया जाता है जिसे विंडोज एटीएम कॉलमैनेजर देखता है।
18. break
कंप्यूटर ब्रेकिंग कैपेसिटी को डिसएबल करने के लिए अथवा इनेबल करने के लिए इसका यूज होता है।
19. goto
किसी स्पेशल लेबल या फिर स्पेशल जगह पर बैच फाइल को ले जाने के लिए इस कमांड का इस्तेमाल होता है।
20. if
इसके द्वारा कुछ शर्तों के साथ बैच फाइल को प्रोसेसिंग करने की परमिशन दी जाती है।
21. ctty
कंप्यूटर के इनपुट और आउटपुट डिवाइस को चेंज करने के लिए इस कमांड का यूज़ होता है।
22. erase
सिस्टम से फाइल को डिलीट करने के लिए इस कमांड का यूज़ होता है।
23. exit
डॉस कमांड इंटरप्रेटर से बाहर निकलने के लिए इस कमांड का यूज़ होता है।
24. for
बैच फाइल में इस्तेमाल की गई बुलियन के लिए इसका इस्तेमाल होता है।
25. lh
बड़े पैमाने पर मेमोरी में डिवाइस ड्राइवर को लोड करने के लिए इस कमांड का यूज़ होता है।
26. oadhigh
डिवाइस ड्राइवर को भारी पैमाने पर मेमोरी में लोड करने के लिए इस कमांड का यूज़ होता है।
27. driveparm
इस कमांड के द्वारा मूल डिवाइस ड्राइवर के ओवरराइटिंग की परमिशन दी जाती है।
28. echo
इको को डिसएबल अथवा इनेबल करने के लिए साथ ही मैसेज को दिखाने के लिए इस कमांड का यूज़ होता है।
29. endlocal
सेटलोकल कमांड के द्वारा इनेबल किए गए एनवायरमेंट चेंज के लोकलाइजेशन को स्टॉप करने के लिए इस कमांड का यूज़ होता है।
30. move
किसी एक डायरेक्टरी से किसी दूसरी डायरेक्टरी में एक अथवा उससे ज्यादा फाइल को ले जाने के लिए इस कमांड का यूज़ होता है।
31. path
सिस्टम के पथ स्थान को मॉडिफाइड करने के लिए साथ ही उसे देखने के लिए इस कमांड का यूज़ होता है।
32. pause
बैच फाइल में प्रोसेसिंग को स्टॉप करने के लिए इस कमांड का यूज़ होता है।
33. lock
सिस्टम के हार्ड ड्राइव को लॉक करने के लिए इस कमांड का इस्तेमाल होता है।
34. md
सिस्टम में नई डिरेक्टरी को निर्मित करने के लिए इस कमांड का यूज़ होता है।
35. mkdir
इस वाले कमांड का इस्तेमाल नई डायरेक्टरी का निर्माण सिस्टम में करने के लिए होता है।
36. mklink
सिंबल टाइप के लिंक को निर्मित करने के लिए इस कमांड का यूज़ होता है।
37. pushd
pushd कमांड के द्वारा जिस नेटवर्क या फिर डायरेक्टरी को सेव किया गया है उसे मॉडिफाइड करने के लिए इस कमांड का इस्तेमाल होता है।
38. prompt
डॉस प्रॉम्प्ट को देखने के लिए अथवा उसे चेंज करने के लिए इस कमांड का इस्तेमाल होता है।
39. pushd
डायरेक्टरी अथवा नेटवर्क पाथ को स्टोर करने के लिए इस कमांड का इस्तेमाल होता है।
40. rd
सिस्टम में मौजूद खाली डायरेक्टरी को हटाने के लिए इसका इस्तेमाल होता है।
41. ren
सिस्टम में मौजूद किसी फाइल के नाम को चेंज करने के लिए इस कमांड का इस्तेमाल होता है।
42. rename
सिस्टम में अवेलेबल किसी फाइल के नाम को चेंज करने के लिए इस कमांड का यूज़ होता है।
43. witches
जो फंक्शन डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम में शामिल किए गए हैं उन्हें हटाने के लिए इसका इस्तेमाल होता है।
44. time
सिस्टम टाइमिंग को देखने के लिए अथवा उसे चेंज करने के लिए इसका इस्तेमाल होता है।
45. title
डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम विंडो के टाइटल को चेंज करने के लिए इस कमांड का इस्तेमाल होता है।
46. rmdir
ऐसी खाली डायरेक्टरी जो सिस्टम में मौजूद है उसे हटाने के लिए इस कमांड का इस्तेमाल होता है।
47. set
वेरिएबल अथवा स्ट्रिंग को दूसरे में मॉडिफाइड करने के लिए इस कमांड का यूज़ होता है।
