[FREE] ब्लॉग कैसे बनाये? 2024 (स्टेप by स्टेप)

0

दोस्तों अगर आप ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं। तो ब्लॉगिंग आप के लिए एक बहुत ही अच्छा करियर ऑप्शन बन सकता है। लेकिन उसके लिए आपको एक ब्लॉग की ज़रूरत पड़ेगी। अब अगर आप अपना ख़ुद का एक ब्लॉग बनाना चाहते हो तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ें क्यूकी आजके इस पोस्ट में हम जानिंगे की फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये?

ब्लॉग क्या होता है?

आज के टाइम में हर किसी को ब्लॉग के बारे में पता है लेकिन कुछ लोग फिर भी blog को लेकर कंफ्यूज हो जाते है। Blog एक ऐसी वेबसाइट है जहां लोग अपने रूचि के अनुसार किसी भी विषय पर लिखते हैं और अपने पाठकों को पूरी जानकारी देने की कोशिश करते हैं।

और जो लोग अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखकर पब्लिश करते हैं उन्हें ब्लॉगर कहा जाता है! जो लोग ब्लॉगर होते हैं वो अपने ब्लॉग के जरिए दूसरों को जानकारी देने के साथ-साथ खुद पैसे भी कमाते हैं। 

2024 में एक ब्लॉग कैसे शुरू करें?

अगर आप 2024 में एक ब्लॉग बनाने का सोच रहे हैं तो नीचे बताये गये प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप आपको फॉलो करना चाइए;

1. Niche सेलेक्ट करें

अगर आपको एक बहुत ही अच्छा ब्लॉगर बनाना है तो आप को ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले ये सोचना होगा कि आपका इंटरेस्ट किस चीज में है? कहने का मतलब ये है आपको किस बारे में ज्यादा जानकारी है और आप किस टॉपिक पर अच्छे से लिख सकते हैं आपको पहले ये पता करना होगा!

2. Blogging Platform सिलेक्ट करें

आजके इस समय में बहुत सारे प्लेटफ़ार्म उपलब्ध है जैसे वर्डप्रेस, ब्लॉगर, विक्स आदि। जिनपर आप आसानी से अपना ब्लॉग क्रिएट कर सकते हो। ब्लॉग बनाने से पहेले आपको कोई भी एक प्लेटफ़ार्म सेलेक्ट करना है पड़ेगा।

3. Audience Research करें

किसी भी टॉपिक पर लिखने से पहले आपको एक बार अपना ऑडियंस रिसर्च करना चाहिए। मतलब आप जिस टॉपिक को अपना niche बना रहे हैं आपको पहले ये देखना होगा कि लोग उस टॉपिक पर लोग सर्च कर भी रहे हैं या नहीं।

4. Check करें कि आपने अपना जो niche चुना है वो profitable हैं या नहीं!

जब आप ये पता कर लें कि जो टॉपिक आपने चुना है उसमें लोग भी अच्छा खासा सर्च कर रहे हैं तो अब आपको ये देखना होगा कि उस niche पर cpc कितनी मिल रही है। अगर आप ये देखे बिना अपना ब्लॉग शुरू कर देंगे तो आपके ब्लॉग पर हो सकता है कि बहुत ज्यादा ट्रैफिक है। लेकिन आपके पैसे उतने नहीं बनेंगे जितना कि बनना चाहिए।

5. ब्लॉग का नाम और Domain Name डिसाइड करें

जब भी आप किसी ब्लॉग को शुरू करने के बारे में सोचते हैं तो आपके मन में सबसे पहले ब्लॉग का नाम ही घूमने लगता है और कुछ लोग तो ऐसे होते हैं। जो ब्लॉग बनाने से पहले अपना ज्यादा समय ब्लॉग का नाम सोचने में ही बर्बाद कर देते हैं।

लेकिन मेरी मानें तो ब्लॉग के नाम के बारे में इतना सोचना जरूरी नहीं है। आपको बस कोई ऐसा नाम रखना चाहिए जो आपके टॉपिक को दर्शाता हो और आप अपने ऑडियंस को क्या देना चाहते हैं! वो चीज जाहिर करता हो।

6. Hosting Service लें

अगर आप वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आपको उसके लिए वेब होस्टिंग लेना पड़ेगा, तो इसलिए उसका भी चुनाव कर लें की आप किस कंपनी की होस्टिंग लेना चाहते है। 

हालाँकि आप बिना होस्टिंग के फ्री में भी अपना ब्लॉग बना सकते हो, उसके बारे में नीचे हमने बताया हुआ है।

