बिना नंबर के WhatsApp कैसे चलाये? (101% WORK)

41

अगर आप बिना अपने पर्सनल नंबर का इस्तेमाल किए whatsapp का इस्तेमाल करना चाहते हो तो इस पोस्ट में बिना नंबर के WhatsApp चलाने की पूरी जानकारी दी गई है। बहुत बार एसा होता है की हमे एक नये whatsapp अकाउंट की ज़रूरत पड़ती है, इस पोस्ट में बताये गये मेथड से आप आसानी से एक Fake या International नंबर का इस्तेमाल करके एक नया व्हाट्सएप अकाउंट बना सकते हो।

अगर आप एक फ़ोन में 2 व्हाट्सएप चलाना चाहते हो तो एक फ़ोन में दो WhatsApp कैसे चलाये? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।

बिना नंबर के WhatsApp कैसे चलाये?

#1: सबसे पहले अपने Android मोबाइल फ़ोन में NextPlus App को डाउनलोड करके install कर ले.

Download Nextplus App

#2: App को install करने के बाद उसको Open करे, और Get Started पर क्लिक करे.

#3: अब आपको Sign In With Google पर क्लिक करके गूगल के साथ साइन इन कर लेना है। तभी आप बिना फोन नंबर के व्हाट्सएप चला सकते हैं।sign in with google

#4: अब आपको वेरिफिकेशन के लिए Add Email Address पर क्लिक करना है।add email address

#5: अब जिस भी ईमेल एड्रेस के साथ आपने साइन इन किया होगा। उस ईमेल पर आपको 4 Digit का एक कोड आएगा। जोकि आपको यहां बॉक्स में डालकर वेरिफाई करना है।verify email

#6: अब आपको Select Your City में वो सिटी चुननी है जिसका फोन नंबर आपको चाहिए। उसके बाद आपको Select Your Area Code में कोई भी सिटी कोड चुनना है। उसके बाद Get Customer Number पर क्लिक करना है।customize your number

#7 अब आपको Your New Number करके एक पॉप अप नोटिफिकेशन आएगा। जिसमें आपको नंबर दिखेगा। your new number

अब इस ऐप में आपको आपका एक Fake और International नंबर मिल जाएगा। इस नंबर का इस्तेमाल करके आप अपना एक नया व्हाट्सएप अकाउंट बना सकते हो। व्हाट्सएप की तरफ़ से जो OTP आएगा, वो आपको इस ऐप में मिल जाएगा।

अगर आपको नहीं पता की व्हाट्सएप अकाउंट कैसे बनाते हैं तो आप WhatsApp पर ID कैसे बनाये? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।

अगर ऊपर बताये गये मेथड में आपको कोई प्रॉब्लम आता है तो आप अपने लैंडलाइन नंबर से भी whatsapp अकाउंट बना सकते हो।

Landline नंबर से WhatsApp कैसे चलाये?

1. अब इसके बाद अपने फोन में प्ले स्टोर से व्हाट्सएप ऐप को डाउनलोड करें।

2. अब इसके बाद Agree & Continue पर क्लिक करें।

3. अब अपना लैंडलाइन नंबर डालें और फिर Next पर क्लिक करें।

4. अब आप व्हाट्सएप वेरिफिकेशन के लिए “Call Me” सेलेक्ट करें। जिसके बाद आपको Landline नंबर पर कॉल आएगी।

5. अब आपको वेफिफिकेशन कोड एंटर करके व्हाट्सएप अकाउंट प्रयोग कर लेना है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न;

बिना नंबर के व्हाट्सएप चलाया जा सकता है?

जी हां, आप बिना नंबर के व्हाट्सएप चला सकते हैं इसके लिए आप Next Plus नाम की एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या एक ही नंबर पर दो व्हाट्सएप आईडी बनाई जा सकती है?

जी नहीं, आप एक नंबर से सिर्फ एक ही आईडी बना सकते हैं। हालांकि आप एक स्मार्टफोन पर मल्टीपल अकाउंट जरूर चला सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आप अपनी एक सिम पर एक ही व्हाट्सएप आईडी बना सकते हैं।

Previous articleकिसी का भी मोबाइल कंट्रोल कैसे करें? (उसको बिना पता चले)
Next articleइंस्टाग्राम पर कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें? (ऑडियो, वीडियो कोई भी कॉल)

41 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here