48. setlocal
इसके द्वारा लोकल उद्देश्य के लिए मॉडिफिकेशन ईनेबल किया जाता है।
49. shift
बैच प्रोग्राम में चेंज किए जाने वाले पैरामीटर की जगह को मॉडिफाई करने के लिए इसका यूज होता है।
50. start
विंडो में अवेलेबल डॉस प्रांप्ट से एक स्पेशल विंडो को शुरू करने के लिए इसका इस्तेमाल होता है।
51. type
फाइल के कंटेंट को शो करने के लिए इस कमांड का यूज़ होता है।
MS DOS External Commands in Hindi
अलग-अलग एक्सटर्नल डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम कमांड भी मौजूद है जिनमें से कुछ की जानकारी निम्नानुसार है।
1. ipconfig
एडेप्टर सेटिंग्स और असाइन किए गए वैल्यू को देखने के लिए इस कमांड को इस्तेमाल में लिया जाता है।
2. keyb
कीबोर्ड में मौजूद लेआउट को मॉडिफाई करने के लिए इस कमांड का इस्तेमाल होता है।
3. label
डिस्क ड्राइव के लेबल को मॉडिफाई करने के लिए इस कमांड का इस्तेमाल होता है।
4. comp
फाइल की कंपैरिजन करने के लिए इस कमांड का इस्तेमाल होता है।
5. bcdedit
बूट कंफीग्रेशन डाटा स्टोर को चेंज करने के लिए इस कमांड का इस्तेमाल होता है।
6. cacls
फाइल एसीएल को देखने के लिए और उसे चेंज करने के लिए इस कमांड का यूज़ होता है।
7. chcp
इसमें इंटरनेशनल कीबोर्ड और करैक्टर सेट नॉलेज उपलब्ध है।
8. choice
बैच फाइल के अंदर मौजूद लिस्टिंग या अलग-अलग ऑप्शन की डेफिनेशन के लिए इस कमांड का यूज़ होता है।
9. clip
कमांड लाइन आउटपुट को विंडोज क्लिपबोर्ड पर रीडायरेक्ट करने के लिए इस वाले कमांड का इस्तेमाल किया जाता है।
10. chkdsk
एरर के लिए FAT चलाने वाली हार्ड ड्राइव की चेकिंग करने के लिए इस कमांड का यूज़ होता है।
11. arp
नेटवर्क डिवाइस के द्वारा ए आर पी डाटा को दिखाने के लिए, जोड़ने के लिए, हटाने के लिए इसका इस्तेमाल होता है।
12. assign
किसी अलग अक्षर को ड्राइव अक्षर असाइन करने के लिए इस कमांड का यूज़ होता है।
13. convert
FAT को NTFS मे कन्वर्ट करने के लिए इसका इस्तेमाल होता है।
14. debug
यूटिलिटी एप्लीकेशन को डिबग करने के लिए इसका निर्माण किया गया है।
15. defrag
लोडिंग प्रोग्राम में हार्ड ड्राइव को सहायता के लिए रिअरेंज करने के लिए इस कमांड का इस्तेमाल होता है।
16. at
कमांड को एक्सीक्यूट करने के लिए एक समय तय करने के लिए इस कमांड का यूज़ होता है।
17. deltree
एक अथवा एक से ज्यादा फाइल ओर डायरेक्टरी को डिलीट करने के लिए इसका इस्तेमाल होता है।
18. diskcomp
डिस्क की कंपैरिजन किसी दूसरे सिस्टम डिस्क से करने के लिए इस कमांड का इस्तेमाल होता है।
19. attrib
फाइल अटरीब्यूट को दिखाने के लिए और उसे मॉडिफाइड करने के लिए इस कमांड का इस्तेमाल होता है।
20. chkntfs
एरर के लिए NTFS चलाने वाली हार्ड ड्राइव की चेकिंग करने के लिए इस कमांड का यूज़ होता है।
21. compact
फाइल की कंप्रेसिंग करने के लिए अथवा अनकंप्रेसिंग करने के लिए इस कमांड का इस्तेमाल होता है।
22. control
डॉस प्रांप्ट से कंट्रोल पैनल आइकन ओपन करने के लिए इस कमांड को यूज में लेते हैं।
23. diskcopy
किसी एक डिस्क की इनफार्मेशन को कॉपी करके दूसरी डिस्क पर डालने के लिए इसका इस्तेमाल होता है।
24. doskey
जो कमांड पहले चलाए गए थे उन्हें देखने के लिए और एग्जीक्यूट करने के लिए इसका इस्तेमाल होता है।
25. driverquery
इंस्टॉल डिवाइस ड्राइवर की लिस्ट दिखाने के लिए इसका यूज होता है।
26. edit
फाइल की एडिटिंग करने के लिए और देखने के लिए इसका यूज होता है।