7. अपने ब्लॉग को Design और Set up करें

बात करें अगर ब्लॉग set up करने की तो सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा सा template बनाना होगा, कुछ पेज क्रिएट करने होंगे, कैटेगरी क्रिएट करनी पड़ेगी, प्राइवेसी पॉलिसी और डिस्क्लेमर का भी पेज बनाना पड़ेगा।

8. Topics ढूँढना शुरू करें

अगर आप एक ब्लॉग शुरू कर रहे हैं तो आपके लिए टॉपिक ढूंढना आना बहुत ज्यादा जरूरी है। क्योंकि अगर आपको समझ में ही नहीं आएगा कि आपको अपने ब्लॉग में किस टॉपिक पर आर्टिकल डालना है तो आप अपने काम में कंसिस्टेंसी नहीं बना पाएंगे।

9. अपने ब्लॉग का पहला आर्टिकल लिखें

अब आपने एक ब्लॉग क्रिएट कर दिया है तो अब आपको लिखने पर ध्यान देना होगा। आपको एक बहुत ही अच्छा आर्टिकल लिखना होगा। जिसे लोग पढ़ना पसंद करें ध्यान रहे आपको अपने आर्टिकल में सिर्फ जरूरी बातें बतानी है।

10. अपने ब्लॉग को Promote करें

वैसे तो ज्यादातर लोग ब्लॉग बनाने के बाद organic traffic से ही ऑडियंस पाना चाहते हैं। लेकिन अगर आपके ब्लॉग पर इस तरह से ऑडियंस नहीं बढ़ रही है तो आप अपने blog को प्रमोट करके भी ब्लॉग पर लोगों को ला सकते हैं। अपना ब्लाग प्रमोट करने के लिए Social media का इस्तेमाल बेझिझक कर सकते हैं।

वर्डप्रेस पर ब्लॉग बानने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के लिए आप यह वीडियो भी देख सकते हैं।

ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये?

ब्लॉगर से अगर आप कोई ब्लॉग बनाते हैं तो आपको ₹1 भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है। क्योंकि इस प्लेटफार्म पर आपको domain name से लेकर hosting हर चीज मिल जाती है। अगर आपके पास पैसे नहीं है और आप blogging में experience लेना चाहते हैं तो आप Blogger.com से ब्लॉग बना सकते हो इसके लिए आपको नीचे बताए गए steps को फॉलो करना होगा –

1. सबसे पहेले आपको Blogger.com पर जाना है। और फिर Create your Blog पर क्लिक करना है।

2. अब उसके बाद आपको अपने जीमेल अकाउंट से signin कर लेना है।

3. अब आपको अपने Blog के लिए Name चुनना हैं। उसके बाद आपको Next पर क्लिक करना होगा। आप जिस भी विषय से संबंधित ब्लॉग बनाना चाहते हैं आपको उसी से संबंधित Name डालना है।Choose a Name For Blog

4. जैसे ही आप उस बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा। यहां पर आपको अपने Blog का URL बनाना होगा। जसे कि Google.com एक URL है वैसे ही आपको अपने विषय से संबंधित URL बना लेना है। उसके बाद आपको Save पर क्लिक करना है।Choose a URL

5. अब आपको Blog बनकर तैयार है। अब आपको यहां पर डेली कंटेंट पोस्ट करना है।

6. इसके लिए आपको राइट साइड थ्री डॉट्स पर क्लिक करें। उसके बाद आपको New Post पर क्लिक करना है। अब आप यहां पर से Title तथा Heading डाल कर आसानी से कंटेट पोस्ट कर सकते हैं।Tap On New Post

इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से free blog बना सकते हैं। 

यह भी पढ़ें; वेबसाइट कैसे बनाये?

WordPress पर फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये?

WordPrese एक ऐसा प्लेटफार्म है जो कि पूर्ण रूप से फ्री नहीं है। इसका अर्थ यह है कि अगर आप वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Hosting की आवश्यकता पड़ती है। इसके साथ-साथ आपको डोमेन नेम भी खरीदना पड़ेगा तभी आप वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने योग्य होंगे।

लेकिन एक तरीका है जिसकी सहायता से आप आसानी से बिल्कुल फ्री में वर्डप्रेस पर वेबसाइट बना सकते हैं। इसके साथ-साथ आपको वर्डप्रेस के द्वारा डोमेन नेम भी दिया जाएगा जोक वर्डप्रेस का Subdomain होगा और यह mywebsite.wordpress.com कुछ इस तरह का होगा।

अगर आप भी वर्डप्रेस पर फ्री ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

1. सबसे पहले आपको अपने Browser पर जाकर WordPress.com की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन कर लेना है।

2. अब आपको यहां पर सामने होमपेज पर ही Start Your Website पर क्लिक करना होगा।tap On Get started

