अगर आप भी कंप्यूटर या लैपटॉप में किसी एंड्राइड ऐप को चलाना चाहते हैं! तो उसके लिए आपको Android Emulator का प्रयोग करना पड़ेगा। एंड्राइड Emulator को खास तरीके से डिजाइन किया जाता है जिनकी सहायता से किसी भी Android App को कंप्यूटर में आसानी से RUN किया जा सकता है। वहीं आप फिर एंड्राइड गेम भी उसके माध्यम से खेल पाओगे।
वैसे तो PC में कोई भी ऑफिशियल तरीका नहीं है जोकि एंड्राइड ऐप को Support करता है। इसके लिए आपको थर्ड पार्टी emulator जैसे कि Bluestack, NoxPlayer इत्यादि का सहारा लेना पड़ेगा। इसके बाद आपको उसमें अपनी App को इंस्टॉल करना होगा। आइए जानें कैसे?
किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप में एंड्राइड ऐप कैसे चलाये?
1. सबसे पहले आप Bluestack नामक एंड्राइड एम्यूलेट को डाउनलोड करें। फिर डाउनलोड होने के बाद अब इस पर डबल टैप करें।
2. अब आपके PC में ब्लूस्टेक इंस्टालर स्टार्ट हो जाएगा। इसके बाद “Install Now” पर क्लिक करें।
3. इसके बाद अब आपको एक लोडिन दिखेगी। आपको इसे 100% तक होने देना है और आपके PC में ब्लूस्टैक इंस्टॉल हो जाएगा।
4. अब Bluestack को ओपन करें। इसके बाद Playstore पर क्लिक करें।
5. अब यहां पर अपने जीमेल की सहायता से आपको Playstore में Login होना है।
6. इसके बाद अब राइट साइड में दिए सर्च बॉक्स पर टैप करें। फिर यहां अपनी पसंदीदा Android ऐप का नाम सर्च करें।
7. उसके बाद अब ऐप पर क्लिक करें। फिर यहां Install पर क्लिक करके एंड्राइड ऐप को इंस्टॉल करें।
8. इसके बाद अब Open पर टैप करें और अपने PC में एंड्राइड ऐप को एंजॉय करें। आप इसी तरीके से कोई भी गेम अपने PC में चला सकते हैं।
अगर इस सॉफ़्टवेयर से आपको एंड्राइड ऐप इनस्टॉल करने या चलाने में कोई परेशानी आती है तो आप नीचे बताया हुआ दूसरा तरीक़ा आज़मा सकते हो।
कंप्यूटर/लैपटॉप में एंड्राइड ऐप चलाने का दूसरा तरीका
1. सबसे पहले आप NOX PLAYER नामक सॉफ्टवेयर को अपने पीसी में डाउनलोड करें।
2. अब डाउनलोड होने के बाद डाउनलोडर फोल्डर में जाएं। फिर NOX PLAYER के आइकन पर डबल टैप करें।
3. इसके बाद अब थोड़ा सा इंतजार कर लें। फिर अब INSTALL पर टैप करें और Emulator के इंस्टालिंग होने का वेट करें।
4. इंस्टॉल होने के बाद अब START बटन पर क्लिक करें।
5. अब इसके बाद Google Play लॉगिन पेज आएगा।यहां अपने जीमेल अकाउंट के Username तथा Password की सहायता से Login हो जाएं।
6. अब इसके बाद सामने ही आपको सर्च बॉक्स दिखाई देगा। यहां क्लिक करें और अपनी पसंद की Games & Apps का नाम सर्च करें।
7. अब सर्च होने के बाद उस ऐप ऐप क्लिक करें। फिर उसके बाद Install पर टैप करें।
8. जब आपकी Apps या Game इंस्टॉल हो जायेगी उसके बाद OPEN पर टैप करके ऐप/गेम को एंजॉय करें। इस तरह आप अपने PC में एंड्राइड ऐप या Game को चला पाओगे।
यह भी पढ़ें;
nice trick sir thank u
thanks & keep visit.
Very Good Article.
thanks & keep visit.
Very Good Blog Hai Apka
thanks & keep visit.
Bhut Achcha Post Likha Hai Sir Aapne
thanks & keep visit.
हमेशा की तरह बहुत ही अच्छा आर्टिकल। Share करने के लिए धन्यवाद। 🙂
thanks & keep visit.
Achchi information diya bhai Aapne
thanks & keep visit.
gud and useful information
अगर एक लेपटाप में एक ऐप्स को डबल चलाना हों तो क्या करें