ZIP File का पासवर्ड तोड़ने के लिए आप को कंप्यूटर/लैपटॉप की आवश्यकता होगी। क्योंकि PC में कई सारे ऐसे Software आते हैं जोकि ZIP File के पासवर्ड को आसानी से तोड़ देते हैं। जिसके बाद आप आसानी से उस ZIP फाइल को बिना पासवर्ड के एक्सेस कर पाओगे।
वैसे तो स्मार्टफोन के माध्यम से भी ZIP फाइल का पासवर्ड रिमूव किया जाता है। लेकिन अगर ZIP File में तगड़ी सिक्योरिटी लगाई गई है तो ऐसे में फोन से यह करना असम्भव हो जाता है। हालांकि हम मोबाइल और कंप्यूटर/लैपटॉप दोनों से ही ZIP File का Password तोड़ने का तरीक़ा बतायेंगे।
मोबाइल से Zip File का पासवर्ड कैसे तोड़ें?
नोट: इस तरीके से आप Strong Password को रिमूव नहीं कर पाओगे। उसके लिए नीचे दिए गए दूसरे तरीके को फॉलो करें।
1. सबसे पहले Lostmypass.com/try/ नामक वेबसाइट पर जाएं।
2. अब यहां “I’m not a robot” चेक बॉक्स पर टैप करें। फिर उसके बाद “Or Click Here” पर क्लिक करें।
3. अब इसके बाद गैलरी से टैप करके उस ज़िप फाइल को सेलेक्ट करें जिसका पासवर्ड आप तोड़ना चाहते हैं।
4. अब इस ZIP File को अपलोड होने में थोड़ा समय लगेगा। आप 100MB तक की ज़िप फाइल को यहां पर अपलोड कर सकते हैं।
5. अब जैसे ही यह टूल आपकी जिप फाइल का पासवर्ड पता कर लेगा आपको वह कुछ इस तरह दिखाई देगा।
अब आप इस पासवर्ड के साथ आसानी से अपनी पासवर्ड प्रोटेक्टेड ज़िप फाइल को ओपन कर सकते हैं।
कंप्यूटर/लैपटॉप से ज़िप फाइल का पासवर्ड कैसे तोड़े?
1. सबसे पहले अपने PC/Laptop में “RAR Password Refixer” नामक सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करें।
2. अब इस सॉफ्टवेयर को ओपन करें। फिर उसके बाद लेफ्ट साइड में दिया Open बटन पर क्लिक करें।
3. अब इसके बाद अपने PC से उस ज़िप फाइल को सेलेक्ट करें जिसके पासवर्ड को आप Remove करना चाहते हैं।
4. फिर अब जैसे ही वह फाइल सेलेक्ट हो जाओगे उसके बाद “Start” बटन पर टैप करें।
5. अब इसके बाद आपको थोड़े समय तक इंतजार करना है। क्योंकि यह Software अब आपके ज़िप फाइल के पासवर्ड को तोड़ रहा है।
6. प्रोसेसिंग जैसे ही पूर्ण होगी इसके बाद आपको ज़िप फाइल का पासवर्ड सामने ही दिखाई देगा। अब आप इसकी मदद से उस फाइल को आसानी से एक्सेस कर पाओगे।
मोबाइल ऐप से ज़िप फाइल का पासवर्ड कैसे तोड़े?
1. सबसे पहले आप प्ले स्टोर से ZIP Password Recovery नामक ऐप को इंस्टॉल करें।
2. अब ऐप को ओपन कर लीजिए। इसके बाद Accept पर क्लिक करें।
3. फिर अब ऐप के डैशबोर्ड में आने के बाद यहां START बटन पर क्लिक करें। फिर OK बटन पर टैप करें।
4. अब ZIP File के सामने दिखाई दे रहे Three Dots पर क्लिक करें। फिर उसके बाद गैलरी से अपनी जिप फाइल को सेलेक्ट करें।
5. अब फाइल जैसे ही सेलेक्ट हो जाए उसके बाद Recovery पर टैप करें। फिर अब यहां दोबारा से OK पर क्लिक करें।
6. अब Current Password या ZIP Password में आपको उस ज़िप फाइल का पासवर्ड मिल जाएगा।
नोट: इस पूरी प्रक्रिया में दौरान आपको अपने फोन के इंटरनेट कनेक्शन को ऑन रखना है।
यह भी पढ़ें;
it's 100% working bro?true?
yes
Bai maine use nahi kiya per bhaiyo ne kaha ki tru h to m download karke dekhta hu
Mobile me kaise tode
Zip file ka password kya hai