3. अब आप Login Page पर भेज दिए जाओगे। यहां पर आपको अपने Google Account की सहायता से Login करना होगा। उसके बावजूद ही आप वर्डप्रेस का इस्तेमाल कर पाओगे।

continue with Google

4. अब URL बनाना होगा जोकि आपको अपनी Niche के अकॉर्डिंग चुनना होगा। उसके बाद आपको Free वाली Sub Domain को सेलेक्ट करना है।

tap On select

5. अब Start with a Free पर क्लिक करें तथा इसके बाद आसानी से आपकी उसी Domain पर आपका वर्डप्रेस इंस्टॉल हो जाएगा।start with free

6. अब आपको उसके Dashboard में लॉगिन करना है। जिसके बाद आप ऑटोमेटिक Site Setup पर रेडायरेक्ट कर दिए जाओगे। यहां आपको Name Your Site पर क्लिक करना है।name your site

7. अब आपको Site Title, Site Tagline और Icon डाल देना है। उसके बाद आपको Save Setting पर क्लिक करना है।add site profile

8. अब आपको वापिस वहीं जाना है तथा Update Your Site Desigen में Edit Site पर क्लिक करना है।tap on edit setting

9. अब आप यहां पर से वेबसाइट का Navigation, Style, Pages, Template तथा Library पर क्लिक करके इन सभी को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं।edit design

10. अब आपकी साइट बन कर तैयार है। अब आप Dashboard में जाकर Post पर क्लिक करके अपनी वेबसाइट पर Content पोस्ट कर सकते हैं।tap on post

11. इसके साथ ही आप Pages बनाने के लिए Pages तथा Add New पर क्लिक करके पेज बना सकते हैं।add pages

इस तरीके से आप वर्डप्रेस पर फ्री में वेबसाइट क्रिएट कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोई भी चार्जिंग या होस्टिंग तथा डोमेन की पैसे देने की आवश्यकता नहीं है। 

तो इस तरह बहुत ही आसानी से और बिलकुल फ्री में आप अपना एक ब्लॉग बना सकते हो।

संबंधित प्रश्न

ब्लॉग बनाने में कितना खर्च आता है?

अगर आप Blogger.com पर जाकर ब्लॉग बनाते हो तो बिलकुल फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते हो। बस आपको डोमेन ख़रीदना पड़ेगा जिसकी क़ीमत 500 से 1500 रुपए साल के आस पास हो सकती है। बहीं अगर आप WordPress पर अपना ब्लॉग बनाते हो तो उसके लिए आपको डोमेन के साथ साथ वेब होस्टिंग भी ख़रीदना होगा जिसकी क़ीमत लगभग 150 से लेकर 1500 रुपए प्रति महीना हो सकती है। निर्भर करता है कि आप कौन सा प्लान ख़रीद रहे हैं।

गूगल पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं?

गूगल पर फ्री ब्लॉग बनाने के लिए आप गूगल के ब्लॉगिंग प्लेटफार्म Blogger.com की मदद ले सकते हो। ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाना बिलकुल फ्री है बस अगर आप एक कस्टम डोमेन इस्तेमाल करना चाहते हो तो उसके लिए आपको डोमेन अलग से ख़रीदना पड़ेगा।

ब्लॉग बनाने में कितना टाइम लगता है?

यह निर्भर करता है कि आप किस तरह का ब्लॉग बना रहे हैं। अगर आप एक नार्मल सिंपल सा ब्लॉग ब्लॉगर या वर्डप्रेस पर बना रहे हो तो 1 दिन या कुछ घंटों में भी बना सकते हो।

ब्लॉगिंग से हम कितने पैसे कमा सकते हैं?

यह निर्भर करता है आपके ब्लॉग के ट्रैफिक और Niche पर। अगर आपका ब्लॉग फ़ाइनेंस या टेक्नोलॉजी जैसे टॉपिक पर बना हुआ है और रोज़ाना 10 हज़ार का ट्रैफिक है तो आप गूगल ऐडसेंस से लगभग $50 Per Day कमा सकते हो।

Previous articleBlock नंबर को Unblock कैसे करे? (किसी भी फ़ोन में)
Next article12 बेस्ट एंड्राइड गेम्स | TOP Android Games Hindi

1 COMMENT

  1. It’s realy helpful for new. Bloggers . Aapne ek ek cheej ko bohot hi ache s samjhaya h. aapne sabhi points ko touch kia or itna acha explain kia h hindi m hai isliye or comfortable. Hai. Maine ye article apne 25 30 dosto ko share kia h jinko blogging shuru krna ta sabhi ko bht help mili.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here