27. edlin
इसका इस्तेमाल भी फाइल एडिटिंग और उसे देखने के लिए होता है।
28. emm386
एक्टटेंडेड मेमोरी मैनेजर को लोडिंग करने के लिए इस कमांड का इस्तेमाल होता है।
29. expand
माइक्रोसॉफ्ट विंडो फाइल को फिर से उसके ओरिजिनल प्रारूप में एक्सपेंड करने के लिए इस कमांड का यूज़ होता है।
30. extract
माइक्रोसॉफ्ट कैबिनेट से फाइल को एक्सट्रैक्ट करने के लिए इस कमांड का इस्तेमाल होता है।
31. fasthelp
एमएस डॉस कमांड की लिस्ट और उसकी इनफार्मेशन को देखने के लिए इसका इस्तेमाल होता है।
32. fc
विभिन्न फाइल की कंपैरिजन के लिए इस कमांड का इस्तेमाल होता है।
33. fdisk
ड्राइव बाय सेट करने के लिए अथवा पार्टीशन क्रिएट करने के लिए या फिर मैनेज करने के लिए इस कमांड का यूज़ होता है।
34. Find
फाइल में शब्दों की सर्चिंग करने के लिए इस कमांड का इस्तेमाल होता है।
35. Findstr
किसी फाइल के अंदर मौजूद टेक्स्ट स्ट्रिंग को सर्च करने के लिए इसका इस्तेमाल होता है।
36. format
किसी दूसरे काम के लिए डिस्क ड्राइव को मिटाने के लिए अथवा क्रिएट करने के लिए इसका इस्तेमाल होता है।
37. ftp
एफटीपी सर्वर को जोड़ने के लिए अथवा उस पर वर्क करने के लिए इसका इस्तेमाल होता है।
38. graftabl
लंबे अक्षर को ग्राफिक मोड में दिखाने के लिए इस कमांड का यूज़ होता है।
39. help
कमांड की लिस्ट को उनकी जानकारियों के साथ दिखाने के लिए इस कमांड का इस्तेमाल होता है।
40. ifshlp.sys
इस कमांड का इस्तेमाल 32 बिट फाइल मैनेजर के लिए होता है।
41. loadfix
64k से ऊपर वाले जो प्रोग्राम होते हैं उन्हें लोड करने के लिए इस कमांड का इस्तेमाल होता है।
42. logoff
सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए वर्तमान की प्रोफाइल को लोग ऑफ करने के लिए इस कमांड का इस्तेमाल किया जाता है।
43. mem
सिस्टम के ऊपर मेमोरी को दिखाने के लिए इस कमांड का इस्तेमाल होता है।
44. mode
जब पोर्ट अथवा डिस्प्ले सेटिंग को मॉडिफाई करने की आवश्यकता होती है तब इस वाले कमांड का यूज किया जाता है।
45. more
एक ही बार में सिंगल पेज को शो करने के लिए इसका इस्तेमाल होता है।
46. msav
प्रारंभिक माइक्रोसॉफ्ट वायरस स्केनर के लिए इस कमांड का इस्तेमाल किया जाता है।
47. msd
डायग्नोस्टिक यूटिलिटी के लिए इस वाले कमांड का इस्तेमाल होता है।
48. mscdex
एमएस डॉस के द्वारा cd-rom एक्सेस को इनेबल करने के लिए इस वाले कमांड का इस्तेमाल होता है।
49. net
नेटवर्क के साथ ही साथ उसकी सेटिंग को अपडेट करने के लिए अथवा ठीक करने के लिए या फिर नेटवर्क और उसकी सेटिंग को देखने के लिए इस कमांड का इस्तेमाल किया जाता है।
50. netsh
डॉस में मौजूद और काम करने वाले नेटवर्क डाटा को कनेक्ट करने के लिए इस वाले कमांड का इस्तेमाल किया जाता है।
51. netstat
इस वाले कमांड का इस्तेमाल टीसीपी तथा आईपी नेटवर्क प्रोटोकोल को दिखाने के लिए होता है।
52. nlsfunc
इस वाले कमांड का इस्तेमाल किसी स्पेशल डाटा को लोड करने के लिए किया जाता है।
53. ping
किसी दूसरे नेटवर्क सिस्टम के डाटा की टेस्टिंग करने के लिए या फिर दूसरे नेटवर्क सिस्टम को डाटा भेजने के लिए इस वाले कमांड का इस्तेमाल होता है।
यह भी पढ़ें;
bahut hi badhiya jankari aapne hum sabhi ke sath share kiya hai. aise hi useful informations ke bare me likhte rahiye. thanks share krne ke liye
Adip Gaurav Bhai. Plz Make A FreeFire Script Page Like COC Phissing Page.
ok