BSNL PUK कोड कैसे पता करे और कैसे खोलें?

1

अगर आपकी BSNL की सिम में भी PUK कोड लग चुका है तो अब आपको घबराने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है। मैं आपको इस लेख में बताऊंगा कि कैसे आप आसानी से सिर्फ 1 मिनट में बीएसएनएल सिम के PUK कोड पता कर सकते हैं और उसे खोल सकते हैं। BSNL PUK कोड खोलने से पहले आपको उसका PUK नंबर पता होना चाहिए।

क्योंकि SIM के PUK नंबर पता होने के बाद ही आप अपनी सिम को अनलॉक कर पाओगे। साथ ही आपको इसके लिए आपको किसी एक दूसरे फोन की भी आवश्यकता होगी। क्योंकि आपको कस्टमर केयर के माध्यम से  PUK कोड पता करना होगा। आप अपने दोस्त या फैमिली मेंबर का फोन इस्तेमाल कर सकते हैं।

BSNL SIM का PUK कोड कैसे पता करें?

1. सबसे पहले अपने किसी फैमिली मेंबर या दोस्त के फोन में डायल पैड को ओपन करें।

2. अब इसके बाद 1503 बीएसएनएल कस्टमर केयर डायल करें। फिर BSNL सिम से इस नंबर पर कॉल करें।

3. अब आपको IVR आपकी पसंद की भाषा का चयन करने के लिए कहेगा। आप हिंदी या इंग्लिश भाषा का चुनाव करें।

4. अब कस्टमर केयर से बात करने के लिए “9” प्रेस करें। जिसके बाद आपकी कॉल अधिकारियों को Redirect हो जायेगी।

5. अब उन्हें उस SIM का नंबर बताएं जिसमें PUK कोड लगा है। साथ ही उनसे उस SIM का PUK कोड भी पता करें। इसके बाद आपको सभी जानकारी दे दी जाएगी।

BSNL सिम में PUK कोड कैसे खोलें?

1. सबसे पहले जब आप डायलर ओपन करोगे तो आपको सिम के द्वारा PUK कोड डालने के लिए कहेगा।

2. अब यहां पर आपने जो PUK CODE कस्टमर केयर से प्राप्त किया है, उसको यहां बॉक्स में डालें। फिर OK पर क्लिक करें।

3. अब Create Password में “0000” चार जीरो एंटर करें। उसके बाद फिर से OK प्रेस करें।

4. इसके तुरंत बाद अब आपका SIM अनलॉक हो जाएगा साथ ही आपका PUK कोड भी खुल चुका है।

अब आप आसानी से किसी को भी कॉल तथा सिम से संबंधित सभी सर्विसेज का इस्तेमाल कर पाओगे।

यह भी पढ़े: किसी भी सिम कार्ड का लॉक कैसे तोड़े?

संबंधित प्रश्न 

PUK Code लगने पर उस SIM से कॉल की जा सकती है?

अगर आपकी किसी भी सिम में गलती से पुक कोड लग गया है तो ऐसी स्थिति में आप किसी भी व्यक्ति को फोन नहीं कर सकते हैं। इसके साथ ही कोई भी व्यक्ति आपको उस नंबर पर फोन नहीं कर पाएगा जिसमें पुक कोड लगा है। अगर आप अपने फोन नंबर पर Outgoing तथा Incomming सुविधा को सुचारु रुप से चलाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कोड अनलॉक करना होगा।

बीएसएनएल के बंद सिम को चालू कैसे करें?

बीएसएनएल के बंद सिम को चालू करने के लिए BSNL Customer Care 1503 पर किसी दूसरी बीएसएनएल सिम तथा फोन से कॉल करें। अब कस्टमर केयर से बात करें तथा उन्हें सिम चालू करने के लिए कहें। इसके बाद वह आपकी आइडेंटिटी वेरिफिकेशन के लिए आपसे उस बंद हुई SIM का नंबर, आधार कार्ड, सिम कार्ड किसके नाम पर है, इत्यादि जैसी इनफॉर्मेशन मांगेगे। उसके बाद अगले 48 घंटे में आपकी सिम को फिर से चालू कर दिया जाएगा।

क्या मुझे ऑनलाइन पीयूके कोड मिल सकता है?

जी हां, इसके लिए आपको अपने नेटवर्क प्रोवाइडर के साथ जुड़े हुए खाते में ऑनलाइन लॉगिन करना होगा। जिसके बाद आप वहां पर Online PUK कोड के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही आप नेटवर्क प्रोवाइडर ऐप से भी ऑनलाइन पीयूके कोड प्राप्त कर पाओगे।

मेरा बीएसएनएल सिम क्यों ब्लॉक किया गया है?

अगर आप के बीएसएनएल सिम में पीयूके कोड लगा हुआ हो तथा आपने 10 बार गलत PUK कोड एंटर कर दिया है। तो इसके बाद आपकी बीएसएनएल सिम को टेंपरेरी ब्लॉक कर दिया जाएगा। इसके बाद आपकी सिम को पूरी तरह से भी ब्लॉक किया जा सकता है तथा फिर आपको दोबारा से एक नया SIM खरीदना पड़ सकता है।

Previous articleTruecaller से लोकेशन कैसे पता करें? (101% REAL)
Next articleAirtel का नंबर कैसे निकाले? (7 तरीक़े)

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here